हमारे बॉलीवुड में अबतक ऐसी कई फिल्में बनी है जिसे या तो रिलीज होने से पहले ही बैन कर दिया गया या फिर उसे रिलीज के तुरंत बाद ही हटा दिया गया। हालांकि पिछले एक दशक से सेंसर बोर्ड ऑफ फ़िल्म सर्टिफिकेशन द्वारा की गई फिल्मों पर बैन में काफी कमी आई है। लेकिन पहले ऐसा नही था। 90 के दशक में और 21वीं सदी के शुरुवात में जिन भी फिल्मों में सेक्स, धर्म या वर्जित विषयों पर चर्चा की जाती थी उन्हें या तो थिएटर में रिलीज करनी की अनुमति नहीं मिलती थी या फिर रिलीज के बाद उन्हें थिएटर से जल्दी हटा दिया जाता था।
लेकिन अब ऑनलाइन स्ट्रीमिंग प्लेटफार्म के द्वारा इन बैन फिल्मों को आसानी से देखा जा सकता है। तो चलिए आज हम आपको सीबीएफसी द्वारा बैन की गई उन बेहतरीन फिल्मों की लिस्ट बताते हैं जिन्हें आप ओटीटी प्लेटफार्म पर आसानी से देख सकते हैं।
एंग्री इंडियन गॉडेस :-
इस लिस्ट में सबसे पहला नाम फ़िल्म ‘एंग्री इंडियन गॉडेस’ का है जिसके ट्रेलर के सामने आने के बाद बहुत लोगों ने आपत्ति जताई थी। इतना ही नही इस फ़िल्म में सेंसर बोर्ड की ओर से इतने कट लगाए गए थे कि खुद मेकर्स ने इसे रिलीज करने से इंकार कर दिया था। लेकिन आप इसे ओटीटी प्लेटफार्म नेटफ्लिक्स पर आसानी से देख सकते हैं।
अनफ्रीडम :-
दो लड़कियों के संबंध पर आधारित ये फ़िल्म साल 2015 में बड़े पर्दे पर रिलीज होने वाले थी। लेकिन अश्लील कंटेंट और कई आपत्तिजनक सीन्स के कारण इसे सेंसर बोर्ड ने बैन कर दिया था। हालांकि इस फ़िल्म को किसी ने यूट्यूब पर डाल दिया था जिसके वजह से आप इसे वहां देख सकते हैं।
फायर :-
भले ही हमारे देश में अब समलैंगिकता को अनुमति मिल गई हो मगर आज भी भारत के कई हिस्सों में लोग इस विचार से भी असहज हो जाते है और इसी पर आधारित थी ये फ़िल्म ‘फायर’ जिसे साल 1996 में बड़े पर्दे पर रिलीज किया जाने वाला था। मगर भारतीय प्रेस और दर्शकों द्वारा इस फिल्म का विरोध किए जाने के कारण इसे सेंसर बोर्ड की ओर से बैन कर दिया गया था। इस फ़िल्म में ना केवल समलैंगिकता को दिखाया था बल्कि धर्म जैसे सवेंदलशील मुद्दे पर भी बात की गई थी। हालांकि बाद में इस फिल्म को दुनिया भर में रिलीज़ किया गया और साथ ही इसने कई पुरष्कार भी जीते।
ब्लैक फ्राइडे :-
साल 1995 में हुए बम धमाके और उस पर हुई इन्वेस्टीगेशन पर आधारित फ़िल्म ‘ब्लैक फ्राइडे’ को दुनिया भर से अच्छे रिव्यु मिलने के बाद भी इसे भारत में रिलीज होने से बैन कर दिया गया था। मगर आप अनुराग कश्यप के निर्देशन में बनी इस फ़िल्म को ओटीटी प्लेटफार्म ‘डिजनी प्लस हॉटस्टार’ पर देख सकते हैं।
वाटर :-
इस लिस्ट में आखिरी नाम फ़िल्म वाटर का है जिसमे महात्मा गांधी के दौर और उस दौरान हुई बंटवारे को दिखाया गया था। इतना ही नही उस दौर में विधवाओं की जिंदगी कैसी होती थी और उन्हें किस-किस तरह के काम करने पड़ते थे ये भी इस फिल्म में दिखाया गया था। बाल विधवा से लेकर एक खूबसूरत विधवा तक को किस तरह से समाज में शोषित किया जाता है ये फ़िल्म उस पर आधारित है। बतादें कि फ़िल्म की शूटिंग के दौरान ही लोगों ने इसका जमकर विरोध किया था और फिर ये फ़िल्म भारत में कभी रिलीज नही हुई। हालांकि आप इसे यूट्यूब पर आसानी से देख सकते हैं।
- माधुरी दीक्षित के बेटे अरिन है बेहद हैंडसम, स्मार्टनेस में देते हैं बॉलीवुड एक्टर्स को कड़ी टक्कर - July 7, 2023
- ‘गोली चल जावेगी’ गाने पर सुनीता बेबी ने हिलाया ऐसे बदन, लोगों ने बरसाए लाखों के नोट - June 12, 2023
- सलमान खान के साथ फ़िल्म Tubelight में नजर आया ये छोटा बच्चा अब हो गया है बड़ा, तस्वीरें देख फैन्स बोले-मासूमियत ने दिल जीत लिया - May 26, 2023