संपत्ति के मामले मे अमिताभ बच्चन को टक्कर देते हैं छोटे भाई अजिताभ, दोनों भाइयों के बीच है ऐसा संबंध

देश के मशहूर कवियों में से एक दिवंगत लेजेंडरी कवि हरिवंश राय बच्चन (Harivansh Rai Bacchan) को आज कौन नही जानता। भले ही वह अब इस दुनिया में नही है, मगर लोग आज भी उन्हें उनकी कविताओं के जरिये याद करते हैं। महज 19 साल की उम्र में हरिवंश बच्चन ने श्यामा बच्चन (Shyama Bacchan) संग शादी कर अपना घर बसा लिया था। मगर शादी के 10 साल बाद श्यामा बच्चन की ट्यूबरकुलोसिस नामक बीमारी से मौत हो गई थी। जिसके बाद हरिवंश राय बच्चन ने तेजी बच्चन (Teji Bacchan) से दूसरी शादी कर अपनी जिंदगी की एक नई शुरुवात की थी। तेजी से शादी कर हरिवंश राय बच्चन को दो बेटे हुए जिनका नाम अमिताभ बच्चन (Amitabh Bacchan) और अजिताभ बच्चन (Ajitabh Bacchan) है।

Harivansh rai bacchan with his family

बड़े बिजनेसमैन के रूप में खुद को किया स्थापित :-

बॉलीवुड के शहेंशाह कहे जाने वाले अमिताभ बच्चन को तो उनके बेहतरीन अभिनय के लिए आज पूरी दुनिया जानती है। लेकिन अजिताभ बच्चन के बारे में बेहद कम लोग ही जानते होंगे। तो चलिए ऐसे में आज हम आपको बिग बी के भाई अजिताभ बच्चन के बारे में बताते हैं। ये तो हम सभी जानते हैं कि अमिताभ बच्चन की गिनती बॉलीवुड के महान अभिनेताओं की लिस्ट में की जाती है।

Amitabh bacchan and ajitabh bacchan

वह आज किसी पहचान के मोहताज नही हैं। उन्होंने अपनी कड़ी मेहनत से पूरी दुनिया में नाम कमाया है। हालांकि इस वजह से उनके छोटे भाई अजिताभ बच्चन को बिग बी की परछाई से हटकर अपनी एक अलग पहचान बनाने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा था। मगर फिर भी उन्होंने कोशिश की और एक बड़े बिजनेसमैन के रूप में खुद को स्थापित किया। ना सिर्फ देश बल्कि विदेश में भी वह अपना नाम बनाने में सफल रहे।

Amitabh bacchan with his family

साल 2007 में लंदन से परिवार समेत भारत आये थे अजिताभ :-

बात करें अजिताभ बच्चन के पर्सनल लाइफ की तो आपको बतादें कि उन्होंने रमोला (Ramola) से शादी की है जो कि पेशे से एक सोशलाइट और बिजनेसवुमन हैं। उन्हें साल 2014 में एशियन ऑफ द ईयर का अवॉर्ड दिया गया था और लंदन में उन्हें पार्टियों की शान कहा जाता था। हालांकि साल 2007 में अजिताभ अपनी बीवी व 4 बच्चे यानी कि भीम, नैना, नीलिमा और नैना के साथ भारत शिफ्ट हो गए थे।

बतादें कि अजिताभ के एकलौते बेटे भीम (Bheem Bacchan) पेशे से एक इन्वेस्टमेंट बैंकर है, बेटी नैना (Naina) ने साल 2015 में एक्टर कुणाल कपूर (Kunal Kapoor) से शादी की है और बेटी नम्रता (Namrata) एक आर्टिस्ट हैं। वह दिल्ली और मुंबई में अपने पेंटिंग्स की कई एग्जीबीशन भी लगा चुकी हैं।

Ajitabh bacchan with his family

बेहद गहरा है दोनों भाइयों का रिश्ता :-

मालूम हो कि अमिताभ बच्चन के भाई और उनके परिवार लाइमलाइट से बेहद दूर रहना पसंद करते हैं और वो इवेंट्स में भी बेहद कम नजर आते हैं। आपको बतादें कि अमिताभ बच्चन और अजिताभ बच्चन एक साथ कैमरे के सामने काफी मुश्किल से नजर आते हैं। दोनों ही अपने काम में काफी व्यस्त रहते हैं। हालांकि इसके बावजूद भी दोनों भाइयों के रिश्ता बहुत मजबूत है और दोनों हमेशा एक दूसरे के मुश्किल समय में साथ खड़े नजर आते हैं।

Amitabh bacchan and ajitabh bacchan

वैसे सिर्फ पहचान ही नही कमाई के मामले में भी अजिताभ अपने बड़े भाई अमिताभ बच्चन को कड़ी टक्कर देते हैं। उनके पास करोड़ों की सम्पत्ति के साथ लंदन में कई आलीशान बंगले है। कहा जाता है कि एक्टिंग की दुनिया में कदम रखने से पहले अमिताभ बच्चन बहुत शर्मीले हुआ करते थे। ऐसे में उनके छोटे भाई अजिताभ ही उन्हें लोगों से रूबरू करवाया करते थे।