भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) इन दिनों काफी सुर्खियों में बने हुए हैं। सबसे पहले आईपीएल में आरसीबी की कप्तानी छोड़ने के बाद कोहली ने टी-20 अंतर्राष्ट्रीय कप्तान के पद से इस्तीफ़ा दिया और फिर इसके बाद बीसीसीआई ने कोहली से वनडे की कप्तानी छीन ली। वही अब पिछले शनिवार को विराट ने टेस्ट क्रिकेट की कप्तानी भी छोड़ दी है जिसके बाद ये कहना गलत नही होगा कि कुल मिलाकर अब विराट कप्तान (Virat Kohli resign from Indian Cricket Team) नहीं रहे।
क्रिकेट की दुनिया में कोहली की कप्तानी का अंत हो गया है जिसकी जानकारी खुद विराट कोहली ने अपने सोशल मीडिया एकाउंट के जरिये लोगों को दी है। कोहली ने अपने ट्विटर और इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट लिखकर टेस्ट क्रिकेट की कप्तानी छोड़ने का ऐलान किया है जिसके बाद लोग उनके इस फैसले से बेहद हैरान हैं।
नई दिल्ली से ताल्लुक रखते हैं विराट कोहली :-
वैसे आज हम आपको विराट कोहली के प्रॉफेशनल लाइफ के बारे में नही बल्कि उनकी पर्सनल लाइफ के बारे में बताने जा रहे हैं। जी हां, आज हम आपको इस आर्टिकल के जरिये विराट के पूरे परिवार के बारे में बताने जा रहे हैं जिसके बारे में बेहद कम लोग ही जानते होंगे। तकरीबन 13 साल से क्रिकेट की दुनिया में सक्रिय रहें विराट कोहली का जन्म साल 1988 में 5 नवंबर को नई दिल्ली में हुआ था। बचपन में विराट को सभी चीकू कहकर बुलाते थे। ये नाम उन्हें उनके कोच ने उनकी हेयर स्टाइल को देखने के बाद दिया था।
पिता के निधन के बाद माँ ने की थी परवरिश :-
मूल रूप से दिल्ली से ताल्लुक रखने वाले विराट बचपन से ही एक क्रिकेटर बनना चाहते थें। उनके पिता का भी यही सपना था। लेकिन जब विराट ने भारतीय टीम की ओर से क्रिकेट की दुनिया में कदम रखा तब उनके पिता इस दुनिया में नहीं थे। 54 साल की उम्र में विराट के पिता प्रेम कोहली का साल 2006 में ब्रेन स्ट्रोक के कारण निधन हो गया था। आपको बतादें कि जिस वक्त प्रेम कोहली का निधन हुआ था उस वक़्त विराट महज 18 साल के थे।
मालूम हो कि विराट कोहली अपनी माँ सरोज कोहली के बेहद करीब हैं। पिता के निधन के बाद सरोज कोहली ने ही अपने तीन बच्चों की परवरिश की थी और यही वजह है कि विराट उन्हें अपने जीवन में सबसे बड़ा मोटिवेटर मानते हैं। आपकी जानकारी के लिए बतादें कि विराट की एक बहन और एक भाई है। बहन का नाम भावना और भाई का नाम विकाश कोहली है।विराट कोहली अपने भाई- बहन मे सबसे छोटे है।