जाह्नवी कपूर की रिवीलिंग मोनोकनी देख छूटे पसीने, कीमत जान पकड़ उड़ जायेंगे आपके होश!

जाहन्वी कपूर (Janhvi Kapoor) ने अब तक के अपने बॉलीवुड करियर में कई सुपरहिट फिल्मों (Janhvi Kapoor Movies) में काम किया। उनके अभिनय के साथ-साथ उनकी हर अदा पर उनके फैंस फिदा रहते हैं। हाल फिलहाल जाहन्वी कपूर अपनी रिवीलिंग ड्रेस (Janhvi Kapoor Revealing Dress) के चलते सोशल मीडिया पर काफी सुर्खियां बटोर रही हैं। दरअसल जाहन्वी ने हाल ही में एक ऐसी मोनोकनी ड्रेस पहनी, जिसे देख सबका सर चकरा गया है। इतना ही नहीं अगर हम आपको उस मोनोकिनी (Janhvi Kapoor Monokini) के दाम बताएंगे तो आपके होश उड़ जाएंगे।

एक्टरेस की मोनोकनी देख फिदा हुए फैन

जाहन्वी कपूर ने हाल ही में अपने ऑफिशल इंस्टाग्राम अकाउंट (Janhvi Kapoor Instagram) पर अपनी गुलाबी रंग की मोनोकिनी पहने पुल किनारे की मस्ती भरी कई तस्वीरें शेयर की। इस दौरान एक्ट्रेस ने लाइट मेकअप के साथ गोल्डन कलर के राउंड शेप में ईयररिंग भी कैरी किए हैं, जिसमें वह बेहद खूबसूरत और ग्लैमरस लग रही है।

दाम ने उड़ाएं सबके होश

सोशल मीडिया पर जाहन्वी ने जैसे ही इन तस्वीरों को शेयर किया तो कड़कड़ाती ठंड में इंटरनेट का पारा बढ़ गया। इस दौरान एक्ट्रेस की छोटी सी इस ड्रेस की कीमत (Janhvi Kapoor Monokini Price) ने हर किसी के होश उड़ा दिए। दरअसल इस मोनोकिनी ड्रेस की कीमत ₹19,000 है।

इस मोनोकिनी की कीमत ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट के मुताबिक $265 है, जो भारतीय करेंसी के मुताबिक 19,721 रुपए की मिलेगी।

जहान्वी कपूर की इस रिवीलिंग मोनोकिनी ड्रेस की तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है। इस दौरान फैंस जहां अलग-अलग अंदाज में प्रतिक्रिया दे रहे हैं, तो वही कुछ सोशल मीडिया यूजर्स ने उन्हें इसके लिए ट्रोल भी किया है।