जब Sara Ali Khan को एक्ट्रेस बनने की बात पर माँ ने कहा ‘बहन अब टुनटुन का जमाना चला गया है.’

बेहद कम समय में बॉलीवुड में अपनी एक खास जगह बनाने वाली एक्ट्रेस सारा अली खान (Sara Ali Khan) आज किसी पहचान की मोहताज नही हैं। उन्होंने अपने अभिनय व खूबसूरती से लाखों लोगों का दिल जीता है। साल 2018 में आई फ़िल्म ‘केदारनाथ’ से अपने एक्टिंग करियर की शुरुवात करने वाली सारा अली खान एक बेहतर एक्ट्रेस होने के साथ-साथ एक बेहद अच्छी स्टूडेंट भी रह चुकी हैं। उन्होंने अपनी पढ़ाई प्रतिष्ठित कोलंबिया यूनिवर्सिटी से पूरी की है ऐसे में कई बार उनके फिल्मों में आने के फैसले पर लोगों द्वारा सवाल खड़े किए जाते हैं।

Sara ali khan and amrita singh

अमृता सिंह ने दिखाया था सारा को आइना :-

मगर नवाब खान की बेटी सारा अली खान को हमेशा से ही हीरोइन बनने का शौक था और सबसे पहले उन्होंने ये बात अपनी माँ अमृता सिंह (Amrita Singh) को बताई थी। अपने एक इंटरव्यू में इस बात का खुलासा करते हुए सारा ने बताया कि जब उन्होंने अपनी माँ को कहा कि वह एक्टिंग करना चाहती हैं, फिल्मों में जाना चाहती हैं तो उनकी माँ ने उनके हां में हां नही मिलाया बल्कि उन्हें सच्चाई से रूबरू करवाया था। अमृता सिंह ने सारा को कहा था कि बहन अब टुनटुन का जमाना चला गया। अब आप ये सोच रहे होंगे कि अमृता ने सारा को ये क्यों कहा तो आपको बतादें कि उस दौरान सारा बेहद हेल्दी हुआ करती थी।

Sara ali khan and amrita singh

माँ ने दी थी महत्वपूर्ण सलाह :-

अपने इंटरव्यू में सारा अली खान ने कहा, ‘उस वक्त मैं काफी हेल्दी थी, ऐसे में मुझसे मां ने कहा था बहन टुनटुन का जमाना चला गया। इसलिए अगर तुम्हें एक्टर बनना है और एक्टिंग करनी है, तो तुम जानती हो कि क्या करना पड़ेगा।’ सारा ने आगे कहा कि उनकी माँ उनके मोटापे का मजाक नही उड़ा रही थीं बल्कि वो चाहती थीं कि सारा अपने हेल्थ पर ध्यान दें और फिट हो जाये। इतना ही नही सारा ने अपनी माँ की ओर से मिली सलाह के बारे में भी अपने इंटरव्यू में बात की। उन्होंने बताया, ‘लव आज कल 2’ के असफल होने के बाद मेरी मां ने मुझे सलाह दी थी और कहा था की अगर आपके काम को लोग पसंद नहीं कर रहे हैं तो आप सही तरीके से काम नहीं कर रहे हैं।’

Sara ali khan and amrita singh

लोगों को पसंद आई सारा की एक्टिंग :-

आपको बतादें कि सारा अली खान ने अपनी माँ की सभी बातों को बेहद सीरियसली सुना और खुद पर काम किया। जिसके परिणाम स्वरूप उनकी हालिया रिलीज हुई फ़िल्म ‘अतरंगी रे’ में लोग जमकर उनकी एक्टिंग की तारीफ कर रहे है। मालूम हो कि पिछले दिनों ओटीटी प्लेटफार्म ‘डिजनी प्लस हॉटस्टार’ पर रिलीज हुई आनंद एल रॉय की इस फिल्म में सारा अली खान के अलावा धनुष और अक्षय कुमार मुख्य भूमिका में थे। वही बात करें एक्ट्रेस के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स की तो सारा जल्द ही विक्की कौशल के साथ अपनी अगली फिल्म में नजर आएंगी जिसकी शूटिंग इन दिनों इंदौर में चल रही है।