बॉलीवुड का ये ख़ूंख़ार विलन अचानक कहाँ हो गया गायब, कभी ‘बिल्ला’ नाम से बुलाते थे लोग

एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में यह बात हमेशा दोहराई जाती है कि फिल्म के हीरो की तरह ही फिल्म के विलन का दमदार होना भी जरूरी है। फिल्म का विलेन जितना ज्यादा जबरदस्त होगा, फिल्म उतनी ही मजेदार और दमदार होगी। फिल्म के हीरो के साथ-साथ फिल्म के विलेन का किरदार भी लोगों के लिए बहुत मायने रखता है। ऐसे में 90 के दशक में एक खूंखार विलन (Manik Irani As Villain) ज्यादातर फिल्मों में नजर आता था। उनका नाम था मणिक ईरानी (Manik Irani)… मणिक ईरानी को बॉलीवुड इंडस्ट्री में बिल्ला के नाम से बुलाया जाता था।

मणिक ईरानी का बॉलीवुड सफर

80 के दशक में बॉलीवुड में मणिक ईरानी (Manik Irani Movie) की एंट्री हुई। ज्यादातर फिल्मों में वह बिल्ला का किरदार निभाते ही नजर आए। उनकी पर्सनालिटी ऐसी थी कि जो एक बार उन्हें देख ले, वह भूल नहीं सकता। लंबा चौड़ा कद-काठी… हीरो के सामने उनका भारी भरकम शरीर हर किसी को चौका देता था। उनका शरीर ऐसा जान पड़ता था कि जैसे उनके बाजू फिल्म के हीरो को पत्थर की तरह तोड़ कर रख देंगे। उनकी पर्सनैलिटी विलेन के किरदार पर काफी फिट बैठती थी, लेकिन इसके बावजूद भी स्क्रिप्ट के तहत विलन का हारना तय होता था, जो कि बिल्ला के किरदार ने खड़े मणिक पर हारने का ठप्पा हर किसी को थोड़ा अजीब लगता था।

विलन के किरदार से मिली प्रसिद्धी

मणिक ईरानी ने अपने करियर की शुरुआत 1974 में की थी। इस दौरान वे फिल्म पाप और पुण्य में बदमाश के किरदार में पहली बार नजर आए थे। इस फिल्म में उनकी पर्सनालिटी को लेकर काफी सराहना मिली। इसके बाद वह लगातार कई फिल्मों में विलेन के किरदार में नजर आए। साल 1976 में फिल्म कालीचरण में उन्होंने गूंगे बदमाश का किरदार निभाया। उनका यह किरदार लोगों के जहन में चढ़ गया।

इसके बाद मणिक ईरानी अमिताभ बच्चन के साथ फिल्म त्रिशूल में नजर आए। इस फिल्म में उन्होंने अमिताभ की जमकर धुनाई भी की। फिल्मों में बतौर विलन उनके स्टारडम को लेकर यह कहना गलत नहीं होगा कि उनकी पॉपुलरिटी अमिताभ बच्चन के बराबर की थी। यही वजह थी कि लोग अमिताभ के अपोजिट विलेन के तौर पर उन्हें देखना ही पसंद करते थे।

मणिक ईरानी ने फिल्म मिस्टर नटवरलाल, शान, नास्तिक जैसी कई फिल्मों में अमिताभ के ऑपोजिट काम किया। यह बात बेहद कम लोग जानते हैं कि 1978 में आई फिल्म डॉन में अमिताभ के साथ उनके बॉडी डबल का काम मणिक ईरानी ने ही किया था। हालांकि उन्हें इसका क्रेडिट नहीं दिया गया। अमिताभ के अलावा मणिक ईरानी जैकी श्रॉफ की फिल्म हीरो में बिल्ला नाम के खूंखार किरदार में नजर आए। इस फिल्म के डायरेक्टर सुभाष भाई थे और फिल्म के डायलॉग से उनका नाम फेमस हो गया।

एक दिन अचानक गायब हो गए मणिक

इतने लंबे और अच्छे कैरियर के बाद भी एक दिन अचानक मणिक ईरानी कहीं गायब हो गए और किसी को उनके बारे में कुछ नहीं पता चला। हालांकि उस दौरान सुर्खिया रही कि मणिक ईरानी को शराब की लत थी और उनका करियर जैसे-जैसे बुलंदी छू रहा था वैसे-वैसे उनकी शराब की लत भी लगातार बढ़ रही थी। ऐसे में वह हद से ज्यादा शराब पीने लगे और इसके बाद शराब ने ही उनकी एक दिन जान ले ली। हालांकि उनकी मौत को लेकर आज तक कोई वजह सामने नहीं आई है, क्योंकि लोगों का कहना है कि उन्होंने सुसाइड किया था।