कभी बैकग्राउंड डांसर रहे शाहिद कपूर ने बना ली है करोड़ों की प्रोपर्टी, नेट वर्थ जान उड़ जाएगें होश

बॉलीवुड अभिनेता शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) किसी पहचान के मोहताज नहीं है। उनकी ज्यादातर फिल्में सुपरहिट (Shahid Kapoor Superhit Films) साबित हुई है। वही जल्द ही उनकी फिल्म जर्सी भी रिलीज होने वाली है। शाहिद कपूर ने साल 2003 में फिल्म इश्क-विश्क से बॉलीवुड की दुनिया में डेब्यू (Shahid Kapoor Debut Movie) किया था। अपनी डेब्यू फिल्म के साथ ही शाहिद कपूर हर किसी को पसंद आ गए थे। इसके बाद उन्होंने अपने करियर में कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। यह बात बेहद कम लोग जानते हैं कि शाहिद कपूर ने 1999 में सुभाष घई (Subash Ghai) की फिल्म ताल में बैकग्राउंड डांसर के तौर पर काम किया था। आज हम आपको शाहिद कपूर के स्टाइल और उनकी नेट वर्थ (Shahid Kapoor Net Worth) के बारे में डिटेल में बताते हैं।

बेस्ट कपल है शाहीद-मीरा

शाहिद कपूर ने साल 2015 में मीरा राजपूत (Shahid Kapoor And Mira Rajput) से शादी की थी। शाहिद कपूर और मीरा राजपूत की जोड़ी (Shahid Kapoor And Mira Rajput Love Story) को बॉलीवुड इंडस्ट्री की बेस्ट कपल जोड़ी भी कहा जाता है। दोनों एक साथ मेड फॉर ईच अदर के टाइटल को कंप्लीट करते हैं। शाहिद कपूर और मीरा राजपूत (Shahid Kapoor And Mira Rajput Kids) के दो बच्चे भी हैं, उनका नाम मीशा और जैन है।

शहिद से 13 साल छोटी है मीरा

मीरा राजपूत दिल्ली से ताल्लुक रखती है और शाहिद कपूर और मीरा राजपूत की उम्र (Shahid KapoorAnd Mira Rajput Age Gap) में 13 साल का अंतर है। शाहिद कपूर ने जिस वक्त मीरा राजपूत से शादी की उस वक्त वह महज 21 साल की थी। शाहिद कपूर ने जब शादी की तो उनकी शादी काफी चर्चाओं में रही। मीरा राजपूत की खूबसूरती से लेकर उनकी उम्र को लेकर उस दौरान काफी हंगामा मचा था।

बात शाहिद कपूर की नेट वर्थ और उनकी संपत्ति की करें तो बता दे शाहिद कपूर के पास लगभग 300 करोड़ की संपत्ति है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक उनकी कमाई का बड़ा हिस्सा अभिनय, ब्रांड एंडोर्समेंट और कुछ निजी निवेश है। शाहिद कपूर के पास निजी संपत्ति के साथ-साथ कई लग्जरी गाड़ियां भी है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक शाहिद कपूर के पास जुहू में समुद्र के सामने एक डुप्लेक्स अपार्टमेंट है। इस अपार्टमेंट की कीमत 35 करोड़ रूपये है। ये अपार्टमेंट शाहिद कपूर ने साल 2014 में खरीदा था। इसमें एक बेहद खूबसूरत निजी स्विमिंग पूल भी है।

इसके अलावा शाहिद कपूर और मीरा राजपूत ने वर्ली में एक शानदार डुप्लेक्स खरीदा है। इस डुप्लेक्स की कीमत 56.6 करोड रुपए है। बात शाहिद कपूर की कारों और उनकी वाइफ की करें तो बता दे शाहिद को कारों और बाइक्स का काफी शौक है।

शाहिद के पास करोड़ों की बाइक और करें है। बाइक में उनके पास मौजूदा समय में यामाहा एमटी01 है, इसकी कीमत 1 करोड़ रूपये है। इसके अलावा शाहिद के पास हार्ले डेविडसन फैट ब्वॉय भी है, जिसकी कीमत 1.5 करोड़ रुपए है। इसके अलावा शाहिद के पास मर्सिडीज बेंज, जीएल क्लास, पोर्च कैनी जीटीएस, मर्सडीज बेंज ए400 और जगुआर जैसी कई लग्जरी कारें भी हैंस जिनकी कीमत करोड़ों में हैं।