साउथ सुपरस्टार रामचरण तेजा के फीस के सामने है बॉलीवुड फेल, बना रखी है करोड़ों की प्रोपर्टी

साउथ इंडस्ट्री के सुपरस्टार रामचरण तेजा (Ramcharan Teja) आज किसी पहचान के मोहताज नही हैं। वह फैंस के बीच अपने शानदार अभिनय के लिए जाने जाते हैं और यही वजह है कि दर्शक उनके फ़िल्म का बेहद बेसब्री से इंतजार करते हैं। ना सिर्फ देश बल्कि विदेश में भी रामचरण की करोड़ों फैन फॉलोइंग है। हालांकि फेम और पॉपुलैरिटी के अलावा दक्षिण भारतीय फिल्मों के सुपरस्टार चिंरजीवी (Chiranjivi) के बेटे राम चरण ने अपने करियर के दौरान करोड़ों(Ramcharan Teja net worth) रुपयों की कमाई भी की है। जिसके परिणाम स्वरूप आज वह टॉलीवुड के सबसे अमीर एक्टर्स में से एक हैं।

Ramcharan

खुद में दम पर बनाई अपनी पहचान :-

साल 2007 में आई फ़िल्म ‘चिरुथा’ से अपने एक्टिंग करियर की शुरुवात करने वाले रामचरण की गिनती साउथ इंडस्ट्री के उन सुपरस्टार्स की लिस्ट में की जाती है, जिन्होंने टॉलीवुड के साथ-साथ बॉलीवुड में भी अपने एक्टिंग का जलवा बिखेरा है। साउथ सुपरस्टार चिरंजीवी के बेटे होने के बावजूद भी रामचरण ने अपने खुद के दम पर अपनी एक अलग पहचान बनाई है और आलम ये है कि आज वह साउथ के सबसे अमीर अभिनेताओं की लिस्ट में शुमार हैं। वही बात करें अगर उनके संपत्ति की तो आपको बता दें कि राम चरण के पास आलीशान(Ramcharan Teja house) बंगला है जहां वह अपने परिवार के साथ रहते हैं।

Ramcharan

करोड़ों के बंगले में रहते हैं रामचरण :-

जी हां, बता दें कि राम चरण हैदराबाद के जुबली हिल्स की प्राइम लोकेशन में 38 करोड़ के एक बंगले में रहते हैं जिसमे वर्ल्ड क्लास एमेनिटीज मौजूद है और घर की दीवारों को महंगी पेंटिंग्स से सजाया गया है। खबरों की माने तो रामचरण का ये आलीशान घर साउथ सेलिब्रिटी के सबसे महंगे घरों में से एक है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि एक्टर के बंगले के बेसमेंट में एक मंदिर है जिसकी डिजाइन को पुराने जमाने के मंदिरों की तरह रखा गया है। इसके अलावा इस बंगले में हर तरह की सुख-सुविधाएं मौजूद हैं जिसमे स्विमिंग पूल से लेकर टेनिस कोर्ट और जिम तक शामिल है।

Ramcharan house

1300 करोड़ के मालिक हैं रामचरण :-

बात करें रामचरण के नेट वर्थ की तो उनकी कुल संपत्ति लगभग 1300 करोड़ के आसपास (Ramcharan net worth) है और हैदराबाद के अलावा एक्टर के पास मुंबई में भी एक आलीशान घर है जिसे उन्होंने साल 2012 में खरीदा था। हालांकि इसमें सबसे खास बात ये है कि रामचरण का ये घर बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान के घर के पास है। ऐसे में ये कहना गलत नही होगा कि राम सलमान के पड़ोसी है। आलीशान बंगलों के अलावा रामचरण के पास अपना खुद का एक प्रोडक्शन हाउस भी है जिझक नाम कोन्निडेला है (Ramcharan total property) ।

Ramcharan house

महंगी गाड़ियों के शौकीन हैं रामचरण :-

इसके अलावा आपको बता दें कि रामचरण अपनी एक फिल्म के लिए करीब 20 करोड़ रुपए चार्ज करते हैं। लेकिन उन्होंने अपनी आने वाली फिल्म ‘आरआरआर’ के लिए 45 करोड़ रुपए से भी अधिक फीस ली है। फिल्मों के अलावा रामचरण पर्सनल इन्वेस्टमेंट और ब्रांड एंडोर्समेंट से भी करोड़ों की कमाई करते हैं। मालूम हो कि बाकी सितारों की तरह रामचरण को भी महंगी गाड़ियों का बेहद शौक है और यही कारण है कि उनके पास एक से बढ़कर एक महंगी (Ramcharan cars collection) गाड़ियां हैं जिनमे 5.8 करोड़ रुपये की एस्टन मार्टिन, बीएमडब्ल्यू 7 सीरीज, मर्सिडीज बेंज एस क्लास और रेंज रोवर वोग कार जैसे नाम शामिल है।