Kareena Kapoor Khan की व्हाट्सएप चैट हुई लीक, देखें रात में करती हैं ऐसी-ऐसी बातें

बॉलीवुड अभिनेत्री करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) बीते साल अपने दूसरे बेटे जेह (Kareena Kapoor Son) को जन्म दिया था। करीना कपूर को बॉलीवुड के हॉट मम्मी कहा जाता है। बॉलीवुड बेबो गर्ल करीना हर दिन किसी न किसी वजह से सुर्खियों में छाई रहती है। अबकी बार करीना कपूर की एक व्हाट्सएप चैट सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। करीना कपूर और एक्ट्रेस सोनम कपूर की बहन रिया कपूर ( Kareena Kapoor And Riya Kapoor Chat) दोनों इस वायरल चैट में बातचीत करते नजर आ रहे हैं। क्या है इसकी सच्चाई आइए हम आपको बताते हैं।

वायरल हुई करीना-रिया की चैट

वायरल व्हाट्सएप चैट की तस्वीर में करीना कपूर और रिया कपूर एक चीज को लेकर चैट कर रहे हैं और यह चैट सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है। अब ऐसे में आप इस चैट को लेकर कुछ सोचे, तो हम बता दें कि करीना कपूर और रिया वनीला आइसक्रीम और हॉट चॉकलेट को लेकर वायरल चैट में बात कर रहे हैं। इतना ही नहीं करीना ने अपने और रिया के बीच हुए इस मजेदार चैट का स्क्रीनशॉट खुद अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में शेयर किया है।

करीना-रिया की चैट का हॉट मुद्दा

इस दौरान करीना कपूर ने इस व्हाट्सएप चैट का स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए लिखा- मुझे यह बातचीत बेहद पसंद है। चैट की शुरुआत कुछ इस तरह से होती है, रिया करीना से पूछती है कि- मैं आपको हॉट चॉकलेट क्रीम भेजूं, इस पर करीना जवाब देती है- नहीं, मुझे नहीं पसंद। करीना के मना करने के बाद रिया ऑप्शन देते हुए कहती है- तो क्या हॉट फज सॉस और वनीला आइसक्रीम चलेगी। करीना को यह मिक्स  मैच पसंद आता है और वह मान जाती है। इसके बाद वह कहती हैं हां यह अच्छा रहेगा।

करीना कपूर और रिया कपूर की ये चैट सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है और फैंस अपने-अपने अंदाज में इस पर प्रतिक्रिया दे रहे हैं। बता दे करीना कपूर और सोनम कपूर की फैमिली का काफी क्लोज है और दोनों परिवारों के बीच फैमली जैसे रिलेशन है।