तारक मेहता का उल्टा चश्मा एक मशहूर फैमिली ड्रामा है। इस शो में जपरिवारिक और सामाजिक मूल्यों को दिखाया जाता है और उन्हें विशेष महत्त्व दिया जाता है। शो के लीड एक्टर जेठालाल भी बापूजी का सम्मान करते हैं। बापूजी का किरदार निभा रहे अमित भट्ट पिछले 13 सालों से गोकुधाम सोसाइटी को संस्कारों की शिक्षा दे रहे हैं। लेकिन इन दिनों एक तस्वीर सनसनी मचा रही है। अब एक ऐसी तस्वीरें सामने आईं हैं कि लोग उस तस्वीर पर भरोसा नहीं कर पा रहा है।
अमित भट्ट, जोकि तारक मेहता में 70 साल के बुजुर्ग बापूजी का रोल कर रहे हैं, वे वास्तव में बुजुर्ग नहीं हैं, बल्कि काफी यंग एंड हैंडसम हैं। इन दिनों सोशल मीडिया पर उनकी कुछ ऐसी तस्वीरें सामने आ रही है, जिसे देख फैंस सोच में पड़ गए हैं, वे तस्वीरों में किसी महिला के साथ काफी रोमांटिक अंदाज में देखें जा सकते हैं।
यदि आप भी अमित भट्ट की वास्तविक जीवन के बारे में नहीं जानते हैं तो ये फोटोज आपको काफी चौकायेंगे। आप यह भी सोचने लगेंगे कि शो में तो कभी आपने जेठालाल की मां को नहीं देखा फिर तस्वीर में दिख रही यह महिला कौन है? तस्वीर में नज़र आ रही महिला कोई और नहीं बल्कि अमिता भट्ट की पत्नी कृति भट्ट हैं। कृति वैसे तो लाइम लाइट में रहना पसंद नहीं करती हैं, लेकिन वे सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहती हैं। अपनी फैमिली के साथ वे अक्सर ही अपनी सोशल मीडिया पर साझा करती रहती है।
View this post on Instagram
अमित भट्ट के पोस्ट पर ये बोल रहे लोग
नए साल के मौके अमित भट्ट ने जो पोस्ट साझा की है, अब लोग उस पर ढेर सारे कमेंट कर रहे हैं, और सवाल पूछ रहे हैं। कोई पूछ रहा है कि क्या ये जेठया की मां है तो कुछ यूजर का कहना है कि शो में बापूजी के साथ फीमेल कैरेक्टर लाए जाने की तैयारी की जा रही है। गौरतलब है कि अमित भट्ट लगातार 13 सालों से शो कर रहे हैं। अमित भट्ट और जेठालाल का किरदार निभानेवाले वाले दिलीप जोशी काफी पहले से दूसरे को जानते हैं। शो में वैसे तो अमित दिलीप के पिता का किरदार निभा रहे हैं लेकिन वास्तव में वे अपने ऑनस्क्रीन बेटे से उम्र में 5 साल छोटे हैं।
- बांग्लादेश संकट से बिहार होगा मालामाल ! कपड़ा उद्योग का हब बन जाएगा बिहार; जाने कैसे - August 23, 2024
- Bihar Land Survey : आज से बिहार में जमीन सर्वे शुरू, इन दस्तावेजों को रखें तैयार; ये कागजात हैं जरूरी - August 20, 2024
- Ola Electric Motorcycle: Splendor से भी कम कीमत मे भारत में लॉन्च हुई ओला इलेक्ट्रिक बाइक, 579 किलोमीटर तक रेंज - August 16, 2024