तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Tarak mehta ka ooltah chashmah) के जेठालाल फेम एक्टर दिलीप जोशी (Dilip Joshi) के शो को छोड़ने की खबरें लगातार सुर्खियों में छाई में छाई हुई है। दिलीप जोशी जेठालाल के किरदार के चलते बीते 13 सालों (13 Year Of Tarak mehta ka ooltah chashmah) से लोगों के बीच काफी पॉपुलर है। जेठालाल यानी दिलीप जोशी (Jethalal Aka Dilip Joshi) किसी पहचान के मोहताज नहीं है। हर कोई उन्हें जेठालाल चंपकलाल गड़ा के किरदार के चलते जानता और पहचानता ही नहीं बल्कि उनके अभिनय का मुरीद भी है।
शो छोड़ने पर क्या बोलें ‘जेठालाल’
तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो को 13 साल हो चुके हैं, लेकिन आज भी इसकी पॉपुलरिटी हर घर में बरकरार है। तारक मेहता के बाल कलाकार अब बड़े हो चुके हैं और एक एक कर शो छोड़ रहे है। ऐसे में उनके शो को छोड़ने की खबरें के बीच अब दिलीप जोशी के शो को छोड़ने (Dilip Joshi Quit TMKOC) की खबरें भी सामने आ रही है। पिछले कई दिनों से मनोरंजन जगत में यह मुद्दा चर्चा का विषय बना हुआ है। वहीं अब इस खबर पर खुद दिलीप जोशी ने रिएक्शन (Dilip Joshi Breaks Silence On Quit Show) दिया है।
दरअसल दिलीप जोशी ने एक इंटरव्यू (Dilip Joshi Interview) के दौरान कहा मुझे लगता है कि- जब यह शो अच्छा चल रहा है, तो बेवजह इसे किसी और चीज के लिए क्यों छोड़ दिया जाए। उन्होंने कहा कि- इस शो के कारण उन्हें लोगों से बहुत प्यार मिला और वह इस प्यार को बर्बाद नहीं कर सकते। उन्होंने कहा- लोग हमें इतना प्यार करते हैं और मैं इसे बिना किसी कारण के बर्बाद क्यों करना चाहूंगा।
ये ‘शो’ बना मेरी पहचान
दिलीप जोशी ने बताया कि- वह इस शो से पहले बेरोजगार थे। तारक मेहता का उल्टा चश्मा साइन करने से एक साल पहले तक मुझे ना ही कोई नौकरी मिली थी और ना ही कोई काम। इतना ही नहीं जिस सीरियल पर मैं काम कर रहा था वह भी ऑफ एयर हो गया था। इसलिए मेरे पास कोई काम नहीं था। यह एक कठिन समय था और मुझे समझ नहीं आ रहा था कि मुझे क्या करना चाहिए या क्या मुझे अपना कैरियर फील्ड बदलने के बारे में सोचना चाहिए, लेकिन भगवान की कृपा से उस वक्त मुझे तारक मेहता का उल्टा चश्मा का ऑफर मिला और यह इतना हिट हो गया, कि इसस के बाद मैंने खुद कभी कैरियर में पीछे मुड़कर नहीं देखा।
बैकस्टेज से की थी शुरूआत
दिलीप जोशी ने बैकस्टेज कलाकार के तौर पर अपने करियर की शुरुआत की थी। मंच पर एक बैकस्टेज कलाकार के रूप में शुरुआत हुई और कोई भी उस दौरान ज्यादा रोल नहीं देता था। हर किरदार के लिए ₹50 मिलते थे, लेकिन थिएटर का जुनून था ऐसे में लंबा स्ट्रगल करना पड़ा। तारक मेहता का उल्टा चश्मा ने उन्हें हर घर में पहचान दिलाई।
- Priyanka Pandit MMS: भोजपुरी एक्ट्रेस प्रियंका पंडित का भी MMS हो चुका है लीक! प्राइवेट वीडियो पर मचा था खूब हंगामा; Video - August 17, 2022
- Raju Srivastava: कभी मुंबई में ऑटो चलाते थे कॉमेडी किंग बने ‘गजोधर भैय्या’, जाने कैसी है राजू श्रीवास्तव की फैमली - August 13, 2022
- Good News: ट्रेन में खो गया है सामान तो इधर-उधर नहीं फटाक सा यहाँ करे चेक, मिल जाएगा ! - July 28, 2022