सिर्फ खूबसूरत चेहरे से नहीं बल्कि इस वजह से मिला मिस यूनिवर्स का खिताब, Harnaaz Sandhu ने खोला बड़ा राज

मिस यूनिवर्स 2021 (Miss Universe 2021) का खिताब जीतने वाली हरनाज संधू (Harnaaz Sandhu) क्राउन लेकर देश वापस लौट चुकी है। बता दे 21 साल बाद भारत ने मिस यूनिवर्स का खिताब जीता है। इससे पहले सुष्मिता सेन (Sushima Sen) और लारा दत्ता (Lara Dutta) ने भारत को इस खूबसूरत अवार्ड का खिताब दिलाया था। मिस यूनिवर्स का खिताब जीतने के बाद हरनाज संधू लगातार इंटरव्यू (Harnaaz Sandhu Interview) दे रही हैं। इस दौरान अपने करियर और अपनी पर्सनल लाइफ (Harnaaz Sandhu Life Story) को लेकर खुलकर बातचीत करती भी नजर आ रही है।

Harnaaz Sandhu

हरनाज संधू हुई ट्रोल्स का शिकार

मिस यूनिवर्स का खिताब जीतने के बाद हरनाज संधू सोशल मीडिया (Harnaaz Sandhu Instagram) पर काफी एक्टिव नजर आ रही है। वही हाल ही में हरनाज को उनकी अचीवमेंट के लिए ट्रोल्स (Harnaaz Sandhu Trolled) किया गया। इस दौरान उनके अचीवमेंट को कम आंकने की कोशिश करते हुए एक ट्रोल्स ने कहा- कि उन्हें यह खिताब सिर्फ उनकी खूबसूरती के चलते मिला है, जिसका जवाब ब्यूटी क्वीन ने बेहद खूबसूरत अंदाज में दिया।

Harnaaz Sandhu

हरनाज ने दिया टरोल्स को मुंहतोड़ जवाब

इसका जवाब हरनाज ने एक इंटरव्यू के दौरान दिया। उन्होंने कहा- ऐसे कई लोग हैं, जिन्हें लगता है कि मैं यह क्राउन अपने सुंदर चेहरे की वजह से जीत पाई हूं…पर मुझे पता है कि मैंने इसके लिए कितनी कड़ी मेहनत की है। मैं ऐसे लोगों को अपनी कड़ी मेहनत से जवाब देना चाहती हूं, मैं इस धारणा को तोड़ना चाहती हूं।

Harnaaz Sandhu

ओलंपिक गेम से की तुलना

इतना ही नहीं 21 साल की मिस यूनिवर्स हरनाज संधू ने ब्यूटी पेजेंट की तुलना ओलंपिक गेम्स से भी की। उन्होंने कहा कि यह मेरी और देश की जीत है, जो ओलंपिक गेम जीतने जैसा है। जब हम खेल में देश को रिप्रेजेंट कर रहे व्यक्ति की तारीफ करते हैं, तो हम ब्यूटी पेजेंट के विनर की तारीफ करने से पीछे क्यों हटते हैं? बदलते दौर के साथ ही लोगों का नजरिया बदल रहा है, मैं स्टीरियोटाइप्स तोड़ कर खुश हूं।