Sara Ali Khan का बड़ा खुलासा, बोलीं ‘अतरंगी रे’ देखने के बाद मां और अब्बा ने किया ऐसा

सारा अली खान (Sara Ali Khan) की फिल्म अतरंगी रे (Atrangi Re) अपनी रिलीज के साथ ही लोगों के बीच चर्चाओं में छाई हुई है। फिल्म में रिंकू के किरदार में नजर आई सारा अली खान ने अपने अभिनय से हर किसी को अपना मुरीद बना दिया है। यह फिल्म ओटीटी (OTT) प्लेटफॉर्म पर 24 दिसंबर को रिलीज हुई है। फिल्म को लेकर लोग एक ही राय देते नजर आ रहे हैं। लोगों का कहना है कि फिल्म में निभाए सारा अली खान के रिंकू किरदार (Sra Ali Khan in Atrangi Re) ने फिल्म में जान डाल दी है। लोग फिल्म को अच्छा रिस्पांस दे रहे हैं। वही यह फिल्म देखने के बाद सारा अली खान की मां अमृता सिंह (Amrita Singh) और अब्बू सैफ अली खान (Saif Ali Khan) का रिएक्शन कैसा रहा इस बात का खुलासा खुद सारा अली खान ने किया।

सारा ने बताया कि फिल्म में उनके किरदार और एक्टिंग को देखने के बाद उनकी मां और उनके अब्बू सैफ अली खान दोनों रोने लगे। इस बात का खुलासा एक इंटरव्यू के दौरान सारा ने किया। इस दौरान उन्होंने भाई इब्राहिम की प्रतिक्रिया को लेकर भी बात की।

अतरंगी रे देख भावुक हुए सैफ-अमृता

सारा अली खान ने इस इंटरव्यू में बताया कि इस फिल्म को देखने के बाद मां इमोशनल हो गई। मेरे अब्बा बहुत स्ट्रांग है, लेकिन मुझे नहीं पता कि मैंने मां और अब्बा दोनों को क्यों रुलाया? दोनों फिल्म देखने के बाद काफी इमोशनल हो गए थे। सारा अली खान ने फिल्म अतरंगी रे को मिल रही प्रतिक्रिया को लेकर बताया कि- आपके अच्छे काम पर आपके पेरेंट्स को गर्व होता है। आप की उपलब्धियां उन्हें खुशी देती है।

सैफ ने की सारा की तारीफ

साथ ही सारा ने यह भी बताया कि जब उनके अब्बू सैफ अली खान ने यह फिल्म देखी, तो उन्होंने तुरंत आधी रात ही उन्हें फोन किया। उस वक्त वह अपनी फिल्म की शूटिंग कर के सो गई थी। ऐसे में सुबह उठने के बाद जब उन्होंने फोन देखा तो तुरंत कॉल बैक किया। सारा ने बताया कि सैफ ने फोन पर उनकी जमकर तारीफ की और इस दौरान उनकी आंखें भी नम थी।

सारा ने कहा कि अब्बू सैफ अली खान बहुत ही कम बोलते हैं। वह अपने दिल की बात भी जल्दी किसी से शेयर नहीं करते। फिल्म अतरंगी रे देखने के बाद वह खुद को रोक नहीं पाए और फोन कर उन्होंने मेरी जमकर तारीफ की। इस दौरान वह भावुक भी हो गए। अब्बू को भावुक देखकर मेरी भी आंखें नम हो गई।

अम्मी और अब्बू की प्रतिक्रिया के साथ ही सारा अली खान ने भाई इब्राहिम की प्रतिक्रिया का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि- मेरे और भाई इब्राहिम के बीच जो इक्वेशन है वह गंभीरता वाली नहीं है। हम दोनों एक-दूसरे के साथ मस्ती मजाक करते हैं। फिल्म देखने के बाद उसने कहा- उसे मुझ पर गर्व है।

बता दें फिल्म अतरंगी रे में सारा अली खान के साथ अक्षय कुमार और साउथ के सुपरस्टार धनुष भी मेन किरदार में नजर आए। इस फिल्म को आनंद एल राय ने डायरेक्ट किया है। यह फिल्म 24 दिसंबर को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज की गई।