अक्षय कुमार को Gay समझती थीं डिंपल कपाड़िया, बेटी ट्विंकल खन्ना को हाथ देने से पहले किया था कंफर्म

एक दौर में अपने अभिनय का लोहा मनवाने वाली ट्विंकल खन्ना (Twinkle Khanna) इन दिनों अपने शब्दों से लोगों की वाहवाही लूटती नजर आ रही हैं। ट्विंकल खन्ना भले ही एक लंबे समय से बॉलीवुड (Twinkle Khanna Movies In Bolywood) की दुनिया से दूर हो, लेकिन बतौर सक्सेसफुल राइटर (Twinkle Khanna Book Name) आज भी लोगों के बीच अपना जलवा बिखेर रही हैं। ट्विंकल खन्ना 48 साल (Twinkle KhannaAge) की हो गई है, लेकिन आज भी उनकी खूबसूरती लाखों दिलों को घायल करती है। ट्विंकल खन्ना  सोशल मीडिया (Twinkle KhannaInstagram) पर काफी एक्टिव रहती है और अपने फैमिली मोमेंट्स के साथ-साथ शोषण मुद्दों पर भी अपनी राय रखती है।

अक्षय को गे समझली थी डिपंल

ट्विंकल खन्ना और अक्षय (Twinkle Khanna And Akshay Kumar) की जोड़ी बॉलीवुड की सक्सेसफुल जोड़ियों में से एक है। दोनों की जोड़ी बॉलीवुड के पावर कपल के तौर पर हिट है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि ट्विंकल खन्ना की मां डिंपल कपाड़िया (Dimple Kapadia) एक समय में अक्षय कुमार को ‘गे’ यानी समलैंगिक समझती थी। क्या है यह पूरा किस्सा आइए हम आपको बताते हैं…

बॉलीवुड के खिलाड़ी के तौर पर प्रसिद्धि हासिल करने वाले अभिनेता अक्षय कुमार अपने अभिनय और लुक के जरिए लोगों के दिलों दिमाग पर छाए रहते हैं। अक्षय कुमार जिस भी फिल्म में काम करते हैं वह फिल्म ब्लॉकबस्टर हिट साबित होती है। अक्षय कुमार को लेकर यह भी कहा जाता है कि वह एक हाजिर जवाब अभिनेता है, जो अपने अंदाज और जवाब से भरी महफिल का ध्यान अपनी और खींच लेते हैं। ऐसे में एक दौरान करण जौहर के शो में अक्षय कुमार की पत्नी ट्विंकल के साथ वह खास मेहमान के तौर पर पहुंचे थे। उस दौरान ट्विंकल और अक्षय ने करण जौहर के साथ मिलकर काफी मस्ती की।

करण के शो में अक्षय का खुलासा

करण जौहर (Karan Johar) के शो कॉफी विद करण (Koffee With Karan) में अक्षय कुमार ने एक बेहद मजेदार किस्सा भी साझा किया। उन्होंने बताया कि जब वे ट्विंकल का हाथ मांगने के लिए उनकी मां डिंपल कपाड़िया से मिलने गए, तो उस समय डिपंल समझती थी कि वह गे हैं और वह उनकी बेटी की जिंदगी खराब कर देंगे। हालांकि बाद में उनकी गलतफहमी दूर हुई और ट्विंकल-अक्षय एक दूसरे के साथ शादी के बंधन में बंधे।

ट्विंकल का बॉलीवुड सफर

बता दें ट्विंकल खन्ना ने साल 1995 में फिल्म बरसात से अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था। इस दौरान वह बॉबी देओल के साथ फिल्म में नजर आई। इस फिल्म के लिए ट्विंकल खन्ना को बेस्ट बॉलीवुड डेब्यु का फिल्म फेयर अवार्ड भी मिला। इसके बाद उन्होंने एक के बाद एक कई धुआंधार फिल्मों में काम कर अपने अभिनय की छाप बॉलीवुड की दुनिया पर छोड़ी। ट्विंकल खन्ना ने बॉलीवुड की दुनिया को बहुत जल्दी अलविदा कह दिया और राइटर के तौर पर पहचान हासिल की। अब तक उनकी तीन किताबें पब्लिक सो चुके हैं।