Salman B’day Spl : 75 रुपये कमाने वाले सलमान खान कैसे बने करोड़ों के मालिक, ऐसे बदली किस्मत

बॉलीवुड के ‘दबंग’ एक्टर सलमान खान 27 दिसंबर को 57 साल के हो गए (Salman Khan Birthday) हैं। उनके फैंस, दोस्त और फैमली मेंबर्स उन्हें जन्मदिन (Happy Birthday Salman Khan) की ढेर सारी शुभकामनाएं दे रहे हैं। बॉलीवुड में पिछले 30 साल से अधिक समय से अभिनय कर रहे हैं, और अभी भी उनका जलवा बरकरार है। आज भी फिल्मे उनके ही नाम से चलती है। जिस फिल्म में सलमान होते हैं, उसके सुपरहिट होने की पूरी गारंटी होती है।

Salman Khan Birthday

सलमान का जन्म 27 दिसंबर 1965 को मध्य प्रदेश के इंदौर में हुआ था, उन्हें सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में पसंद किया जाता है, और दुनियभर में उनके फैंस हैं। उनके पिता सलीम खान अपने समय के मशूहर फिल्म राइटर (Salman Khan Father Salim Khan) थे, सलामान खान अपने पिता सलीम खान की पहली पत्नी सुशीला चरक उर्फ सलमा के बड़े बेटे हैं। आपको बता दें कि सलमान खान का पूरा नाम अब्दुल रशीद सलीम खान है, उनके दो छोटे भाई अरबाज और सोहेल खान हैं। उनकी दो बहने भी हैं जिनके नाम अलवीरा और अर्पिता हैं।

मैंने प्यार किया’ से रातों रात बन गए सुपरस्टार

सलमान खान ने बॉलीवुड में अपने कैरियर की शुरुआत ‘बीवी हो तो ऐसी’ (Biwi Ho to Yesi) से की थी। इस फिल्म में उन्हें सहायक किरदार निभाने का मौका मिला था। बतौर अभिनेता बॉलीवुड में उनकी पहली प्रमुख फिल्म सूरज बड़जात्या की रोमांटिक फिल्म ‘मैंने प्यार किया’ (Maine Pyar Kiya) थी, यह फिल्म सुपरहिट रही थी, और कमाई के मामले में अपने समय के तमाम फिल्मों को पीछे छोड़ दिया था। फिल्म ‘मैंने प्यार किया’ के लिए सलमान खान को सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का फिल्मफेयर अवॉर्ड भी दिया गया था।

Salman Khan Birthday

गौरतलब है कि इंटरव्यू में कई बार सलमान इस बात का खुलासा कर चुके हैं कि फिल्म के हिट होने के बावजूद कई बार उन्हें कई कई महीने तक काम नहीं मिला, ऐसा फिल्म की एक्ट्रेस भाग्यश्री के एक फैसले की वजह से हुआ था। उन्होंने कहा था कि वे फिल्में तभी करेंगी जब फिल्म में उनके हीरो उनके पति ही होंगे। उन्होंने कहा था कि वे सिर्फ अपने पति के साथ ही फिल्में करेंगी। लेकिन सलमान ने एक सुपरहिट फिल्में करने के बाद में कभी भी पीछे मुड़कर नहीं देखा और वे कामयाबी के शिखर पर आ पंहुचे।

Salman Khan Birthday

सलमान खान ने कई टॉप फिल्मों में काम किया जिसमें ‘मैंने प्यार किया’, ‘सनम बेवफा’, ‘साजन’, ‘हम आपके हैं कौन’, ‘करण अर्जुन’, ‘जुड़वां’, ‘प्यार किया तो डरना क्या’, ‘बीवी नंबर वन’, ‘हम दिल दे चुके सनम’, ‘नो इंट्री’, ‘पार्टनर’, ‘वांटेड’, ‘दबंग’, ‘रेडी’, ‘बॉडीगार्ड’, ‘एक था टाइगर’, ‘टाइगर जिंदा है’ ‘दबंग2’, ‘किक’, ‘बजरंगी भाईजान’, ‘सुल्तान’, ‘रेस’, राधे, ‘अंतिम’ जैसी फिल्में शामिल है।

करोड़ों की सपंत्ति के हैं मालिक

सलमान खान ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया था कि उनकी जिंदगी की पहली कमाई मात्र 75 रुपये थी। मात्र पचहत्तर मे रुपये में अपने कमाई की शुरुआत करने वाले सलमान आज करोड़ों की संपत्ति के मालिक हैं, और बॉलीवुड के सबसे महंगे अभिनेता माने जाते हैं। भारत के कई शहरों में इनके नाम पर करोडो की संपत्ति है। सलमान का अपना एक ब्रांड जिसका नाम बीइंग हुमन (Being Human) है और यह काफी मशहूर है।

Salman Khan Birthday
credit -pinkvilla

पर्सनल लाइफ को लेकर रहे हैं चर्चा में: सलमान खान अपने अभिनय के अलावा पर्सनल लाइफ को लेकर भी सुर्खियों में बने रहते हैं। अब तक में कई खुबसुरत और युवा अभिनेत्रियों के साथ उनका नाम जुड़ चुका है। सलमान खान अपने अफेयर को लेकर खूब चर्चित रहे और कई बार अफेयर के चलते वे विवादों में भी पड़े।

‘हिट एंड रन’ केस और काले हिरन के शिकार के मामले के चलते वे काफी विवादों में रहे और उन्हें अदालतों के चक्कर भी लगाने पड़े, इतना ही नहीं उन्हें कुछ दिन तक यह जेल की हवा भी खानी पड़ी, लेकिन उनकी स्टारडम पर इसका कोई असर नहीं पड़ा। सलमान खान के फैंस उन्हें एक जिंदादिल इंसान समझते हैं। सलमान जरूरतमंदों की मदद करने के लिए भी काफी पॉपुलर हैं।

Manish Kumar