मोस्ट अवेटेड फिल्म ’83’ (Film 83) सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। 24 दिसंबर (Film 83 Release) को रिलीज हुई इस फिल्म ने लोगों के दिलों में एक बार फिर उन पलों की याद ताजा कर दी है, जब भारतीय क्रिकेट (Indian Cricket Team) टीम ने ऐतिहासिक जीत दर्ज कर भारत को पहली बार विश्व वर्ल्ड (World Cup team 1983) कप विजेता का खिताब दिलाया था। भारत ने पहली बार 1983 में वनडे वर्ल्ड कप कपिल देव (Kapil Dev) की कप्तानी में जीता था। इस दौरान लार्ड्स के मैदान में वेस्टइंडीज (India Won World Cup Against West Indies) को हराकर भारत ने पहली बार यह खिताब अपने खाते में किया था।
ताजा हुई ‘1983’ की याद
इस ऐतिहासिक जीत के क्षण को इस फिल्म के जरिए एक बार फिर लोगों ने महसूस किया। बता दे इस फिल्म को कबीर खान के निर्देशन में बनाया गया है। इस फिल्म में एक्टर रणवीर सिंह विश्व कप विजेता कपिल देव की भूमिका निभाते नजर आए हैं। फिल्म में 38 साल पहले ऐतिहासिक वनडे विश्व कप जीत के अन्य भारतीय खिलाड़ियों के कैरेक्टर को भी पर्दे पर दिखाया गया है।
फिल्म ’83’ पर खर्च हुए करोड़ो
38 साल पहले दर्ज की गई भारतीय क्रिकेट टीम की वह ऐतिहासिक जीत देख लोग काफी खुश है। मेकर्स ने इस फिल्म को बनाने के लिए काफी मोटी रकम खर्च की है। इतना ही नहीं मेकर्स ने इस फिल्म के लिए कपिल देव समेत 1983 विश्व कप की भारतीय टीम के खिलाड़ियों के कैरेक्टर दिखाने के लिए एक मोटी रकम दी है। ऐसे में आइए हम आपको बताते हैं कि इस फिल्म को पर्दे पर लाने के लिए मेकर्स ने कुल कितनी बड़ी रकम खर्च की।
सबसे महंगे पड़े कपिल देव
बॉलीवुड हंगामा द्वारा जारी की गई रिपोर्ट के मुताबिक मेकर्स ने फिल्म ’83’ को बनाने के लिए करोड़ों की रकम खर्च की है। साथ ही मेकर्स ने कपिल देव समेत 1983 विश्व कप की भारतीय टीम के खिलाड़ियों के कैरेक्टर दिखाने के लिए उन्हें भी भारी रकम दी है। इस दौरान रिपोर्ट में बताया गया है कि मेकर्स ने फिल्म के लिए विश्व कप विजेता टीम के सदस्यों को करीब 15 करोड़ रूपये दिए हैं। वहीं कपिल देव को सबसे ज्यादा पैसे दिए गए हैं। रिपोर्ट की माने तो फिल्म निर्माता ने कपिल देव (Kapil Dev Fees For Film 83) को इस फिल्म के लिए 5 करोड़ रूपये दिए है।
बता दें फिल्म में पंकज त्रिपाठी टीम के मैनेजर पीआर मानसिंह की भूमिका निभा रहे हैं। सुनील गावस्कर का रोल ताहिर राज भसीन ने निभाया है और वहीं फिल्म के मुख्य किरदारों की बात करें तो जीवा ने कृष्णमाचारी श्रीकांत, हार्डी संधू ने मदनलाल लकी, एम्मी विर्क ने बलविंदर संधू का रोल प्ले किया है। इसके अलावा टीम 1983 के बाकी किरदार भी इस फिल्म में दमदार अभिनय निभाते नजर आए हैं।
- Priyanka Pandit MMS: भोजपुरी एक्ट्रेस प्रियंका पंडित का भी MMS हो चुका है लीक! प्राइवेट वीडियो पर मचा था खूब हंगामा; Video - August 17, 2022
- Raju Srivastava: कभी मुंबई में ऑटो चलाते थे कॉमेडी किंग बने ‘गजोधर भैय्या’, जाने कैसी है राजू श्रीवास्तव की फैमली - August 13, 2022
- Good News: ट्रेन में खो गया है सामान तो इधर-उधर नहीं फटाक सा यहाँ करे चेक, मिल जाएगा ! - July 28, 2022