मिसाल है ये : सनी लियोनी से सुष्मिता तक…, सड़क से उठाकर बच्चों को बनाया घर का चिराग

बॉलीवुड की दुनिया को लेकर हर किसी की अपनी ही धारणा है। ज्यादातर लोग बॉलीवुड की दुनिया को ग्लैमर और लग्जरियस लाइफ स्टाइल के लिए ही जानते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि बॉलीवुड के कई ऐसे स्टार ऐसे है, जिन्होंने दिलों में दूसरों के लिए भरमार प्यार लिए हुए कई ऐसे नेक काम किए हैं जो मिसाल है। इस लिस्ट में सनी लियोन (Sunny Leone) से लेकर सुष्मिता सेन (Sushmita Sen), प्रीति जिंटा (Pteeti Zinta) तक का नाम शामिल है, जिन्होंने अनाथ बच्चों को गोद (Adopted kids in Bollywood) लिया और आज ऐसी परवरिश दे रहे हैं, जैसी शायद ही उनके अपने भी उन्हें दे पाते।

सुष्मिता सेन

बॉलीवुड अभिनेत्री सुष्मिता सेन (Shushmita Sen) ने लोगों के दिलों पर सिर्फ अपने अभिनय से ही राज नहीं किया, बल्कि उन्होंने अपनी नेक दिली से भी लोगों को अपना मुरीद बनाया है। सुष्मिता सेन ने मिस यूनिवर्स का खिताब जीतने के बाद साल 2000 में रिनी नाम की बेटी को गोद लिया था। इसके बाद साल 2010 में उन्होंने अलीशा को गोद लिया। सुष्मिता की दो बेटियां हैं और वह सिंगल पेरेंट के तौर पर अपनी जिम्मेदारियां बेटियों के साथ बखूबी खूबसूरती के साथ निभाती हैं।

सनी लियोनी

सनी लियोनी (Sunny Leone) कुछ साल पहले सरोगेसी के जरिए दो जुड़वा बच्चों की मां बनी थी, लेकिन इससे पहले उन्होंने अपने पति डेनियल के साथ मिलकर एक प्यारी सी बेटी को गोद लिया था। सनी लियोनी अब 3 बच्चों की मां है और अक्सर सोशल मीडिया पर अपने तीनों बच्चों की तस्वीरों को साझा करती हैं।

रवीना टंडन

रवीना टंडन (Raveena Tandon) महज 21 साल की थी जब उन्होंने दो बेटियों को गोद लिया था। रवीना टंडन ने साल 2004 में शादी की थी, लेकिन उनकी शादी से पहले ही 2 बेटियां थी। शादी के लिए उन्होंने यह शर्त भी रखी थी कि वह शादी उसी से करेंगी, जो उनकी बेटियों से भी प्यार करेगा। आज रवीना टंडन 4 बच्चों की मां है।

प्रीति जिंटा

बॉलीवुड अभिनेत्री प्रीति जिंटा (Preeti Zinta) हाल ही में दो जुड़वा बच्चों की मां बनी है, लेकिन प्रीति जिंटा ने अपने 34 में बर्थडे पर 34 लड़कियों को गोद लिया था। प्रीति जिंटा ने ऋषिकेश के मदर मिरेकल स्कूल से इन बच्चियों को गोद लिया और आज इनकी सारी शिक्षा व परवरिश का खर्चा खुद प्रीति ही उठाते हैं।

सलीम खान

दबंग खान यानी सलमान खान (Salman Khan) की बहन अर्पिता (Arpita Khan) को उनके पिता सलीम खान (Saleem Khan) ने गोद लिया था। अर्पिता के बारे में लगभग सभी लोग जानते हैं। सलीम खान ने अर्पिता की परवरिश बेहद लाड प्यार से की है।

मंदिरा बेदी

बॉलीवुड और टेलीविजन की दुनिया की मशहूर अभिनेत्री मंदिरा बेदी (Mandira Bedi) ने साल 1991 में शादी की थी। उन्होंने साल 2011 में अपनी बेटे को जन्म दिया। वही हाल ही में उन्होंने एक बेटी को भी गोद दिया है। मंदिरा बेदी की बेटी का नाम तारा है. जिसे उन्होंने साल 2020 में गोद लिया था।