हाल ही में 200 करोड़ रुपये के हुए मनीलांड्रिंग केस में एक और नया खुलासा लोगों के सामने आया है। जी हां, खबर है कि तिहाड़ जेल में बंद सुकेश चंद्रशेखर हर महीने जेल के अधिकारियों को 1 करोड़ रुपये रिश्वत के तौर पर देते थे ताकि उन्हें सभी तरह की लक्जरी सुख- सुविधाएं मिल सके और साथ ही महिला विज़िटर्स से भी मिलने की पूरी आजादी मिल सके। इतना ही नही रिपोर्ट्स की माने तो जैकलीन फर्नांडिज और नोरा फतेही के अलावा सुकेश से जेल में और भी कई सुपर मॉडल और बॉलीवुड अभिनेत्रियां मिलने जाया करती थी।
जेल अधिकारियों पर लगाये सुकेश ने आरोप :-
हालांकि इसी बीच एक और खबर सामने आई है कि सुकेश चंद्रशेखर ने जेल अधिकारियों पर उत्पीड़न और भेदभाव करने का आरोप लगाया है। जी हां, सुकेश ने एक पत्र में इन सभी आरोपों का जिक्र करते हुए लिखा है कि उन्हें नियमों के अनुसार निर्धारित अंतराल पर अपनी पत्नी व सह-आरोपी से मिलने की अनुमति नहीं दी जा रही है।
ये था पूरा मामला :-
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सुकेश चंद्रशेखर और उनकी पत्नी व अभिनेत्री लीना मारिया पॉल को ईडी ने प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के तहत 200 करोड़ रुपये के हुए मनीलांड्रिंग केस में हाल ही में गिरफ्तार किया है। हालांकि जेल में बंद रैनबैक्सी के प्रमोटर शिविंदर सिंह और मलविंदर सिंह की पत्नियों की शिकायत के बाद चंद्रशेखर और उनकी पत्नी पहले से ही दिल्ली पुलिस की हिरासत में थे।
शिविंदर सिंह की पत्नी का आरोप था कि कॉनमैन सुकेश ने खुद को एक सरकारी अधिकारी बताकर उनसे 200 करोड़ रुपये लिए थे और साथ ही उनसे ये भी कहा था कि वह उनके पति शिविंदर की जमानत भी करवा सकते हैं।
जबरन वसूली का चलाते थे रैकेट :-
वही ईडी के कुछ सूत्रों ने बताया है कि सुकेश चंद्रशेखर तिहाड़ जेल में एक आलीशान कार्यालय से जबरन वसूली का रैकेट चलाते थे और कभी-कभी जेल में बंद यूनिटेक समूह के मालिक संजय चंद्रा के “कार्यालय” का इस्तेमाल करते थे, जो कि उनके बेहद करीबी थे। हालांकि बाद में ईडी के रिपोर्ट्स के तहत सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर संजय चंद्रा और उनके भाई अजय चंद्रा को मुंबई की जेलों में स्थानांतरित कर दिया गया था।
कई बॉलीवुड अभिनेत्रियों ने की थी मुलाकात :-
सूत्रों ने आगे बताया कि सुकेश की पत्नी लीना मारिया पॉल की उनके कार्यालय में बेहद अच्छी पहुंच थी और बिना रजिस्टर में नाम मेंशन किये ही वह उनसे मिलने जाया करती थी। इतना ही नही सूत्रों की मानें तो लीना पॉल ने अपने बयान में कहा था, “कार्यालय” में टेलीविजन, फ्रिज, सोफा और मिनरल वाटर की बोतलें थीं।
यही नही कहा ये भी जा रहा है कि कॉनमैन सुकेश जेल में चिकन पार्टी करते थे जिसमें महिलाओं को आमंत्रित किया जाता था और विभिन्न सुविधाओं तक असीमित पहुंच रखने के लिए जेल अधिकारियों को हर महीने 1 करोड़ रुपये भी देते थे। खबर ये भी है कि जैकलीन और नोरा के अलावा सुकेश से जेल में कम से कम 10 और बॉलीवुड अभिनेत्रियों ने मुलाकात की थी।
पत्र में लगाये ये आरोप :-
बात करें सुकेश द्वारा लिखे गए पत्र की तो उसमें उन्होंने जेल अधिकारियों पर मानसिक आघात करने का आरोप लगाया है। अपने पत्र में चंद्रशेखर ने लिखा है, ‘मैं “डबल लॉक” के तहत रखे जाने के कारण क्लस्ट्रोफोबिया से पीड़ित हूँ। उन्होंने आगे लिखा है कि उनकी पत्नी को जेल नियमावली में निर्दिष्ट सप्ताह में एक बार नही बल्कि हर दो सप्ताह में एक बार मिलने की अनुमति दी जा रही है। इतना ही नही दूसरे कैदियों को उनसे बात ना करने की चेतावनी भी दी गई है जिसके कारण वह ‘मानसिक रूप’ से बेहद परेशान हो गए है।
- माधुरी दीक्षित के बेटे अरिन है बेहद हैंडसम, स्मार्टनेस में देते हैं बॉलीवुड एक्टर्स को कड़ी टक्कर - July 7, 2023
- ‘गोली चल जावेगी’ गाने पर सुनीता बेबी ने हिलाया ऐसे बदन, लोगों ने बरसाए लाखों के नोट - June 12, 2023
- सलमान खान के साथ फ़िल्म Tubelight में नजर आया ये छोटा बच्चा अब हो गया है बड़ा, तस्वीरें देख फैन्स बोले-मासूमियत ने दिल जीत लिया - May 26, 2023