जेल में बैठे-बैठे 12अभिनेत्रियों से मिला था सुकेश चंद्रशेखर, जैकलीन फर्नांडिज, नोरा फतेही जैसे एक्ट्रेस है शामिल

हाल ही में 200 करोड़ रुपये के हुए मनीलांड्रिंग केस में एक और नया खुलासा लोगों के सामने आया है। जी हां, खबर है कि तिहाड़ जेल में बंद सुकेश चंद्रशेखर हर महीने जेल के अधिकारियों को 1 करोड़ रुपये रिश्वत के तौर पर देते थे ताकि उन्हें सभी तरह की लक्जरी सुख- सुविधाएं मिल सके और साथ ही महिला विज़िटर्स से भी मिलने की पूरी आजादी मिल सके। इतना ही नही रिपोर्ट्स की माने तो जैकलीन फर्नांडिज और नोरा फतेही के अलावा सुकेश से जेल में और भी कई सुपर मॉडल और बॉलीवुड अभिनेत्रियां मिलने जाया करती थी।

जेल अधिकारियों पर लगाये सुकेश ने आरोप :-

Sukesh chandrashekhar

हालांकि इसी बीच एक और खबर सामने आई है कि सुकेश चंद्रशेखर ने जेल अधिकारियों पर उत्पीड़न और भेदभाव करने का आरोप लगाया है। जी हां, सुकेश ने एक पत्र में इन सभी आरोपों का जिक्र करते हुए लिखा है कि उन्हें नियमों के अनुसार निर्धारित अंतराल पर अपनी पत्नी व सह-आरोपी से मिलने की अनुमति नहीं दी जा रही है।

ये था पूरा मामला :-

Leena maria paul

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सुकेश चंद्रशेखर और उनकी पत्नी व अभिनेत्री लीना मारिया पॉल को ईडी ने प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के तहत 200 करोड़ रुपये के हुए मनीलांड्रिंग केस में हाल ही में गिरफ्तार किया है। हालांकि जेल में बंद रैनबैक्सी के प्रमोटर शिविंदर सिंह और मलविंदर सिंह की पत्नियों की शिकायत के बाद चंद्रशेखर और उनकी पत्नी पहले से ही दिल्ली पुलिस की हिरासत में थे।

Sukesh chandrashekhar

शिविंदर सिंह की पत्नी का आरोप था कि कॉनमैन सुकेश ने खुद को एक सरकारी अधिकारी बताकर उनसे 200 करोड़ रुपये लिए थे और साथ ही उनसे ये भी कहा था कि वह उनके पति शिविंदर की जमानत भी करवा सकते हैं।

जबरन वसूली का चलाते थे रैकेट :-

Sukesh chandrashekhar and jacqueline fernandez

वही ईडी के कुछ सूत्रों ने बताया है कि सुकेश चंद्रशेखर तिहाड़ जेल में एक आलीशान कार्यालय से जबरन वसूली का रैकेट चलाते थे और कभी-कभी जेल में बंद यूनिटेक समूह के मालिक संजय चंद्रा के “कार्यालय” का इस्तेमाल करते थे, जो कि उनके बेहद करीबी थे। हालांकि बाद में ईडी के रिपोर्ट्स के तहत सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर संजय चंद्रा और उनके भाई अजय चंद्रा को मुंबई की जेलों में स्थानांतरित कर दिया गया था।

कई बॉलीवुड अभिनेत्रियों ने की थी मुलाकात :-

Jacqueline fernandez and sukesh chandrashekhar

सूत्रों ने आगे बताया कि सुकेश की पत्नी लीना मारिया पॉल की उनके कार्यालय में बेहद अच्छी पहुंच थी और बिना रजिस्टर में नाम मेंशन किये ही वह उनसे मिलने जाया करती थी। इतना ही नही सूत्रों की मानें तो लीना पॉल ने अपने बयान में कहा था, “कार्यालय” में टेलीविजन, फ्रिज, सोफा और मिनरल वाटर की बोतलें थीं।

Nora fatehi

यही नही कहा ये भी जा रहा है कि कॉनमैन सुकेश जेल में चिकन पार्टी करते थे जिसमें महिलाओं को आमंत्रित किया जाता था और विभिन्न सुविधाओं तक असीमित पहुंच रखने के लिए जेल अधिकारियों को हर महीने 1 करोड़ रुपये भी देते थे। खबर ये भी है कि जैकलीन और नोरा के अलावा सुकेश से जेल में कम से कम 10 और बॉलीवुड अभिनेत्रियों ने मुलाकात की थी।

पत्र में लगाये ये आरोप :-

Sukesh chandrashekhar

बात करें सुकेश द्वारा लिखे गए पत्र की तो उसमें उन्होंने जेल अधिकारियों पर मानसिक आघात करने का आरोप लगाया है। अपने पत्र में चंद्रशेखर ने लिखा है, ‘मैं “डबल लॉक” के तहत रखे जाने के कारण क्लस्ट्रोफोबिया से पीड़ित हूँ। उन्होंने आगे लिखा है कि उनकी पत्नी को जेल नियमावली में निर्दिष्ट सप्ताह में एक बार नही बल्कि हर दो सप्ताह में एक बार मिलने की अनुमति दी जा रही है। इतना ही नही दूसरे कैदियों को उनसे बात ना करने की चेतावनी भी दी गई है जिसके कारण वह ‘मानसिक रूप’ से बेहद परेशान हो गए है।