केंद्र सरकार द्वारा लाए गए तीन नए कृषि कानून के खिलाफ किसान पिछले डेढ़ महीनों से सिंधु बॉर्डर पर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. अपनी हक मांगने के लिए बूढ़े से लेकर नौजवान, बच्चे-बच्चियां सब एकजुट होकर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं और यह बिल वापस लेने की मांग कर रहे हैं. एक तरफ जहां किसान है दूसरी तरफ हमारे पुलिस और पैरा मिलिट्री फोर्स जो कि धरने पर बैठे किसानों को सुरक्षा दे रहे हैं.
इस दौरान नरेला के पास सिंधु बॉर्डर पर हमारे देश के एक जवान ने एक ऐसा काम किया है जो कि काफी सराहनीय है. ठंड में ठिठुरते इंसान को उन्होंने अपने कपड़े और जरूरत के दूसरे सामान देकर साबित कर दिया कि इंसानियत जिंदा है.
CISF जवान प्रदीप कुमार
CISF के जवान प्रदीप कुमार ने इंसानियत की मिसाल पेश की. सिंघु बॉर्डर पर तैनात प्रदीप ने ठंड से बेहाल एक नेपाली शख्स, जो कि बिना कपड़ों के घूम रहा था को अपनी टी-शर्ट निकालकर पहना दी. साथ ही उसे अपनी गर्म टोपी भी पहनाई.
फिर एक कंबल भी दिया
इसके बाद उसको बेहद गर्म जैकेट, पजामा, जूते भी पहनाए. नेपाली शख्स को एक नया कंबल भी जवान प्रदीप ने खरीदकर दिया. CISF जवान प्रदीप कुमार की इस दरियादिली के बाद, ठंड से कंपकपाते उस नेपाली शख्स को राहत मिली.
दिल्ली के सिंधु बॉर्डर पर किसान केंद्र सरकार द्वारा लाए गए कृषि कानून के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे है. उनकी मांग है कि इस बिल को वापस ले लिया जाए. आपको बता दें कि इस समय दिल्ली में कड़कड़ाती ठंड है और ठंडी-ठंडी हवाएं भी चल रही है. ऐसे में सीआईएसएफ के जवान प्रदीप कुमार का यह बेहद ही सराहनीय कदम है.
- लाइमलाइट से कोसो दूर रहती हैअक्षय कुमार की बहन, खुद से 15 साल बड़े बॉयफ्रेंड से रचाई है शादी - August 1, 2022
- महाभारत के कृष्ण नितीश भारद्वाजअब दिखने लगे हैं ऐसे, अब इन्हे पहचान पाना है काफी मुश्किल - August 1, 2022
- क्राइम पेट्रोल होस्ट अनूप सोनी ने राज बब्बर की बेटी के लिए पहले बीबी को दिया था धोखा, रंगे हाथ गए थे पकड़े - August 1, 2022