जैकलीन फर्नांडीज आज बॉलीवुड की पसंदीदा एक्ट्रेसेस में से एक हैं। आए दिन उनकी फोटोज और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती है। अपनी मनमोहक अदाओं और मजाकिया स्वाभाव से जल्द ही बॉलीवुड में सबकी चहेती बन गई हैं। आपको बता दे कि जैकलीन मूल रूप से श्रीलंका की रहने वाली हैं। वे इन दिनो अपनी फिल्मों के अलावा इन दिनों महाठग सुकेश चंद्रशेखर के साथ अपने रिश्ते को लेकर चर्चा में बनी हुईं हैं।
आज हम उनकी श्रीलंका टू इंडिया की जर्नी और फिर बॉलीवुड में एंट्री के बारे में आज हम बात करेंगे। जैकलीन फर्नांडीस का जन्म 11 अगस्त 1985 मे कोलम्बो, श्रीलंका में हुआ था. उनकी प्राथमिक शिक्षा बहरीन से हुई और इसके बाद वे मास कम्युनिकेशन कोर्स के लिए ऑस्ट्रेलिया के सिडनी विश्वविद्यालय चली गईं।
बॉलीवुड की इन फिल्मों मे कर चुकी है काम
बचपन के दिनों से ही जैकलीन हॉलीवुड स्टार बनने का सपना देखती थी। अपने बचपन के सपने को पूरा करने के लिए उन्होंने जॉन स्कूल ऑफ एक्टिंग की ट्रेनिंग भी ली थी। वे बॉलीवुड की कई फिल्मों में बतौर अभिनेत्री नज़र आ चुकी हैं
जिसमें ‘हाउसफुल 2’, ‘रेस 2’, ‘किक’, ‘जुड़वा 2’, ‘हाउसफुल 3’, ‘भूत पुलिस’ आदि प्रमुख हैं।
2006 में मिस यूनिवर्स श्रीलंका की जीतीं ख़िताब
साल 2010 में वे बेस्ट डेब्यू एक्ट्रेस का अवार्ड भी जीत चुकी हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, कोर्स कम्पलीट होते ही वे वापस श्रीलंका आईं और उन्होंने एक रिपोर्टिंग के साथ मॉडलिंग में भी अपने करियर की शुरुआत की । उन्होंने कई सौंदर्य प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिया और साल 2006 में मिस यूनिवर्स श्रीलंका का ख़िताब जीतीं।
बादशाह की एल्बम सांग GF-BF से हु हिट
मॉडलिंग मे सफलता मिलने के बाद जैकलीन को विदेशों में प्रोजेक्ट पर काम मिलने लगे और इसी दौरान साल 2009 मे एक मॉडलिंग असाइनमेंट के सिलसिले मे वे भारत आई। इसी दौरान उन्होंने सुजॉय घोष की ‘अलादीन’ के लिए ऑडिशन दिया और सेलेक्ट भी कर ली गईं। इसके बाद उन्हें ‘मर्डर 2′ में मौका मिला, इस फिल्म से उन्हें नेम और फेम दोनों मिला। फिल्मों के साथ-साथ जैकलीन एल्बम सॉग्स में भी सक्रिय रही, जो काफी हिट भी रहीं। एल्बम सांग GF-BF,’मेरे अंगने में 2.0’, बादशाह के साथ सांग ‘गेंदा फूल’ ‘पानी-पानी’ से जैकलीन ने उन्हें काफी फेम दिया है।
अभी इस वजह से है सुर्खियां मे
जैकलीन के अफेयर की खबरो ने भी खूब सुर्खियां बटोरी। निर्देशक साजिद खान के साथ भी उनका नाम जुड़ाइसके अलावे कई मौके पर सलमान खान को भो अभिनेत्रि के काफी क्लोज आते देखा गया। इन दिनों जैकलीन महाठग सुकेश चंद्रशेखर के आरोपों को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं। तिहाड़ जेल से 200 करोड़ रुपये वसलूने के मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने कथित ठग सुकेश चंद्रशेखर, उसकी पत्नी अभिनेत्री लीना मारिया पॉल और छह अन्य लोगों के खिलाफ 200 करोड़ रुपये के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में 7,000 पन्नों का चार्जशीट दायर किया है।
चार्जशीट में जांच एजेंसी द्वारा कहा गया है कि सुकेश चंद्रशेखर ने एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीज को 10 करोड़ रुपये के तोहफे दिए हैं, जिसमें 52 लाख का घोड़ा और 9 लाख की फारसी बिल्ली का है। हालांकि जैकलीन के प्रवक्ता की तरफ से एक बयान जारी करके कहा गया कि वह सुकेश और उनकी पत्नी लीना मारिया पॉल के साथ नहीं जुड़ी थीं। सच पता करने के लिए ईडी द्वारा जांच किया जा रहा है।
- बांग्लादेश संकट से बिहार होगा मालामाल ! कपड़ा उद्योग का हब बन जाएगा बिहार; जाने कैसे - August 23, 2024
- Bihar Land Survey : आज से बिहार में जमीन सर्वे शुरू, इन दस्तावेजों को रखें तैयार; ये कागजात हैं जरूरी - August 20, 2024
- Ola Electric Motorcycle: Splendor से भी कम कीमत मे भारत में लॉन्च हुई ओला इलेक्ट्रिक बाइक, 579 किलोमीटर तक रेंज - August 16, 2024