रानी चटर्जी भोजपुरी की सफल अभिनेत्रियों में से एक हैं। उनकी खूबसूरती तो गज़ब की है ही, फैंस उनके अभिनय के भी कायल है। अपनी मेहनत और प्रतिभा की बदौलत इन्होने भोजपुरी इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बनाई है। उन्होने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट डाला है, उन्होंने पोस्ट में एक ऐसी बात साझा की है, जिसे सुनकर उनके फैंस में मायुसी है। उन्होंने बताया है कि पिछले दो साल से उन्हें एलर्जी की बीमारी है।
रानी चटर्जी ने अपने फेसबुक पर एक पोस्ट साझा किया जिसमें उन्होंने अपना दर्द बयां किया है। इसके अलावा उन्होंने उन लोगों पर भी निशाना साधा है जो उनके आस पास होकर उन्हें जज करते हैं। इसके अलावा रानी ने उन लड़कियों को उनके शरीर की बनावट और कलर के हिसाब से जज करनेवाले को भी करारा जवाब दिया है।
उन्होंने बताया पिछले 2 साल से उन्हें एलर्जी की प्रॉब्लम है, ऐसे में उन्हें पेशेवर ज़िन्दगी में परेशानियों का सामना करना पड़ता है। कभी भी उन्होंने अपनी इस समस्या पर खुल कर कुछ नहीं कहा लेकिन अब उन्होंने एक पोस्ट के जरिए अपना दर्द बयां किया है।
फेसबुक पर पोस्ट के जरिए बयां किया दर्द
रानी ने फेसबुक पर एक लंबा पोस्ट लिखा है, उन्होंने इसकी स्क्रीनशॉट भी अपने इंस्टाग्राम की स्टोरी में साझा किया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा है,”मैं पिछले दो साल से एक एलर्जी से गुजर रही हूं लेकिन कभी किसी से यह बात नहीं काजी। मैं यह बात आज इसलिए बता रही हूँ क्योंकि लोग बहुत जजमेंटल हो गए हैं। लोग एक्ट्रेसेज को परफेक्ट कॉस्ट्यूम में फिट देखना चाहते हैं।
अगर कभी मेकअप ना लगाओ तो भी जज करते हैं, मेकअप करो तो भी जज करते हैं। ऐसे लोगों से मैं यह कहना चाहती हूं कि मैं किसी को दिखाने के लिए कुछ नहीं करती हूं। मेरे जीवन का एक दिन गुजार पाना भी ऐसे लोगों के लिए मुश्किल है। इसलिए कृपया जज ना करें। आप दर्द में होते हैं फिर भी मुस्कुराना होता है। स्माइल और हिम्म्मत के साथ अपने काम को करते जाना आसान नही होता है।”
रानी चटर्जी इन दिनों भोजपुरी फिल्मों अभी भी बहुत ज्यादा सक्रिय हैं। एक के बाद एक उनकी कई फिल्मेें आनेवाली है। रानी भोजपुरी के साथ-साथ अब ओटीटी और बॉलीवुड की दुनिया मे भी सक्रिय हैं। रानी चटर्जी महिला प्रधान फिल्मों को प्रमुखता से ले रही हैं। कुछ ही दिनों पूर्व ही उन्होंने नई फिल्म ‘भाभी मां’ का पोस्टर शेयर किया था और उस फिल्म के रिलीज की जानकारी दी। उस फिल्म के जरिए एक बार फिर परदे पर वे बेहद दमदार किरदार में नज़र आएँगी।
- बांग्लादेश संकट से बिहार होगा मालामाल ! कपड़ा उद्योग का हब बन जाएगा बिहार; जाने कैसे - August 23, 2024
- Bihar Land Survey : आज से बिहार में जमीन सर्वे शुरू, इन दस्तावेजों को रखें तैयार; ये कागजात हैं जरूरी - August 20, 2024
- Ola Electric Motorcycle: Splendor से भी कम कीमत मे भारत में लॉन्च हुई ओला इलेक्ट्रिक बाइक, 579 किलोमीटर तक रेंज - August 16, 2024