माइक्रोब्लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर के सह संस्थापक जैक डॉर्सी के सोमवार को सीईओ पद से इस्तीफा देने के बाद
भारतीय-अमेरिकी पराग अग्रवाल को ट्विटर का नया सीईओ नियुक्त किया गया है। सीईओ के पद को संभालने से पहले पराग कंपनी में चीफ टेक्नोलॉजी ऑफिसर के रूप में कार्यरत थे। बता दें पराग आईआईटी , बॉम्बे के छात्र रह चुके हैं और उन्होंने 2011 में ट्विटर जॉइन किया था। ट्विटर जॉइन करने से पहले वो याहू और माइक्रोसॉफ्ट जैसी बड़ी कंपनियों में काम कर चुके हैं। आईये आज आपको ट्विटर के नए सीईओ पराग अग्रवाल की लव लाइफ से जुड़ी कुछ दिलचस्प बात बताते हैं।
पराग की पत्नी विनीता नहीं हैं उनसे किसी मामले में कम
पराग अग्रवाल ने साल 2015 में विनीता अग्रवाल से सगाई करने के बाद साल 2016 में उनसे शादी कर ली थी। बता दें कि दोनों फिलहाल कैलिफॉर्निया के सैन फ्रांसिस्को में रहते हैं और दोनों का एक बेटा भी है, जिसका नाम अंश है। बात करें पराग की पत्नी विनीता की तो वर्तमान में वो स्टैनफॉर्ड स्कूल ऑफ मेडिसिन में फिजिशियन और असिस्टेंट क्लीनिकल प्रोफेसर के रूप में कार्यरत हैं और इससे पहले विनीता फ्लैटिरॉन हेल्थ में प्रोडक्ट मैनेजमेंट के डायरेक्टर के पद पर कार्य कर रही थीं। विनीता ने मेडिकल और टेक्निकल फील्ड में काफी काम किया है और इसी दरम्यान वो ‘बिगहैट बायोसाइंस’
के साथ भी काम कर चुकी हैं। बता दें विनीता अग्रवाल ने स्टैनफॉर्ड यूनिवर्सिटी और हारवर्ड यूनिवर्सिटी से पढ़ाई की है और इसके साथ ही मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी से पीएचडी।
माता-पिता की शेयर की तस्वीर
पराग अग्रवाल ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर अपनी पत्नी विनीता के साथ बहुत सारी तस्वीरे शेयर की है। इन तस्वीरों के खूबसूरत डेस्टिनेशन्स को देखकर यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि पराग और विनीता दोनों ही घूमने-फिरने के शौकीन हैं। वहीं पराग ने अपने इंस्टाग्राम पर अपने माता-पिता की भी एक तस्वीर शेयर की जिसे देखकर ये अंदाजा लगाया जा सकता है कि उनके पिता को उनपर कितना गर्व है।
- एक्स वाइफ़ मलाइका पर अरबाज़ ने कहा था- उसे अलग होना था, पीछा छुड़ाने के लिए देने पड़े करोड़ों - December 9, 2021
- उर्फी जावेद को भी पीछे छोड़ी बिग बॉस फेम निक्की तम्बोली, इस बबाल ड्रेस के शेयर किया हॉट फोटो - December 4, 2021
- क्रिकेट के साथ मॉडलिंग मे भी जलवा बिखेर चुकी हैं मिताली राज, बोल्ड फोटोशूट से सबको दी थी हिला - December 3, 2021