सोनम और प्रियंका के जैसे ही अपनी शादी से करोड़ो कमायेगे कटरीना-विक्की, अपनाएगें नो मोबाइल रूल

साल 2021 खत्म होने में अब ज्यादा दिन नहीं बचे हैं और इस बार नवंबर और दिसंबर का महीना बॉलीवुड के चाहने वालों के लिए काफी खास रहने वाला है । जी हां, नवंबर और दिसंबर में कई बॉलीवुड सितारे शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं, जिसके लिए उनके फैंस काफी एक्साइटेड हैं । हाल ही में एक्टर राजकुमार राव ने अपनी 10 साल पुरानी गर्लफ्रैंड चित्रलेखा से शादी कर ली। और अब इसके बाद फैंस विक्की कौशल और कटरीना कैफ की शादी का इंतज़ार कर रहे हैं।विक्की कौशल

खबरों की मानें तो विक्की कौशल और कटरीना कैफ इसी साल दिसंबर में शादी के बंधन में बंधने वाले हैं और इसमें ज्यादा समय भी नहीं बचा है। लेकिन विक्की और कटरीना ने अपनी शादी में नो मोबाइल रूल लागू किया है। तो क्या है ये नो मोबाइल रूल और विक्की और कटरीना ने क्यों लागू किया है इसे आईये आपको बताते हैं।

कटरीना-विक्की की शादी में नो मोबाइल रूल

विक्की और कटरीना

 

इन दिनों बॉलीवुड के गलियारों में एक्टर विक्की कौशल और कटरीना कैफ की शादी की सुगबुगाहट काफी तेज हो गयी है । उम्मीद जताई जा रही है कि यह शादी दिसंबर माह के दूसरे हफ्ते में होगी। लेकिन इसे लेकर विक्की और कटरीना दोनों ने चुप्पी साध रखी है। लेकिन इसको लेकर तैयारियां तेज़ हो गयी है।

विक्की और कटरीना

इसी सिलसिले में अब खबर सामने आ रही है कि विक्की और कटरीना ने अपनी शादी में नो मोबाइल रूल लागू किया है यानी कि कोई भी व्यक्ति जो शादी में और शादी की किसी भी कार्यक्रम में मौजूद होगा मोबाइल फोन साथ नहीं रख सकता। इसे लेकर विक्की ने एक स्पेशल टीम भी बनाई है जो प्राइवेसी और सिक्योरिटी का ख्याल रखेगा और यह सुनिश्चित करेगा कि शादी की वेन्यू पर कोई भी शख्स मोबाइल फ़ोन लेकर ना आपाए।

सोनम और प्रियंका ने भी किया था यही काम

सोनम और प्रियंका

 

बता दें कि बॉलीवुड में अपनी शादी में नो मोबाइल रूल लागू करने वाले कपल विक्की और कटरीना पहले कपल नहीं हैं इससे पहले निक जोनास- प्रियंका चोपड़ा के साथ साथ सोनम कपूर ने भी अपनी शादी में नो मोबाइल रूल लागू किया था। तो आखिर वजह होती है इसके पीछे। इसके पीछे की बड़ी वजह मोटी रकम है। जी हां, इन बॉलीवुड सेलेब्रिटीज़ को इनकी शादी की तस्वीरों के बदले मोटी रकम मिलती है।

सोनम कपूर ने बेची थी अपनी शादी की तस्वीरें

sonanand wedding

बता दें कि इसकी शुरुआत सबसे पहले बॉलीवुड सेलेब्रिटी सोनम कपूर से हुई थी । सोनम कपूर ने अपनी शादी की तस्वीरों की डील फेमस फैशन मैगज़ीन वोग इंडिया के साथ कि थी। हालांकि उनकी यह डील कितने रुपयों में हुई थी यह कह पाना मुश्किल है।

प्रियंका चोपड़ा को मिले थे इतने करोड़

priyanka_nick_wedding

दूसरी तरफ बात करें प्रियंका चोपड़ा की तो प्रियंका चोपड़ा ने भी अपनी शादी में यही तरीका अपनाया था और अपनी शादी की तस्वीरों की डील एक इंटरनेशनल मैगज़ीन के साथ कि थी जिसके बदले उन्हें 18 करोड़ 12 लाख यानी कि 2.5 मिलियन रुपये मील थे। अब विक्की और कटरीना का इस रूल को अपनाने की वजह भी शादी की तस्वीरों के भड़के मिलने वाली मोती रकम ही बताई जा रही है।