ग्लोबल एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा(Priynka Chopra) हाल में ही अपने पति और अमेरिकी सिंगर निक जोनास(Nick Jonas) को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है। प्रियंका चोपड़ा ने बताया है कि उनके पति निक जोनास(Nick Jonas) एक बेहद ही गंभीर बीमारी से पीड़ित हैं। एक्ट्रेस के अनुसार उनके पति काफी छोटी उम्र से ही टाइप वन डायबिटीज के शिकार है। पिछले 16 सालों से वह इस बीमारी से जूझ रहे हैं। जब निक जोनास(Nick Jonas) 13 साल के थे तब से ही उनके परिवार वालों पता चला था कि निक जोनास डायबिटिक है।
निक जोनास ने भी नेशनल डायबिटीज मंथ के मौके पर खुद को डायबिटीज से पीड़ित होने की बात बताई थी, उन्होंने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट के जरिए भी इसे लेकर खुलासा किया था, इसके अलावा प्रियंका चोपड़ा ने भी एक इंटरव्यू में निक जोनास के डायबिटिक होने की बात बताई और इसकी गंभीरता को भी बताया। लोगों में डायबिटीज को लेकर जागरूक जागरूकता फैलाने के लिए निक जोनास कोशिश करते रहते हैं। अमेरिकन सिंगर निक जोनास अपने अनुभवों को लोगों के बीच शेयर किया है और बताया कि शुरुआत में इससे वह काफी परेशान रहा करते थे लेकिन धीरे-धीरे उन्होंने इसे मैनेज करना सीख लिया और आज वह क्वालिटी लाइफ जी रहे हैं।
एक बार आ गयी थी कोमा मे जाने की नौबत
वही मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक डायबिटीज के चलते एक समय पर निक जोनास के कोमा जाने की नौबत आ चुकी है। निक के मुताबिक पत्नी प्रियंका की वजह से वह अब इसे काफी हद तक निजात पाने में सक्षम हो चुके हैं। निक जोनास अपने एक पोस्ट ने बताया कि डायबिटीज से लड़ते हुए उन्हें अब तक 16 साल हो गए हैं, उन्हें 13 साल की उम्र से ही इस बात का एहसास हो गया था कि उनमें कुछ ठीक नहीं है, जब उनके पेरेंट्स उन्हें डॉक्टर के पास ले गए तो पता चला कि उन्हें टाइप वन डायबिटीज है।
क्या है टाइप वन डायबिटीज
आपको बता दें कि टाइप वन डायबिटीज एक ऐसी स्थिति है जिसमें पैन्क्रियाज इंसुलिन का उत्पादन कम या ना के बराबर होता है। कम उम्र में इसका शिकार होना से एक तरह का जेनेटिक डिसऑर्डर है, यह एक क्रॉनिक कंडीशन है, इसके लिए व्यक्ति को जिंदगी भर इसकी दवाई लेनी पड़ती है।
- बांग्लादेश संकट से बिहार होगा मालामाल ! कपड़ा उद्योग का हब बन जाएगा बिहार; जाने कैसे - August 23, 2024
- Bihar Land Survey : आज से बिहार में जमीन सर्वे शुरू, इन दस्तावेजों को रखें तैयार; ये कागजात हैं जरूरी - August 20, 2024
- Ola Electric Motorcycle: Splendor से भी कम कीमत मे भारत में लॉन्च हुई ओला इलेक्ट्रिक बाइक, 579 किलोमीटर तक रेंज - August 16, 2024