दुनिया में हर इंसान चाहता है कि वह एक बड़ा इंसान बने। लेकिन बेहद कम लोग ही ऐसे होते हैं जो अपने बड़े सपनों को पूरा करने की हिम्मत रखते हैं। हमारे हिंदी फिल्म इंडस्ट्री का भी कुछ ऐसा ही हाल है। यहां बहुत से लोग जीरो से हीरो बनने का सपना लेकर आते हैं, मगर इनमें से कुछ लोगों के ही सपने साकार हो पाते है। इसी लिस्ट में शामिल हैं जीतू भइया उर्फ जितेंद्र कुमार का नाम। जितेंद्र ने वेब सीरीज और फिल्मों में अपने दमदार अभिनय से हर किसी को अपना दीवाना बनाया है।
वह कितने शानदार अभिनेता हैं इस बात को तो हर कोई जान गया है लेकिन अगर आपको अभी भी जितेंद्र कुमार की प्रतिभा पर संदेह हो तो ओटीटी प्लेटफॉर्म पर मौजूद उनकी फिल्में और वेब सीरीज देखकर आप अपना संदेह दूर कर सकते हैं। वैसे हम आपकी इसमें थोड़ी मदद करते हैं और आज आपको जितेंद्र कुमार की कुछ बेहतरीन वेब सीरीज और फिल्मों के बारे में बताते हैं।
शुभ मंगल ज्यादा सावधान :-
जितेंद्र को युथ की आवाज कहने का सबसे पहला और अहम वजह यही है कि वह ऐसे-ऐसे कांसेप्ट बेझिझक चुनते हैं जो आज के वक़्त और माहौल में लोगों के सामने रखना बेहद जरूरी है। इन्ही मुद्दों में से एक पर आधारित है ये फ़िल्म शुभ मंगल ज्यादा सावधान। आयुष्मान खुराना स्टारर इस फ़िल्म में जितेंद्र ने एक ऐसे लड़के का किरदार निभाया था जो लड़की नहीं बल्कि लड़के से प्यार करता है।
सैमलैंगिकता को फिल्मों में हमेशा से मजाक के तौर पर दिखाया जाता रहा है। लेकिन पिछले कुछ सालों से इस मानसिकता में बदलाव दिखा है और इस फिल्म में भी यही दिखाया गया था कि दो लड़के कैसे जमाने से लड़ने से पहले अपने परिवार से लड़ते हैं ताकि उनके रिश्ते को स्वीकृति मिल सके।
कोटा फैक्ट्री :-
हर साल हजारों की संख्या में देशभर से स्टूडेंट आईआईटी की पढ़ाई करने राजस्थान कोटा आते हैं और उन्हीं के संघर्ष और जिंदगी की लड़ाई पर आधारित है ये वेब सीरीज ‘कोटा फैक्ट्री’। इस सीरीज में वैभव नाम के एक लड़के की कहानी दिखाई गई है जो आईआईटी करने आता है और वहां उसे मुश्किल चीजों का सामना करना पड़ता है। सीरीज में जितेंद्र ने एक टीचर की भूमिका निभाई है जो सिर्फ पढ़ाई ही नहीं बल्कि जिंदगी की बातें बताता है और वैभव का उन बातों पर गहरा असर पड़ता है।
पंचायत :-
अमेज़न प्राइम वीडियो पर रिलीज की गई इस सीरीज को दर्शकों ने खूब पसंद किया था। ये सीरीज इंजीनियरिंग की पढ़ाई करके बड़ी कंपनी में काम करने का सपना देखने वाले अभिषेक के ऊपर है जिसके जिंदगी में उस वक़्त अंधेरा छा जाता है जब उसे फूलेरा गांव में काम करने का मौका मिलता है। गांव की लाइफस्टाइल अपनाने से लेकर वहां उसे कौन कौन सा संघर्ष करना होता है यह इस सीरीज में दिखाया गया है। इस सीरीज के मुख्य हीरो हैं जितेंद्र जिन्होंने अपने अभिनय से सबका दिल जीत लिया था।
बैचलर्स :-
जितेंद्र कुमार, जसमित सिंह भाटिया, शिवांकित सिंह परिहार, गोपाल दत्त के अभिनय से सजी ये वेब सीरीज बैचलर्स आपको हंसा हंसा कर लोट-पोट कर देगी। इस सीरीज में ऐसी दोस्तों की कहानी दिखाई गई है जो हर मुश्किल का सामने बेहद निडर अंदाज में करते हैं और उनकी समस्या के बदले जो हल निकलता है वह और भी मजेदार होता है। टीवीएफ पर मौजूद इस सीरीज में जितेंद्र कुमार का अभिनय बेहद शानदार है।
चमन बहार :-
चमन बहार में जितेंद्र ने बिल्लू नाम के एक ऐसे लड़के का किरदार निभाया है जिसकी गांव में पान की दुकान है और लोगों का जमावड़ा वहीं लगता है। हालांकि इसकी वजह बिल्कलू नहीं बल्कि एक घर है जहां एक लड़की रहती है जिसे देखने सब बिल्लू की दुकान तक आते हैं और एक दिन उसे भी लड़की से प्यार हो जाता है और उसे पटाने के लिए बिल्लू फिल्मी रास्ते अपनाता है।
- माधुरी दीक्षित के बेटे अरिन है बेहद हैंडसम, स्मार्टनेस में देते हैं बॉलीवुड एक्टर्स को कड़ी टक्कर - July 7, 2023
- ‘गोली चल जावेगी’ गाने पर सुनीता बेबी ने हिलाया ऐसे बदन, लोगों ने बरसाए लाखों के नोट - June 12, 2023
- सलमान खान के साथ फ़िल्म Tubelight में नजर आया ये छोटा बच्चा अब हो गया है बड़ा, तस्वीरें देख फैन्स बोले-मासूमियत ने दिल जीत लिया - May 26, 2023