जब रणबीर कपूर की इस हरकत से परेशान हॉलीवुड एक्ट्रेस ने कहा था- Get Lost, टूट गए थे एक्टर

संजय लीला भंसाली की फ़िल्म ‘सवारियां’ से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाले एक्टर रणबीर कपूर ने अबतक कई हिट फिल्मों में काम कर दर्शकों का दिल जीता है। वही लोग भी उनके एक्टिंग के कायल हैं। एक तरफ जहां लोग रणबीर कपूर के दीवाने है तो वही दूसरी तरफ रणबीर कपूर भी बॉलीवुड और हॉलीवुड के कई बड़े सितारों के फैन हैं। जिसके कारण उन्हें एक बार एक हॉलीवुड एक्ट्रेस के गुस्से का शिकार होना पड़ा था। तो चलिए आपको बताते हैं कि क्या था पूरा मामला।

हॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस नैतली पोर्टमैन से जुड़ा था पूरा मामला :-

Natalie portman

दरअसल ये किस्सा किसी और ने नही बल्कि खुद रणबीर कपूर ने लोगों के बीच साझा किया था। ‘द कपिल शर्मा’ के शो पर रणबीर ने इस बात से पर्दा उठाते हुए बताया था कि ये किस्सा हॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस नैतली पोर्टमैन से जुड़ा हुआ है। रणबीर कपूर ने इस बारे में जिक्र करते हुए बताया, ‘मैं न्यूयॉर्क की सड़कों पर भागते हुए होटल की तरफ जा रहा था। इसी दौरान मेरे पास से नैतली पोर्टमैन गुजरीं और मेरी नजर उनसे टकरा गई।’

गुस्से में रणबीर को एक्ट्रेस ने कहा था गेट लॉस्ट :-

Ranbir kapoor

रणबीर ने आगे बताया, ‘इसके बाद मैंने यू-टर्न लिया और वापस उनके पीछे-पीछे आ गया। मैंने उनसे कहा कि प्लीज एक फोटो, एक फोटो, एक फोटो। मैंने ध्यान नहीं दिया था कि वो असल में उस वक्त फोन पर बात कर रही थीं और रो रही थीं। ऐसे में उन्होंने मेरी तरफ गुस्से में देखा और बोलीं I Say Get Lost ‘चले जाओ यहां से।’

बेहद बड़े फैन हैं और रहेंगे :-

Ranbir kapoor

अपनी बात पूरी करते हुए रणबीर कपूर ने आगे बताया कि इस इंसिडेंट के बाद उनका दिल बेहद बुरी तरह से टूट गया था, लेकिन इसके बावजूद वह आज भी उनके बड़े फैन हैं और हमेशा रहेंगे। अगर आज भी वह कही मिल जाये तो वह उनसे फ़ोटो लेने के लिए जरूर कहेंगे।

क्वेंटिन टारनटिनो भी पहचान नही पाए थे रणबीर को :-

Ranbir kapoor

वैसे आपको बता दें कि एक बार ‘बास्टर्ड’ और ‘किल बिल’ के एक्टर क्वेंटिन टारनटिनो ने भी रणबीर कपूर को नहीं पहचाना था। इसके बारे में रणबीर कपूर ने बताया, ‘जहां मैं शूटिंग कर रहा था, वहीं उनका इंटरव्यू था। मैंने उनके पास जाकर फोटो लेने की कोशिश की, लेकिन भीड़ होने के कारण उन्होंने मुझे नही देखा और बिना कोई रिएक्शन दिये वहां से चले गए।’