इंडियन आइडल 12′ को दर्शकों ने खूब पसंद किया। सीजन 12 का पहाड़ों के रहने वाले पवनदीप राजन ने जीता, जबकि उनकी जोड़ीदार अरुणिता कांजीलाल दूसरे और सायली कांबले तीसरे नंबर पर रहीं। शो के दौरान पवनदीप के अरुणिता संग रिलेशनशिप की भी खबरे आई और दोनों काफी चर्चा में रहे।
हालांकि दोनों ने एक दूसरे को खुद का बस बेहतरीन दोस्त बताया है। वहीं शो खत्म होने के बाद दोनों की जोड़ी काफी हिट हो गई है और लोग उन्हें काफी पसंद कर रहे हैं। अरुणिता और पवनदीप कई म्यूजिक वीडियोज और स्टेज शोज में एक साथ नज़र आ चुके हैं। इसी बीच अरुणिता और पवनदीप का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
View this post on Instagram
हो गया है।
पवनदीप राजन और अरुणित कांजीलाल का यह वीडियो उनके फैंन पेज पर पोस्ट किया गया है। वीडियो देखने से पता चलता है कि उनका ये वीडियो किसी लाइव इवेंट का है। इसमें पवनदीप और अरुणिता स्टेज पर परफॉर्म कर रहे हैं। इसी दौरान पवन अपना गिटार उतारने के लिए साइड में जाते हैं।
लेकिन गिटार उनके गले से उतरता नहीं है। तभी एक विदेशी लड़की आती है जो कि इस इवेंट का हिस्सा होती है , वह पवनदीप को गिटार उतारने में उनकी सहायता करती है। विदेशी लड़की को पवन के पास देखकर अरुणिता तुरंत उनके पास जाती हैं और खुद पवन की मदद करती है।
इस दौरान अरुणिता के चेहरे पर जो एक्सप्रेशन था, वह लोगों का ध्यान खीच रहा है। अब तक इस वीडियो को कई बार देखा जा चुका है। इस वीडियो पर फैंस लगातार प्रतिक्रिया दे रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट कर लिखा, ‘अरु का गुस्सा तो देखों’। वहीं दूसरे ने लिखा, ‘जलन’। तो वहीं एक लिखता है, ‘अरु के हाथ लगाते ही सब ठीक हो गया’।