पवनदीप राजन के साथ विदेशी लड़की की इस हरकत पर भड़कीं अरुणिता कांजीलाल, फैंस ने कहा-अरु का गुस्सा…

इंडियन आइडल 12′ को दर्शकों ने खूब पसंद किया। सीजन 12 का पहाड़ों के रहने वाले पवनदीप राजन ने जीता, जबकि उनकी जोड़ीदार अरुणिता कांजीलाल दूसरे और सायली कांबले तीसरे नंबर पर रहीं। शो के दौरान पवनदीप के अरुणिता संग रिलेशनशिप की भी खबरे आई और दोनों काफी चर्चा में रहे।

Pawandeep Rajan Arunita Kanjilal

हालांकि दोनों ने एक दूसरे को खुद का बस बेहतरीन दोस्त बताया है। वहीं शो खत्म होने के बाद दोनों की जोड़ी काफी हिट हो गई है और लोग उन्हें काफी पसंद कर रहे हैं। अरुणिता और पवनदीप कई म्यूजिक वीडियोज और स्टेज शोज में एक साथ नज़र आ चुके हैं। इसी बीच अरुणिता और पवनदीप का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

हो गया है।

 

Pawandeep Rajan Arunita Kanjilal

पवनदीप राजन और अरुणित कांजीलाल का यह वीडियो उनके फैंन पेज पर पोस्ट किया गया है। वीडियो देखने से पता चलता है कि उनका ये वीडियो किसी लाइव इवेंट का है। इसमें पवनदीप और अरुणिता स्टेज पर परफॉर्म कर रहे हैं। इसी दौरान पवन अपना गिटार उतारने के लिए साइड में जाते हैं।

Pawandeep Rajan Arunita Kanjilal

लेकिन गिटार उनके गले से उतरता नहीं है। तभी एक विदेशी लड़की आती है जो कि इस इवेंट का हिस्सा होती है , वह पवनदीप को गिटार उतारने में उनकी सहायता करती है। विदेशी लड़की को पवन के पास देखकर अरुणिता तुरंत उनके पास जाती हैं और खुद पवन की मदद करती है।

Pawandeep Rajan Arunita Kanjilal

इस दौरान अरुणिता के चेहरे पर जो एक्सप्रेशन था, वह लोगों का ध्यान खीच रहा है। अब तक इस वीडियो को कई बार देखा जा चुका है। इस वीडियो पर फैंस लगातार प्रतिक्रिया दे रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट कर लिखा, ‘अरु का गुस्सा तो देखों’। वहीं दूसरे ने लिखा, ‘जलन’। तो वहीं एक लिखता है, ‘अरु के हाथ लगाते ही सब ठीक हो गया’।

Manish Kumar

पिछले 5 सालों से न्यूज़ सेक्टर से जुड़ा हुआ हूँ। इस दौरान कई अलग-अलग न्यूज़ पोर्टल पर न्यूज़ लेखन का कार्य कर अनुभव प्राप्त किया। अभी पिछले कुछ साल से बिहारी वॉइस पर बिहार न्यूज़, बिजनस न्यूज़, ऑटो न्यूज़ और मनोरंजन संबंधी खबरें लिख रहा हूँ। हमेशा से मेरा उद्देश्य लोगो के बीच सटीक और सरल भाषा मे खबरें पहुचाने की रही है।