जब बोल्ड सीन के दौरान सुनील दत्त के छूट गए थे पसीने, डायरेक्टर ने कहा था- कैसा मर्द है तू?

अपने जमाने के टॉप एक्टर्स की लिस्ट में शुमार बॉलीवुड अभिनेता सुनील दत्त आज किसी पहचान के मोहताज नही हैं। उन्होंने अपने जबरदस्त अभिनय से हर किसी का दिल जीता है और यही कारण है कि उनके इस दुनिया में ना होने के बाद भी लोग आज उन्हें याद करते हैं। हालांकि सुनील दत्त ने अपने करियर के शुरुवाती दिनों में काफी मुश्किलों का सामना किया था और अपनी पहली ही फिल्म का एक सीन करने में वो पसीना-पसीना हो गए थे। जिसके बाद उनके डायरेक्टर ने उन्हें ऐसी डांट लगाई थी कि वह रोने लगे थे। तो आइए जानते हैं इस दिलचस्प किस्से के बारे में।

पहली ही फ़िल्म के दौरान काफी घबरा गए थे सुनील दत्त :-

Sunil dutt

दरअसल ये तब की बात है जब साल 1955 में सुनील दत्त अपनी पहली फ़िल्म ‘रेलवे प्लेटफार्म’ की शूटिंग कर रहे थे। डायरेक्टर रमेश सहगल के निर्देशन में बनी इस फ़िल्म के दौरान सुनील दौरान पहली बार कैमरे के सामने एक्टिंग कर रहे थे। सब कुछ ठीक ही चल रहा था की एक दिन एक सीन के दौरान सुनील दत्त काफी घबरा गए थे।

फ़िल्म के डायरेक्टर ने लगाई थी सुनील दत्त को डांट :-

Sunil dutt

जी हां, उस सीन के लिए सब सेट किया गया और रोल बोलते ही सारा सेट-अप भी तैयार हो गया था। लेकिन रोल कैमरा एक्शन बोलने के बाद भी सुनील दत्त अपनी जगह से नहीं हिले। ये एक बार हुआ, दो बार हुआ और ऐसा होने पर सीन लगातार री- टेक होने लगा।

Sunil dutt

जिससे फ़िल्म के डायरेक्टर रमेश सहगल परेशान हो गए और बार-बार एक ही गलती करने पर वह सुनील दत्त पर भड़क गए। उन्होंने एक्टर पर चिल्लाते हुए कहा, ‘इसमें डरने वाली क्या बात है? कैसा मर्द है तू?’ जब सुनील दत्त ने अपने लिए डायरेक्टर के मुंह से ऐसा सुना तो उन्हें बहुत बुरा लगा और वह खुद को बेहद अपमानित महसूस करने लगे।

एक्टर की आंखों में आ गए थे आंसू :-

Sunil dutt

अपनी इस बेज्जती के बाद सुनील दत्त के आंखों में आंसू आ गए और वह दौड़कर अपने मेकअप रूम में चले गए। हालांकि जब रमेश सहगल को इस बात का अहसास हुआ तो वह भी सुनील दत्त के पीछे पीछे मेकअप रूप में जा पहुंचे और दत्त साहब को समझाया, ‘मैं तुम्हारे पिता के जैसा हूं, तो तुम्हारे अच्छे के लिए तुम्हें डांट भी तो लगा सकता हूं। चलो अब इसे सकारात्मक रूप से देखो और वापस आजाओ।

खुद से किया था सुनील दत्त ने ये वादा :-

Sunil dutt

डायरेक्टर रमेश सहगल की इस बात को सुन सुनील दत्त थोड़ा रुके, उन्होंने गहरी सांस ली, खुद से वादा किया कि अब वह ऐसा कभी नही करेंगे और अपनी सारी झिझक दूर कर देंगे और फिर सेट पर वापस लौट गए। सुनील दत्त ने उस दिन एक और कसम खाई। वो ये थी कि जब कभी भविष्य में वह डायरेक्टर बनेंगे और कोई पिक्चर बनाएंगे, तो कभी भी सेट पर किसी के भी साथ ऐसा व्यवहार नहीं करेंगे।

एक्टिंग से पहले सेलेब्स का इंटरव्यू लिया करते थे सुनील दत्त :-

Sunil dutt

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सुनील दत्त फिल्मों में आने से पहले दक्षिणी एशिया के सबसे पुराने रेडियो स्टेशन सीलोन पर सेलेब्स का इंटरव्यू करते थे। इसके बाद उन्होंने हिंदी फ़िल्मों में एक्टिंग करने का मन बनाया और बॉम्बे आ गए। अपनी पहली फिल्म “रेलवे स्टेशन” से उन्हें कुछ खास पहचान नहीं मिली। फिर साल 1957 में आई ‘मदर इंडिया’ ने उन्हें बालीवुड का फिल्म स्टार बना दिया और इसके बाद सुनील दत्त ने फ़िल्म इंडस्ट्री के कई हिट फिल्मों में काम किया।