संजय सिंह को मिला आर्यन खान केस समेत समीर वानखेड़े के 6 बड़े केस, जाने कौन है यह NCB ऑफिसर

हाल के दिनों में समीर वानखेडे आर्यन खान के क्रूज़ से गिरफ्तारी मामले को लेकर काफी सुर्खियों में है । शिवसेना और राकांपा नेताओं द्वारा एनसीबी के महाराष्ट्र के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े पर लगातार बॉलीवुड और महाराष्ट्र की छवि खराब करने के लिए आर्यन खान के खिलाफ झूठा मामला तैयार करने का आरोप लगाया जा रहा है । कुछ दिनों पहले समीर वानखेड़े ने आयोग के समक्ष अपने सभी दस्तावेज और तलाक के कागजात भी दिखाए थे । अब इस कहानी में एक नया मोड़ आया है । नई जानकारी के अनुसार अब एनसीबी मुंबई के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेडे को अब क्रूज मामले से हटा दिया गया है । अब इस मामले को नए ऑफिसर संजय कुमार सिंह देखेंगे ।

NCB ऑफिसर संजय सिंह कौन है

aryan-khan-and-ncb
aryan-khan-and-ncb

बता दे की संजय सिंह एनसीबी से पहले सीबीआई में डिप्टी इंस्पेक्टर जनरल रह चुके हैं । प्राप्त जानकारी के अनुसार संजय कुमार सिंह अब मुंबई के  क्रूज़ ड्रग्स केस सहित छह और बड़े केस की जांच करेंगे । मालूम हो कि मौजूदा समय में संजय कुमार एनसीबी के डिप्टी डायरेक्टर जनरल के पद पर तैनात किए गए हैं । इससे पहले वह उड़ीसा में एंटी ड्रग्स टास्क फोर्स का नेतृत्व कर चुके हैं और 2010 के कॉमनवेल्थ गेम्स घोटाले की जांच भी उन्होंने ही की थी ।

एनसीबी ने जारी किया बयान

aryan-khan-and-ncb
NCB

वही खबरों में दावा किया जा रहा था की समीर वानखेडे से आर्यन खान के केस के साथ-साथ अन्य कई केस वापस ले लिए गए हैं । लेकिन इस मामले पर अब एनसीबी की ओर से जारी बयान में यह स्पष्ट किया गया है कि किसी भी अधिकारी को उनकी मौजूदा जिम्मेदारी से नहीं हटाया गया है और जब तक इसे लेकर कोई विशिष्ट आदेश जारी नहीं किया जाता तब तक अधिकारी ऑपरेशन शाखा की जांच में सहायता करना जारी रखेंगे ।

समीर वानखेडे ने कहीं यह बात

Sameer Wankhade
Sameer Wankhade

बात करें समीर वानखेड़े की तो उन्होंने शुक्रवार को मीडिया में यह स्पष्ट रूप से कहा कि उन्हें इन मामलों की जांच से हटाया नहीं गया है । उन्होंने बताया कि अदालत में उन्होंने एक लिखित याचिका दायर की थी जिसमें मामले की जांच केंद्रीय एजेंसी द्वारा कराने की मांग की थी और यही वजह है कि आर्यन खान मामले और समीर खान मामले की जांच दिल्ली एनसीबी की विशेष जांच टीम द्वारा की जा रही है ।