रियल मे गोकुलधाम सोसायटी में नहीं है कोई फ्लैट, जाने फिर कैसे होती है तारक मेहता की शूटिंग

सब टीवी के सबसे मशहूर शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा पिछले कई सालों से चल रहा है और दर्शकों भी इस शो को पसंद कर रहे हैं। इस शो का हर किरदार बेहद अलग और खास है, जिसे इसे दर्शक भी खूब सराहते हैं। तारक मेहता का उल्टा चश्मा मे अगर किसी बात की सबसे ज्यादा चर्चा होती है तो वह है गोकुलधाम सोसायटी।

गोकुलधाम सोसायटी

गोकुलधाम सोसायटी खासी चर्चा में रहती हैं। लेकिन गोकुलधाम सोसायटी के बारे में जानकर आप हैरान रह जाएंगे। आपको बता दें कि शो की मशूहर गोकुलधाम सोसायटी एक सेट और कुछ नहीं है, बल्कि वह अंदर से पूरी तरह से खाली है, ऐसे में चलिए जानते हैं आखिर कैसे होती है शो की शूटिंग।

गोकुलधाम सोसायटी

तारक मेहता का उल्टा चश्मा के गोकुलधाम सोसायटी के पूरे सेट को मुंबई के ही गोरेगांव में बनी फिल्म सिटी में तैयार किया गया है। करीब 13 साल पहले इस सेट को बना कर तैयार किया गया था। आपने शो देखते हुए एक बात नोटिस किया होगा कि शो में गोकुलधाम सोसायटी के कम्पाउंट का हिस्सा अक्सर रहता है और घर का हिस्सा भी। लेकिन वास्तव में इस सेट पर केवल कम्पाउंड और बालकनी के हिस्सों की ही शूटिंग पूरी की जाती है।

गोकुलधाम सोसायटी

तारक मेहता का उल्टा चश्मा के आउटडोर शूटिंग की बात करें तो यह भी इसी सेट पर की जाती है। लेकिन घर के अंदर की शूटिंग के लिए जो सेट हैं वे कांदिवली में बनाए गए हैं जहां इनडोर शूटिंग की जाती है। यानि जब भी किसी के घर के अंदर का शॉट लिया जाता है तो उसकी शूटिंग कांदिवली में ही की जाती हैं। ये सारा काम बेहद बारीकी और ध्यान से से किया जाता है ताकि किसी को भी देखने में यह किसी तरह भी बुरा ना लगे।

Manish Kumar