बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान और एक्ट्रेस करीना कपूर खान की जोड़ी फ़िल्म इंडस्ट्री की खूबसूरत जोड़ियों में एक है। दोनों ने अपने-अपने करियर में खूब नाम और पैसा कमाया है। ये तो सब जानते हैं कि सैफ अली खान को फ़िल्म इंडस्ट्री में नवाब कहा जाता है क्योंकि वह पटौदी रियासत के नवाब हैं और उनकी पत्नी होने के नाते करीना कपूर को बेगम साहिबा। लेकिन क्या आप ये जानते हैं कि पिता मंसूर अली खान के निधन के बाद सैफ अली खान को पटौदी का नवाब घोषित किया जा चुका है।
जी हां, आपको बतादें कि पिता ने निधन के बाद सैफ अगले नवाब है और दिल्ली के नजदीक गुरूग्राम के पटौदी में उनका एक भव्य पैलेस है जहां वह अक्सर अपनी पत्नी करीना और दोनों बेटों तैमूर अली खान और जहांगीर अली खान के साथ रहने जाते हैं। मालूम हो कि सैफ अली खान के इस पैलेस को इब्राहिम कोठी के नाम से भी जाना जाता है जो कि हरियाणा के गुरुग्राम से 26 किलोमीटर दूर अरावली की पहाडिय़ों में है।
पटौदी परिवार के पास है कुल 2700 करोड़ की संपत्ति :-
अरावली पहाडिय़ों में बसा ये पटौदी हाउस तकरीबन 200 साल पुराना है और साल 1900 में रॉबर्ड टोर रसेल ने इसे आर्किटेक्ट कार्ल मोल्ट्ज वोन हेंज के सहायता से डिज़ाइन किया था। बतादें कि इस पैलेस के चारों ओर बेहद हरियाली है।
कहा जाता है कि इस खूबसूरत पैलेस की कीमत लगभग 800 करोड़ रुपये है और पटौदियों के पास कुल 2700 करोड़ रुपये को संपत्ति है और जब से टाइगर पटौदी की मौत हुई है तबसे सैफ अली खान की माँ और बॉलीवुड एक्ट्रेस रह चुकी शर्मिला टैगोर इसकी देख रेख करती हैं।
कुल 150 कमरें हैं इस पैलेस में :-
बात करें अगर इस पैलेस की डिजाइनिंग की तो आपको बतादें कि पूरे पैलेस को सफेद रंग से रंगा गया है। वही इसकी वास्तुशैली कनॉट प्लेस की इमारतों से प्रभावित है और इसे बहुत ही खूबसूरती से सजाया गया है।
तकरीबन 10 एकड़ में फैले इस पैलेस में कुल 150 कमरें, 7 ड्रेसिंग रूम, 7 बिलियर्ड रूम, एक खूबसूरत ड्राइंग रूम और डाइनिंग रूम है। इसके अलावा यहां लगभग 100 से भी ज्यादा नौकर चाकर हैं। यही नही इस पैलेस में बहुत सुंदर गार्डन भी बना हुआ है। साथ ही कई सारे अस्तबल, गैराज और खेल के मैदान भी हैं।
पटौदी रियासत के 10वें नवाब हैं सैफ अली खान :-
आपको बतादें कि इंडियन क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और पटौदी रियासत के 9वें नवाब मंसूर अली की 2011 में मौत के बाद सैफ अली खान को पटौदी रियासत का 10वें नवाब बना दिया गया था।
इसके अलावा बतादें कि पटौदी पैलेस में अबतक कई सारी फिल्में भी शूट हो चुकी है जिनमे वीर-जारा, मंगल पांडेय, मेरे ब्रदर की दुल्हन जैसे नाम शामिल है। फ़िल्म वीर ज़ारा में इस पैलेस को प्रीति जिंटा के घर के तौर पर दिखाया गया था।
1804 में हुई थी पटौदी रियासत की स्थापना :-
पटौदी पैलेस किसी आलिशान महल से कम नहीं। पैलेस का इंटीरियर बहुत ही खूबसूरत और एंटीक तरीके से किया गया है। पटौदी रियासत की स्थापना 1804 में हुई थी। यह रियासत पटौदी हाउस के नाम से पूरी दुनिया में जाना जाता है। आपको बता दें कि मंसूर अली खान को मृत्यु के बाद पटौदी पैलेस में ही दफना दिया था और कहा ये भी कहा जाता है कि पटौदी रियासत के पूर्वजों को भी पैलेस के आस-पास ही दफनाया गया था।
पटौदी पैलेस को हासिल करने में सैफ को चुकानी पड़ी थी भारी कीमत :-
जानकारी के अनुसार, सैफ क पिता मंसूर अली खान जब गुजर गए तो पटौदी पैलेस को नीमराना होटल्स को किराए पर देना पड़ा था जिसके बाद इसे वापस हासिल करने के लिए सैफ को भारी कीमत चुकानी पड़ी थी।अपने एक इंटरव्यू में सैफ अली खान ने कहा था कि ,”जो घर विरासत में मुझे मिलना चाहिए था उसे मुझे फिल्मों से पैसे कमाकर वापस लेना पड़ा’। हालांकि बाद में महल को वापस हासिल करने के बाद सैफ ने इसे अपने हिसाब से बनवाया और इंटीरियर कराया। इसके डिजायन में बदलाव के लिए उन्होंने इंटीरियर डिजायनर दर्शिनी सिंह की मदद ली थी।
- माधुरी दीक्षित के बेटे अरिन है बेहद हैंडसम, स्मार्टनेस में देते हैं बॉलीवुड एक्टर्स को कड़ी टक्कर - July 7, 2023
- ‘गोली चल जावेगी’ गाने पर सुनीता बेबी ने हिलाया ऐसे बदन, लोगों ने बरसाए लाखों के नोट - June 12, 2023
- सलमान खान के साथ फ़िल्म Tubelight में नजर आया ये छोटा बच्चा अब हो गया है बड़ा, तस्वीरें देख फैन्स बोले-मासूमियत ने दिल जीत लिया - May 26, 2023