जब से बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान की बेटे आर्यन खान की गिरफ्तारी ड्रग्स मामले में हुई है तब से उनको लेकर बॉलीवुड सेलिब्रिटी अपने-अपने पक्ष रख रहे हैं। कुछ सेलिब्रिटी आर्यन खान के पक्ष में बोल रहे हैं वहीं कुछ सेलिब्रिटी आर्यन खान के विरोध कर रहे हैं । अब इसी कड़ी में बॉलीवुड की एक्ट्रेस पूजा बेदी ने भी अपना विचार रखा है। शाहरुख खान के लाड़ले आर्यन खान के लिए उन्होने कहा है कि आर्यन खान एक निर्दोष बच्चा है
इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर पूजा बेदी को लेकर लोग सवाल उठाने लगे एक ट्यूटर प्रशंसक ने कहा कि शाहरुख खान 23 साल की उम्र में अभिनय करने लगे थे वही उनका बेटा 10 साल में बच्चा कैसे हुआ। बता दें कि शाहरुख खान के लाडले आर्यन खान अभी ड्रग्स केस के मामले में मुंबई के आर्थर जेल में बंद हैं।
‘निर्दोष बच्चा’, उसे जेल मे रखना गलत
पूजा बेदी ने आर्यन खान को लेकर ट्वीट में लिखा है कि आर्यन खान के पास कोई ट्रक बरामद नहीं हुई है, ऐसे में एक निर्दोष बच्चे को जेल में बंद रखना डरावना है, यह साइकोलॉजिकली क्षति पहुंचाने वाला है। न्यायिक व्यवस्था में सुधार करने की आवश्यकता है। ऐसी व्यवस्था निर्दोष को सजा देकर अपराधी बनाती है।
आपको बता दें कि आर्यन खान के पास कोई ड्रग्स बरामद नहीं की गई ,है पर उन पर ऐसा आरोप लगाया गया है कि वह नियमित रूप से ड्रग्स का सेवन करते हैं और गैरकानूनी रूप से ड्रग्स की ट्रैफिकिंग भी करते हैं। इसी के चलते मुंबई के एनडीपीएस कोर्ट ने उनके जमानत याचिका पर अपना फैसला सुरक्षित रखा है और इसकी सुनवाई 20 अक्टूबर को होनी है।
एक ट्विटर यूजर ने दिया जवाब
आर्यन खान को लेकर पूजा बेदी के ट्वीट पर एक ट्विटर यूजर ने जवाब देते हुए कहा कि आर्यन खान 23 कि उम्र मे बच्चा है तो वहीं शाहरुख खान 23 की उम्र में ही अभिनय शुरू कर दिए थे, नीरज चोपड़ा ने 23 साल की उम्र में ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीता है लेकिन अभी भी आर्यन 23 की उम्र में बच्चा है।
इसके बाद इस पर प्रतिक्रिया देती हुई पूजा बेदी ने कहा कि आप की उपलब्धियां मायने नहीं रखती, 23 की उम्र में व्यक्ति को अगर बिना किसी कारण के जेल में रखा जाता है तो यह डरावना है। अगर किसी भी व्यक्ति को बिना कारण जेल में बंद कर दिया जाए तब आप उस व्यवस्था के बारे में क्या सोचेंगे, जिसका आप सम्मान करते हैं।
बॉलीवुड या ‘गटरवुड’ को बंद करने की जरूरत
इस पर प्रतिक्रिया देते हुए यूजर ने भी आगे लिखा कि बॉलीवुड अथवा ‘गटरवुड’ अपनी दुकाने बंद करें. नयायिक व्यवस्था को सुधार की जरूरत नहीं बल्कि बॉलीवुड या ‘गटरवुड’ को बंद करने की जरूरत है ताकि हमारे देश को देश विरोधी ताकतों से बचाया जा सके। अब सभी ने इसका असली चेहरा देख लिया है। ऐसे आर्यन खान की अगली सुनवाई 20 अक्टूबर को होनी है तब तक आर्यन खान अभी मुंबई के आर्थर जेल में ही बंद रहेंगे
- बांग्लादेश संकट से बिहार होगा मालामाल ! कपड़ा उद्योग का हब बन जाएगा बिहार; जाने कैसे - August 23, 2024
- Bihar Land Survey : आज से बिहार में जमीन सर्वे शुरू, इन दस्तावेजों को रखें तैयार; ये कागजात हैं जरूरी - August 20, 2024
- Ola Electric Motorcycle: Splendor से भी कम कीमत मे भारत में लॉन्च हुई ओला इलेक्ट्रिक बाइक, 579 किलोमीटर तक रेंज - August 16, 2024