बेटे आर्यन खान की गिरफ्तारी से टूट गए हैं शाहरुख खान, ना खा रहे हैं ना ही सो पा रहे हैं

जब से बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान की नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो द्वारा ड्रग्स मामले में गिरफ्तारी हुई है तब से किंग खान की हालत बेहद खराब है। इस बात का खुलासा खुद शाहरुख खान के करीबियों ने किया है। उन्होंने बताया है कि बेटे की गिरफ्तारी होने से शाहरुख खान बेहद परेशान हैं। वह ना तो ठीक से खा रहे हैं ना ही सो पा रहे हैं। यही नही शाहरुख खान ने अजय देवगन के साथ चल रही अपनी एड की शूटिंग भी रोक दी है।

अंदर से घुट रहे हैं शाहरुख खान :-

आर्यन खान

एक मीडिया हाउस की रिपोर्ट के अनुसार, शाहरुख खान के एक करीबी ने बताया है कि एक्टर अंदर से शांत है लेकिन अपने दुख और गुस्से को जाहिर ना करने के कारण वह अंदर ही अंदर घुट रहे हैं। करीबी ने आगे बताया, “ना ही वो ढंग से खा रहे हैं और ना ही सो रहे हैं। वैसे भी वो कुछ ही घंटे सोते हैं, लेकिन अब वो भी खत्म हो गया।”

बेटे से गिरफ्तारी के बाद केवल 2 मिनट ही बात कर पाए हैं शाहरुख

आर्यन खान

इसके अलावा शाहरुख खान के साथ काम कर चुके एक फिल्ममेकर के हवाले से कहा गया, “क्या किंग खान? आखिर में वो बस एक टूटे हुए असहाय पिता हैं।” दरअसल, गिरफ्तारी के बाद वह अपने बेटे से केवल 2 मिनट ही बात कर सके हैं। वो भी एनसीबी से उन्हें विशेष अनुमति लेनी पड़ी थी। ऐसे में शाहरुख खान बेहद परेशान हैं।

विशाल डडलानी ने किया आर्यन खान का सपोर्ट :-

आर्यन खान

वही अभी कुछ दिनों पहले ट्विटर पर इस मामले में धूपाश्वनी नाम के एक यूजर ने यह सवाल किया था कि बीते 30 वर्षों में शाहरुख खान के साथ काम कर चुके कितने डायरेक्टर और प्रोड्यूसर्स सपोर्ट में उनके साथ खड़े हैं? जिसके जवाब में कंपोजर विशाल डडलानी ने ड्रग्स मामले में पकड़े गए आर्यन खान का सपोर्ट किया और लिखा, “अगर संगीतकार मायने रखते हैं तो मैं हूँ। शाहरुख और उनके परिवार को एक स्मोकस्क्रीन के रूप में इस्तेमाल किया जा रहा है। अदाणी बंदरगाह पर 3,000 किलोग्राम तालिबानी-ड्रग्स की खेप और भाजपा सदस्य/विधायक के बेटे द्वारा किसानों की हत्या से ध्यान भटकाने के लिए उन्हें सॉफ्ट टारगेट के रूप में किया जा रहा है।”

बीजेपी पर साधा निशाना :-

आर्यन खान

आपको बतादें कि अपने इस ट्वीट के जरिये विशाल डडलानी ने सीधे तौर पर बीजेपी को घेरने की कोशिश की है और उनपर आर्यन खान को फंसाने का आरोप लगाया है। गौरतलब है कि 3 अक्टूबर को शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को ड्रग्स केस के मामले में गिरफ्तार किया गया था।