मुंबई क्रूज ड्रग्स केस के मामले में शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान की जमानत याचिका पर आज 11 बजे सुनवाई किया जाना है। शुक्रवार को आर्यन की जमानत याचिका खारिज कर दी गई थी, जिसके बाद उनके वकील के द्वारा फिर से जमानत याचिका दायर किया गया था।आर्यन खान की जमानत याचिका इस आधार पर दाखिल की गई है कि आर्यन के पास ना कोई ड्रग्स बरामद हुआ है और ना ही आरोपियों के साथ उनकी कोई मिलीभगत है, साथ ही इस बात की भी कोई सबूत नहीं है कि आर्यन खान ने ड्रग्स का सेवन किया है।
शुक्रवार के दिन मजिस्ट्रेट ने इस आधार पर आर्यन को जमानत देने से इनकार कर दिया था कि एस्प्लेनेड अदालत के पास उसके इस आवेदन को सुनने का कोई अधिकार नही हैं। चूंकि इन सभी मामले में वो आरोपी भी शामिल हैं जिन्हें 3 साल से अधिक जेल की सजा मिल सकती है, ऐसे में ये पूरा मामला विशेष एनडीपीएस द्वारा विचारणीय हो जाता है. जिसके लिए इस प्रकार की जमानत याचिका पर विचार करना सही रहेगा।
वही हाल में ही एनसीबी के एक अधिकारी ने बताया कि नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने मुंबई क्रूज ड्रग्स मामले में शाहरुख खान के ड्राइवर का भी बयान दर्ज किया है, ड्राइवर को शनिवार शाम दक्षिण मुंबई कार्यालय में बुलाया गया था, उनके बयान दर्ज करने के बाद उसे जाने दिया गया।
इसके अलावा एनसीपी ने शनिवार देर रात गोरेगांव सहित मुंबई के कई इलाकों में छापेमारी किया। एक अधिकारी ने बताया कि उन्होंने इस मामले में शुक्रवार की रात सांताक्रूज इलाके से शिवराज रामदास नमक एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है, ताजा अपडेट के मुताबिक अरबाज मर्चेंट से कथित संबंध रखने वाले ड्रग तस्कर शिवराज रामदास को एनसीपी के द्वारा हिरासत में लिया गया है।
- बांग्लादेश संकट से बिहार होगा मालामाल ! कपड़ा उद्योग का हब बन जाएगा बिहार; जाने कैसे - August 23, 2024
- Bihar Land Survey : आज से बिहार में जमीन सर्वे शुरू, इन दस्तावेजों को रखें तैयार; ये कागजात हैं जरूरी - August 20, 2024
- Ola Electric Motorcycle: Splendor से भी कम कीमत मे भारत में लॉन्च हुई ओला इलेक्ट्रिक बाइक, 579 किलोमीटर तक रेंज - August 16, 2024