मुंबई क्रूज ड्रग्स मामले में गिरफ्तार शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को किला कोर्ट मे गुरुवार को की सुनवाई के बाद 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। अदालत ने आरोपियों के जमानत याचिका को भी खारिज कर दिया है। इस मामले मे हिरासत मे लिए गए आर्यन खान सहित सभी 8 आरोपियों को अब जेल मे रहना पड़ेगा। सभी आरोपियों को एनसीबी के ऑफिस से निकालकर जेल ले जाया गया। हिरासत में लिए गए युवकों को आर्थर रोड जेल और युवतियों को भायखला जेल मे रखा गया है।
जेल में रहेगा शाहरुख का बेटा आर्यन
उल्लेखनीय है कि जेल में रहने के दौरान किसी भी आरोपियों को किसी भी प्रकार की सुविधा मुहैया नहीं कराई जाएगी। आर्यन खान को लेकर अब ये चर्चा होने लगी है कि भले ही वह सुपरस्टार का बेटा है लेकिन उन्हें किसी भी तरह की अलग सुविधा नहीं दी जाएगी। न्यायालय के आदेश के मुताबिक आरोपियों को वही खाना खाने को दिया जाएगा जो जेल के अन्य कैदियों को दी जाती है। जेल में रहने के दौरान आर्यन खान का पूरा रूटीन कैसा रहेगा, आइए इस बात को जानते हैं
आर्थर रोड जेल में क्वारंटीन में रहेंगे आर्यन खान
आर्यन और अरबाज दोनों को जेल की पहली मंजिल पर बैरक नंबर 1 में डाला गया है। जेल की नई गाइडलाइंस का पालन करते हुए नए आरोपियों को 3 से 5 दिन के लिए क्वारंटीन सेल में रखा जाएगा। अभी किसी को भी यूनिफॉर्म नहीं दी गई है।
नहीं मिलेगा स्पेशल ट्रीटमेंट
आर्यन खान वैसे तो सुपरस्टार किड्स है, और हमेशा से सुविधाओं के बीच रहे हैं लेकिन जेल में उन्हें कोई स्पेशल ट्रीटमेंट नहीं दिया जाएगा। उन्हें घर का खाना खाने के लिए ले कोर्ट से अनुमति लेनी होगी। वैसे कोर्ट ने सख्त निर्देश जारी किया है कि किसी को बाहर से खाना नहीं दिया जाए।
सुबह 6 बजे जागना होगा
जेल में रह रहे अन्य कैदियों की तरह ही आर्यन को सुबह 6 बजे जाग जाना होगा। 7 बजे उन्हें नाश्ता मिलेगा, नाश्ते में शीरा और पोहा ही दिया जाएगा जबकि दोपहर और रात को खाने में रोटी, सब्जी और दाल चावल दिया जाएगा।
कैंटीन से ले सकेंगे खाना
आर्यन को कैंटीन का खाना खा सकने की अनुमति होगी। इसके लिए वह मनी ऑर्डर के जरिए परिवार से पैसे सकते हैं। कैंटीन से खाना खाने के बाद आरोपी अंदर घूमने टहलने की भी इजाजत होगी लेकिन अभी आर्यन खान को इसकी अनुमति तब तक नहीं मिलेगी जब तक वे क्वारंटीन है।
शाम को 6 बजे मिलेगा खाना
जेल मे रात का खाना शाम को 6 बजे ही परोस दिया जाता है लेकिन रात के आठ बजे तक खाने की प्लेट अपने पास रखने की अनुमति होती है। ऐसे में आर्यन भी रात के आठ बजे तक चाहे तो डिनर कर सकते हैं।
- बांग्लादेश संकट से बिहार होगा मालामाल ! कपड़ा उद्योग का हब बन जाएगा बिहार; जाने कैसे - August 23, 2024
- Bihar Land Survey : आज से बिहार में जमीन सर्वे शुरू, इन दस्तावेजों को रखें तैयार; ये कागजात हैं जरूरी - August 20, 2024
- Ola Electric Motorcycle: Splendor से भी कम कीमत मे भारत में लॉन्च हुई ओला इलेक्ट्रिक बाइक, 579 किलोमीटर तक रेंज - August 16, 2024