सेल्फ क्लेम क्रिटिक कमाल राशिद खान सोशल मीडिया पर अक्सर ही सेलेब्रिटीज को लेकर अपमानजनक कह डालते हैं। इसके चलते उनका ट्विटर अकाउंट तक ब्लॉक कर दिया गया था। अब वे यूट्यूब, फेसबुक और इंस्टा जैसे प्लेटफार्म का इस्तेमाल करके हिंदी सिनेमा के सुपरस्टार्स को खरी खोटी सुनाते रहते हैं।
KRK के पास बेशुमार दौलत!
कमाल राशिद खान लोग मुख्य रूप से बॉलीवुड सेलेब्रिटीज के साथ होने वाली बहसबाजी की वजह से जानते हैं लेकिन कि सोशल मीडिया पर सेलेब्रिटीज के बेहद अपमानजनक बातें करने वाले कमाल राशिद खान (Kamaal Rashid Khan) उर्फ KRK के पास बेशुमार दौलत है। इस बात का खुलास किसी और ने नहीं बल्कि खुद KRK ने अपनी एक पोस्ट के जरिए की थी।
शेयर की थी दुबई वाले घर की तस्वीरें
कमाल राशिद खान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से दुबई मे स्थित अपने घर की तस्वीरे शेयर की थीं। KRK ने अपनी पोस्ट में लिखा था – मेरा दुबई वाला घर। इस पोस्ट में केआरके के घर में जन्नत से दिखने वाले विशाल कमरे, स्विमिंग पूल, विशाल गार्डन और खूबसूरत लॉबी को देखा जा सकता है।
क्या काम करते हैं कमाल राशिद खान?
केआरके को महंगी और रॉयल गाड़ियों के काफी शौक़ीन हैं। एक रिपोर्ट के मुताबिक KRK के पास BMW 5 Series, Toyota Land Cruiser जैसी महँगी गाड़ियां मौजूद हैं। बता दे कि कमाल आर खान का गल्फ देशों में कपड़ों से रिलेटेड बिजनेस मौजूद हैं। कमाल रियलिटी टीवी शो बिग बॉस का भी हिस्सा रह चुके हैं। इतना ही नहीं उन्होंने कुछ फिल्में भी बनाई थीं जो कि बुरी तरह फ्लॉप हुईं थी।
राजनीतिक पार्टी जॉइन कर चुके हैं KRK
कमाल राशिद खान समाजवादी पार्टी के सदस्य रहे हैं। जिस वक्त उन्होंने ये राजनीतिक दल की सदस्यता ग्रहण की थी तब वे काफी चर्चित हुए थे। लेकिन बाद में उन्होंने पार्टी को छोड़ दिया था। कमाल राशिद खान को मुंबई से गुरदास कामत के खिलाफ टिकट भी मिली थी, लेकिन साल 2014 में लोकसभा चुनाव के बाद उन्होंने पार्टी छोड़ दी थी।
फिल्मी बिजनेस से भी जुड़े रहे हैं KRK
कमाल राशिद खा ने फिल्मों में एक्टिंग भी किया है और फिल्मों का प्रोडक्शन भी किया है, लेकिन फिल्म बिजनेस में कमाल राशिद खान कुछ खास सफल नहीं हो सके। उनकी फिल्में फ्लॉप हो गई थीं जिसके बाद उन्होंने इससे किनारा कर लिया।
- बांग्लादेश संकट से बिहार होगा मालामाल ! कपड़ा उद्योग का हब बन जाएगा बिहार; जाने कैसे - August 23, 2024
- Bihar Land Survey : आज से बिहार में जमीन सर्वे शुरू, इन दस्तावेजों को रखें तैयार; ये कागजात हैं जरूरी - August 20, 2024
- Ola Electric Motorcycle: Splendor से भी कम कीमत मे भारत में लॉन्च हुई ओला इलेक्ट्रिक बाइक, 579 किलोमीटर तक रेंज - August 16, 2024