फिल्म सूर्यवंशी की तस्वीर की पर आईपीएस अफसर ने कहा- जनाब ऐसा नहीं होता, अक्षय कुमार ने दी सफाई

लंबे समय के बाद अक्षय कुमार की सूर्यवंशी फिल्म पर्दे पर रिलीज की जाएगी। फैंस काफी दिनों से इस फिल्म का इंतजार कर रहे थे। दरअसल मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने ऐसा ऐलान किया है कि 22 अक्टूबर 2021 से पूरे महाराष्ट्र के सिनेमा हॉल खोल दिए जाएंगे। इस घोषणा के बाद फिल्म मेकस के साथ-साथ फैंस भी काफी खुश नजर आ रहे हैं। इस फैसले के बाद रोहित शेट्टी अपनी फिल्म सूर्यवंशी पर्दे पर रिलीज करने के लिए तैयार हो गए हैं। इसे लेकर रोहित शेट्टी ने अपने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा किया है जिसमें उन्होंने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को इस फैसले के लिए धन्यवाद कहा है। इसके अलावा अजय देवगन, कैटरीना कैफ, रणवीर सिंह और अक्षय कुमार ने भी ट्वीट कर उद्धव ठाकरे को धन्यवाद कहा है।

फिल्म सूर्यवंशी

अक्षय की इस तस्वीर को देखने के बाद छत्तीसगढ़ के डीजीपी आर के बीज ने अपनी नाराजगी जाहिर किया है और कहा है- जनाब ऐसा नहीं होता है। दरअसल अक्षय कुमार ने मुख्यमंत्री के इस फैसले पर अपनी खुशी जाहिर करते हुए एक ट्वीट किया इसमें उन्होंने लिखा कि बहुत सारे परिवार आज उद्धव ठाकरे को धन्यवाद दे रहे होंगे। मैं भी 22 अक्टूबर से पूरे महाराष्ट्र में सिनेमा हॉल खोले जाने के बाद उदय ठाकरे का आभारी हूं। अब किसी के रोके नहीं रुकेगी- आ रही है पुलिस। इसके साथ ही उन्होंने अपनी आने वाली फिल्म सूर्यवंशी को टैग किया है और बताया है कि इस दिवाली पर सूर्यवंशी रिलीज होगी।

ऐसा नहीं होता जनाब

आईपीएस अफसर आरके विज- फोटो
आईपीएस अफसर आरके विज- फोटो : TWITTER

अक्षय कुमार के द्वारा साझा की गई इसी तस्वीर को लेकर स्पेशल डीजीपी आरके विज ने अपना ऐतराज जाहिर किया है। उन्होंने एक ट्वीट करते हुए लिखा के इस्पेक्टर साहब बैठे हैं तन कर और एसपी साहब खड़े हैं, ऐसा नहीं होता जनाब। इसके साथ ही उन्होंने एक स्माइली इमोजी भी शेयर किया है।

अक्षय कुमार ने दी सफाई

फिल्म सूर्यवंशी

इसके जवाब में अक्षय कुमार ने ट्वीट करते हुए कहा है कि सर यह तो बिहाइंड ऑफ सीन तस्वीर है। हम कलाकारों के सामने जैसे ही कैमरा ऑन होता है, हम अपने किरदार में आ जाते हैं। हमारी महान पुलिस वालों को हमेशा हमारा नमन है। हमें उम्मीद है कि आप जब फिल्म देखेंगे तो आपको काफी पसंद आएगी।

सीनियर ऑफिसर का रोल मे हैं अक्षय कुमार

फिल्म सूर्यवंशी

इस तस्वीर को देखने के बाद ऐसा साफ जाहिर है कि फिल्म में अक्षय कुमार और अजय देवगन एक सीनियर ऑफिसर का रोल निभा रहे हैं जबकि टेबल पर बैठे रणवीर सिंह फिल्म मे  इस्पेक्टर की भूमिका में है। इस तस्वीर में फिल्म के निर्देशक रोहित शेट्टी भी नजर आ रहे हैं। आपको बता दें कि आर के बीज 1988 के आईपीएस अधिकारी हैं और अभी छत्तीसगढ़ के स्पेशल डीजीपी के रूप में कार्यरत हैं। ट्विटर पर वह तमाम मुद्दों पर अपनी राय देते रहते हैं।