यूं तो बॉलीवुड अभिनेत्रियों का हर एक अंदाज सुर्खियों में रहता है । वह जो भी कर देती है वह एक चलन और स्टाइल बन जाता है । आजकल प्रेगनेंसी फोटोशूट का चलन कुछ ज्यादा ही बढ़ गया है। मां बनने से पहले अभिनेत्रियां प्रेगनेंसी के अंतिम स्टेज पर फोटोशूट करवाती है जिसे प्रेगनेंसी फोटोशूट कहा जाता है। आइए आपको कुछ अभिनेत्रियों के बारे में बताते हैं जिन्होंने हाल में प्रेगनेंसी फोटोशूट करवाया था। आप इन्हें जानकर हैरान हो जाएंगे।
करीना कपूर खान
हाल में करीना ने अपने दूसरे बच्चे को जन्म दिया है । उन्होंने बच्चे का नाम जहांगीर अली खान रखा है। करीना बताती है कि वह अपने प्रेग्नेंसी के दौर में ज्यादातर स्वस्थ रही और वह इसका क्रेडिट योग और बैलेंस डाइट को बताती है। इसलिए उन्होंने अपने प्रेगनेंसी के दौर को काफी इंजॉय किया । आपको बता दें कि करीना ने भी प्रेगनेंसी फोटोशूट करवाया था। करीना में प्रेगनेंसी फोटोशूट के दौरान योग करते हुए अलग-अलग पोज दिए थे। जिसमें वह बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए काफी सुंदर लग रही थी। उनके चेहरे पर भी इस दौरान काफी निखार नजर आ रहा था ।
अनुष्का शर्मा
अनुष्का शर्मा ने भी एक मैगजीन के लिए प्रेगनेंसी फोटोशूट करवाया था । अनुष्का का प्रेगनेंसी फोटोशूट वॉग मैगजीन के फ्रंट पेज पर छपा था। इस फोटोशूट के दौरान अनुष्का बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए ढीले कपड़े पहने थे जिसमें वह काफी ज्यादा खूबसूरत लग रही थी।
लीजा हेडेन
बॉलीवुड की चुनिंदा हॉट एक्ट्रेसेज में लीजा का नाम भी आता है। लीजा अपनी प्रेगनेंसी को लेकर हमेशा से चर्चा में रही है। इस बार वह तीसरी बार मां बनी है। आपको बता दे की लीजा ने भी तीसरे बच्चे को जन्म देने से पहले प्रेगनेंसी फोटोशूट करवाया था। उन्होंने फोटोशूट एक बीच पर करवाया था जिसमें वह अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट कर रही थी और साथ में उनके दोनों बच्चे भी फोटो शूट में शामिल थे । उनका यह फोटोशूट काफी ग्लैमरस था। उन्होंने फोटोशूट के दौरान बिकनी पहना था।
समीरा रेड्डी
समीरा रेड्डी ने अपने प्रेगनेंसी फोटोशूट में नौवें महीने में अंडर वाटर प्रेगनेंसी फोटोशूट करवा कर सबको हैरान कर दिया था। उन्होंने स्विमिंग पूल के अंदर यह प्रेगनेंसी फोटो शूट करवाया था जिसमें वह काफी ग्लैमरस लग रही थी। उन्होंने यह फोटो शूट बिकनी में करवाया था इसमें उन्होंने बहुत लाजवाब पोज दिए थे।