काजल राघवानी जिन्होंने भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव के साथ मिलके एक पर एक सुपरहिट फ़िल्मों से अपना जलवा कायम किया है वो आजकल अपनी दो साल पुरानी बीमारी से परेशान हैं। दरअसल उनके शरीर में सूजन की समस्या है जिससे वो काफी बुरी तरह से टूट चुकी हैं। उन्होंने इससे छुटकारा पाने के लिए अपनी फोटो अपलोड करते हुए अपने फैन्स से इसका इलाज और सुझाव मांगा है।
फैंस से पूछी बीमारी का उपाय
View this post on Instagram
काजल अपनी प्रोफेशनल लाइफ के अलावा अपनी पर्सनल लाइफ के लिए भी खासा चर्चाओं में रहती हैं। वो अपनी बेबाकी के लिए भी जानी जाती है। अपनी इसी अंदाज की वजह से मीडिया की चहेती भी हैं। वह अपने फैन्स से सीधा संवाद रखने में विश्वास रखती हैं । वो अपने फैन्स के साथ अपनी खुशी तो शेयर करती ही हैं लेकिन कोई परेशानी हो उसे भी सबके सामने रखने से नहीं झिझकती हैं। इसी कड़ी में उन्होंने Instagram के माध्यम से दो तस्वीरें साझा की हैं जिसमें उन्होंने बताया है कि एक तस्वीर 15 सितंबर की है वहीं दूसरी 16 सितंबर की । उन्होंने यह भी बताया है दोनों तस्वीर में काफी फर्क़ है। उन्होंने फैन्स से कहा है कि आप दोनों पिक्चर्स को ध्यान से देखिए और बताइए की मैं इससे कैसे छुटकारा पाऊं। इससे साफ पता चलता है की वो इस बीमारी से काफी परेशान हैं।
आम्रपाली दुबे ने ये कहा
यह पोस्ट को देखते है उनके फैंस के अलावा उनके करीबी दोस्तों के भी कमेंट आने शुरू हो गए। भोजपुरी अभिनेत्री “आम्रपाली दुबे” ने भी कॉमेंट करते हुए कहा की “मुझे भी यही समस्या है मैं भी इसके निवारण के लिए कमेंट पढ़ रही हूं।” वहीं अभिनेत्री ऋतु सिंह ने आश्चर्यजनक रिएक्शन दिया हैं। उन्हें कहा की उन्हें इस बारे में कोई जानकारी नहीं थी की वो इस बीमारी से जूझ रही हैं।
वहीं भोजपुरी फिल्मों की मशहूर अभिनेत्री “रानी चटर्जी” ने एक कदम आगे बढ़कर इसका इलाज भी बताया है। उन्होंने कहा की “हर दिन सुबह बर्फ से चेहरे को सेको। ” उन्होंने काजल का हौसला बढ़ाते हुए कहा की “तुम चिंता मत करो, तुम सूजन में भी क्यूटीपाइ लगती हो।”वहीं उनके फैंस ने किसी अच्छे डॉक्टर्स से इलाज करवाने का सुझाव दिया है। उनका यह पोस्ट देखते ही देखते वायरल हो चुका है जिसे अभी तक करीबन 50 हजार लोगों ने लाइक किया है।
“पीसीओडी ” नामक गंभीर बीमारी
आपकी यह भी बता दें कि दो साल पहले से काजल को “पीसीओडी ” नामक गंभीर बीमारी है । इस बीमारी की वजह से उनका वजन भी काफी बढ़ गया था।हालांकि अब वो अपनी वजन को बढ़ने नही देती है वो जिम में पसीना बहाने के साथ साथ अपनी डाइट का भी पूरा ध्यान रखती हैं।पीसीओडी की बारे में बात की जाए तो यह एक Ovary संबंधित बीमारी है जिससे हार्मोन में असंतुलन रहता है। इस वजह से लड़कियों में फीमेल हार्मोन के बजाए मेल हार्मोन बनने लगता है। उन्होंने कहा की इस बीमारी की वजह से शर्म करने की कोई बात नही है। यह किसी को भी हो सकता है। यह बीमारी एक बार हो जाने के बाद लाइफटाइम तक रहता है। हालांकि सही खानपान और लाइफटाइम से इसे दबाया जा सकता है।
- बांग्लादेश संकट से बिहार होगा मालामाल ! कपड़ा उद्योग का हब बन जाएगा बिहार; जाने कैसे - August 23, 2024
- Bihar Land Survey : आज से बिहार में जमीन सर्वे शुरू, इन दस्तावेजों को रखें तैयार; ये कागजात हैं जरूरी - August 20, 2024
- Ola Electric Motorcycle: Splendor से भी कम कीमत मे भारत में लॉन्च हुई ओला इलेक्ट्रिक बाइक, 579 किलोमीटर तक रेंज - August 16, 2024