भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने एक बड़ा फैसला लेते हुए टी20 फॉर्मेट से में कप्तानी ना करने का फैसला लिया है। अगले महीने संयुक्त अरब अमीरात (UAE )और ओमान में खेले जाने वाले T20 विश्व कप के बाद विराट कोहली T20 में कप्तानी करना छोड़ देंगे। यह घोषणा विराट कोहली ने खुद अपने ट्यूटर पर किया है। इस घोषणा को करते हुए विराट कोहली ने एक काफी इमोशनल पोस्ट भी लिखा है।
विराट कोहली ने कहा है कि इस साल अक्टूबर-नवंबर में होने वाले टी20 विश्व कप के बाद वह टी20 में कप्तानी नहीं करेंगे। उन्होंने अपने अपने इस सफर के दौरान साथ देने वाले सभी लोगों को शुक्रिया भी कहा है। विराट कोहली ने अपने ट्विटर अकाउंट में एक लंबा चौड़ा पोस्ट साझा किया है। उन्होंने कहा है कि आगे वह टीम में एक बतौर बल्लेबाज शामिल रहेंगे ।आगे आइए जानते हैं विराट कोहली ने अपने इस लंबे चौड़े पोस्ट में क्या लिखा है-
विराट कोहली ने अपने इस पोस्ट में लिखा है कि मैं अपने आप को भाग्यशाली समझता हूं कि मुझे सिर्फ भारत का प्रतिनिधि ही नहीं बल्कि भारतीय क्रिकेट टीम को लीड करने का मौका भी मिला। उन्होंने कप्तान के रूप में मेरे सफर में मेरा साथ दिया। खिलाड़ी, सहायक स्टाफ चयन समिति और हर भारतीय का मैं दिल से धन्यवाद करता हूं जो कि हमेशा मेरी जीत के लिए प्रार्थना करते हैं। आगे उन्होंने यह भी लिखा कि मैं समझता हूं कि वर्क लोड काफी जरूरी होता है और यह मेरे साथ पिछले 8 महीने से था। तीनों फॉर्मेट में खेलना और लगातार पांच 6 सालों तक कप्तानी करना, मुझे ऐसा लगता है कि मुझे खुद को टेस्ट और वनडे में ही टीम की कमान संभालने के लिए स्पेस देना चाहिए ।
आगे भी मैं अपनी क्षमता के अनुरूप भारतीय टीम का सेवा करता रहूंगा
टी20 कप्तान के तौर पर मैने टीम को सब कुछ दिया, आगे भी मैं एक बल्लेबाज के तौर पर ऐसा करता रहूंगा। इतना ही नहीं कोहली ने आगे यह भी लिखा है कि जाहिर है कि इस फैसले तक पहुंचने के लिए मुझे समय लगा है, इसमें मेरे करीबी रवि भाई और रोहित जी जो लीडरशिप ग्रुप का अहम हिस्सा है, इनसे चर्चा करने के बाद मैंने दुबई में अक्टूबर में होने वाले टी20 विश्वकप के बाद टी-20 फॉर्मेट में कप्तानी छोड़ने का बड़ा फैसला लिया है। मैंने इस बारे में बीसीसीआई के सचिव जय शाह और अध्यक्ष सौरव गांगुली तथा सभी चयनकर्ताओं को भी बता दी है। आगे भी मैं अपनी क्षमता के अनुरूप भारतीय टीम का सेवा करता रहूंगा। देखें विराट कोहली ने अपने पोस्ट में क्या लिखा–
🇮🇳 ❤️ pic.twitter.com/Ds7okjhj9J
— Virat Kohli (@imVkohli) September 16, 2021
- बांग्लादेश संकट से बिहार होगा मालामाल ! कपड़ा उद्योग का हब बन जाएगा बिहार; जाने कैसे - August 23, 2024
- Bihar Land Survey : आज से बिहार में जमीन सर्वे शुरू, इन दस्तावेजों को रखें तैयार; ये कागजात हैं जरूरी - August 20, 2024
- Ola Electric Motorcycle: Splendor से भी कम कीमत मे भारत में लॉन्च हुई ओला इलेक्ट्रिक बाइक, 579 किलोमीटर तक रेंज - August 16, 2024