आजकल के अगर टॉप ट्रेंडिंग एक्टर की लिस्ट चेक करें तो उसमें आयुष्मान खुराना का नाम जरूर शामिल होगा ।उन्होंने बहुत ही कम समय में लाखों दिलों पर राज कर लिया। सभी के दिलों पर अपनी अदाकारी से सब को आकर्षित करने वाले एक्टर आयुष्मान खुराना का आज जन्मदिन है।आयुष्मान खुराना का जन्म 1984 में चंडीगढ़ में एक पंजाबी परिवार में हुआ था। उन्होंने अपने करियर की शुरूआत रेडियो और टीवी रियलिटी शो से की थी।
पैसे के लिए ट्रेन मे गाते थे गाना
आपको जानके हैरानी होगी कि अपने कॉलेज के दिनों में उनके पास इतने पैसे नही थे कि वह कॉलेज ट्रिप पर जा सकें तो उन्होंने ट्रैन में गाना गा कर पैसे इकट्ठा किये थे। इसके बाद वह फिर जेब खर्च निकालने के लिए लगातार ट्रेन गाने लगे। मात्र 17 साल की उम्र में उन्होंने एंकरिंग, सिंगिंग,और एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा था।
रह चुके हैं रेडियो मे आरजे
चैनल वी के शो पॉपस्टार में हिस्सा लेने वाले वह सबसे युवा प्रतियोगी थे। फिल्मों में आने से पहले आयुष्मान खुराना रेडियो में बतौर आरजे काम किया करते थे। बिग एफएम पर उनका शो ‘मान ना मान ‘मैं तेरा आयुष्मान ‘सुपरहिट रहा था। एमटीवी का पॉपुलर शो रोडीज जीतने के बाद आयुष्मान खुराना बहुत पॉपुलर हो गए और चर्चा में आने लगे थे। इसके बाद आयुष्मान ने वीजे के रूप में एमटीवी के लिए कई शो किए।
ऐसी मिली फिल्मों मे एंट्री
फिल्मी दुनिया में उन्हें पहला ब्रेक डायरेक्टर शूजीत सरकार ने दिया था। शूजीत की सुपरहिट फिल्म ‘विक्की डोनर’ से साल 2012 में आयुष्मान खुराना ने डेब्यू किया था। इस फिल्म के लिए वह वह कई अवार्ड से सम्मानित किए गए। इस फ़िल्म के बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़ के नही देखा। उनकी नौटंकी साला, बेवकूफियां हवाईजादा फिल्में बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरी। 2015 में आयुष्मान खुराना की फिल्म ‘दम लगाकर हईशा’ रिलीज हुई इसके बाद मानो आयुष्मान खुराना के करियर ने एक बार फिर ऊचाईयाँ पकड़ ली और वह इंडस्ट्री में एक के बाद एक हिट मूवी देकर जमे रहे।
असल ज़िंदगी मे भी रह चुके है स्पर्म डोनर
अगर बात करें आयुष्मान खुराना की चर्चित मूवी विकी डोनर की तो उसमें उन्होंने एक स्पर्म डोनर की भूमिका निभाई थी लेकिन कम ही लोग जानते हैं कि आयुष्मान इस फिल्म से पहले 2004 में असल जिंदगी में भी स्पर्म डोनेट कर चुके थे। जब आयुष्मान से पूछा गया कि क्या उनके घर वालों को इस बारे में पता था तो उन्होंने बताया कि पिता को मैंने बताया था,उन्होंने ही मां को बताया हालांकि मां को समझाना बहुत मुश्किल था।
12 बार मिल चुका है अवार्ड
अपने फिल्मी करियर में आयुष्मान खुराना को अवार्ड के लिए 16 बार नॉमिनेशन मिला है जिसमें उन्होंने 12 अवार्ड अपने नाम कर चुके हैं। आयुष्मान अब तक फिल्मी करियर में 12 फिल्मों में काम कर चुके हैं । जिसमें अंधाधुंध और बधाई हो अभी हाल में ही रिलीज हुई। उनकी हिट फिल्मों की बात करें तो दम लगा के हईशा, विक्की डोनर, शुभ मंगल सावधान, जैसी फ़िल्में लोगों के दिलों पर राज करने को मजबूर किया।
ऐसी है निजी ज़िंदगी
अगर आयुष्मान खुराना की निजी जिंदगी की बात करें तो उन्होंने अपनी दोस्त ताहिरा कश्यप से 2011 में शादी की और दोनों ने लगभग 11 साल तक एक दूसरे को डेट किया। इसके बाद उन्होंने शादी की और उनके दो बच्चे हैं, एक बेटा और एक बेटी है। आयुष्मान ताहिरा से पहली बार कॉलेज के दिनों में मिले थे जब तायरा 16 साल की थी। आयुष्मान बताते हैं ताहिरा के पिता उन्हें बहुत पसंद करते थे उन्होंने ताहिरा से पहले ही कह दिया था वह उन्हें बहुत खुश रखेगा।
- बांग्लादेश संकट से बिहार होगा मालामाल ! कपड़ा उद्योग का हब बन जाएगा बिहार; जाने कैसे - August 23, 2024
- Bihar Land Survey : आज से बिहार में जमीन सर्वे शुरू, इन दस्तावेजों को रखें तैयार; ये कागजात हैं जरूरी - August 20, 2024
- Ola Electric Motorcycle: Splendor से भी कम कीमत मे भारत में लॉन्च हुई ओला इलेक्ट्रिक बाइक, 579 किलोमीटर तक रेंज - August 16, 2024