अंतिम संस्कार में घरवालों ने आखिर क्यों नहीं दिखाया सिद्धार्थ का चेहरा, इस एक्टर ने किया चौंकाने वाला खुलासा

2 सितंबर को 40 साल की आयु में सिद्धार्थ शुक्ला इस दुनिया को अलविदा कह गए। रिपोर्ट की मानें तो उनकी मौत दिल का दौरा पड़ने से हुई। अस्पताल में भी पोस्टमार्टम किया गया। इसके बाद 3 सितंबर को ओशिवारा श्मशान घाट में अंतिम संस्कार किया गया।

siddharth shukla funeral

लेकिन अंतिम संस्कार के वक्त किसी को भी सिद्धार्थ का चेहरा नहीं दिखाया गया। इसी को लेकर अभिनेता और फिल्म क्रिटिक केआरके ने एक वीडियो साझा किया है। इस वीडियो में उन्होंने क्या कहा है चलिए देखते हैं।siddharth shukla funeral

 

केआरके ने आगे अपने वीडियो में कहा कि जब सिद्धार्थ की बॉडी को कूपर अस्पताल से घर और शमशान ले जाया गया तो उनका चेहरा किसी को भी नहीं दिखाया गया।

siddharth shukla funeral

हालांकि बिग बॉस में उनके दोस्त रहे कई सारे लोगों ने रिक्वेस्ट की थी लेकिन फिर भी साफ मना कर दिया गया। परिवारवालों को था डर, कोई खींच न ले सिद्धार्थ के चेहरे की फोटोघरवालों ने कहा कि सिद्धार्थ के चेहरे का कोई फोटो खींच लेगा इसलिए चेहरा नहीं दिखाया जा रहा।

siddharth shukla funeral

उनके दोस्तों ने कहा कि उनके पास कैमरा नहीं है। बार बार रिक्वेस्ट करने के बाद भी चेहरा नहीं दिखाया गया। केआरके का कहना है कि हो सकता है सिद्धार्थ शुक्ला का चेहरा काला, पीला या नीला पड़ गया हो। इसलिए उसका चेहरा नहीं दिखाया गया। लेकिन इस बात का कोई भी सबूत नहीं है। और वो इस बात को पूरे यकीन से नहीं मान सकते हैं.

Leave a Comment