बेहद दिलचस्प है पंकज त्रिपाठी और उनकी पत्नी की प्रेम कहानी, 10वीं कक्षा में कर बैठे थे दोनों प्यार

बॉलीवुड के मशहूर एक्टर पंकज त्रिपाठी आज किसी पहचान के मोहताज नही है। फिल्मों में अपने दमदार अभिनय से पंकज त्रिपाठी ने हर किसी का दिल जीता है वही लोग भी उनकी एक्टिंग को खूब पसंद करते हैं। रील लाइफ में बड़े ही सादगी और रीयलिस्टिक तरीके से हर किरदार को निभाने वाले पंकज रियल लाइफ में भी बेहद शांत है।

एक छोटे से कमरे वाले घर में रहते थे पंकज त्रिपाठी :-

pankaj tripathi

बिहार की गलियों से निकलकर मुंबई में अपनी अलग पहचान बनाने वाले पंकज त्रिपाठी ने कामयाबी की उच्चाइयों को छूने के लिए एक बेहद लंबा सफर तय किया है। जो उनके लिए बिल्कुल आसान नही था। अपने संघर्ष के दिनों के बारे में बात करते हुए पंकज त्रिपाठी ने बताया था कि उनकी स्ट्रगल की वक़्त की कहानी उतनी दुखभरी नही हैं। ना ही वह स्ट्रीट लाइट के नीचे बैठे थे ना ही वह रेलवे स्टेशन पर सोए थे। हा, लेकिन उन्हें एक छोटे से कमरे वाले घर में जरूर रहना पड़ता था जिसकी यादें भी बेहद शानदार है।

एक्टर के सफलता की असली हीरो हैं उनकी पत्नी मृदुला :-

pankaj tripathi and mridula tripathi

भले ही पंकज त्रिपाठी के पास उस वक़्त पैसे नही थे मगर उन्होंने एक्टर बनने का सपना जरूर देखा था जो आज पूरा भी हो चुका है। हालांकि उनके इस सफर में उनकी पत्नी मृदुला ने बेहद अहम किरदार निभाया था और हर कदम पर एक्टर का साथ दिया था। पंकज त्रिपाठी अक्सर अपनी पत्नी मृदुला के प्रति अपने प्यार का इजहार करते रहते हैं और अपनी सफलता का असली हीरो मृदुला को ही मानते हैं।

10वीं में पहली बार हुई थी मृदुला और पंकज त्रिपाठी की मुलाकात :-

pankaj tripathi and mridula tripathi

अपने एक इंटरव्यू में पंकज त्रिपाठी ने अपनी पत्नी के बारे में बात करते हुए बताया था कि जब वह 10वीं कक्षा में थे तब उन्होंने पहली बार मृदुला को देखा था जो छज्जे पर खड़ी थीं। इसी दौरान अचानक दोनों की नजरें टकरा गईं। फिर दोनों की मुलाकात हुई और तभी पंकज ने ये ठान लिया कि वो मृदुला से शादी करेंगे।

फोन कर किया था प्यार का इजहार :-

pankaj tripathi and mridula tripathi

पंकज त्रिपाठी ने आगे बताया कि वह अक्सर काम के सिलसिले से बाहर रहते थे और उस दौरान दोनों एक दूसरे का हाल चिट्ठियां लिखकर जाना करते थे। फिर एक वक्त ऐसा आया जब उन्हें आगे की पढ़ाई करने के लिए दिल्ली जाना पड़ा। उस दौरान उन्हें लगा मृदुला की शादी हो गई होगी, लेकिन मृदुला ने खुद को शादी से बचाए रखा।

pankaj tripathi and mridula tripathi

इसके बाद एक बार पंकज ने मृदुला के घर फोन किया और पूरी तरह से अपने प्यार का इजहार कर दिया। फिर मृदुला जॉब के लिए दिल्ली चली आईं ताकि पंकज के साथ समय बिता सकें। इसके बाद परिवार ने उनके रिश्ते को स्वीकार लिया और दोनों की शादी हो गई।

स्ट्रगल के शुरुवाती दिनों में पत्नी चलाती थी घर का खर्च :-

pankaj tripathi and mridula tripathi

क्योंकि पंकज त्रिपाठी को हमेशा से ही फिल्मों में दिलचस्पी थी इसलिए वह अपनी पत्नी को लेकर मुंबई आ गए। कोई फिल्मी बैकग्राउंड ना होने के कारण पंकज को काम ढूंढने के चलते लंबे समय तक घर बैठना पड़ा था। ऐसे में उनकी पत्नी की सैलरी से घर का खर्चा चलता था। उनकी इस मेहनत के कारण पंकज एक बड़े स्टार बन पाए।

कई हिट फिल्मों में कर चुके हैं काम :-

pankaj tripathi

फिर पंकज त्रिपाठी की किस्मत चमकी और उन्होंने देखते ही देखते फिल्मों में खूब नाम कमाया। उन्होंने बॉलीवुड की कई हिट फिल्मों में शानदार प्रदर्शन किया जिसमें ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’, ‘स्त्री’, ‘न्यूटन’, ‘मिर्जापुर’ जैसे नाम शामिल है। भले ही आज पंकज त्रिपाठी के पास सबकुछ हो, मगर वह आज भी जमीन से जुड़े हुए इंसान है और अपने परिवार से बेहद प्यार करते हैं।

Leave a Comment