दीपिका पादुकोण ने दिखाई दरियादिली, एसिडअटैक सर्वाइवर को किडनी ट्रांसप्लांट के दिये लाखो रुपए

बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण की फ़िल्म “छपाक” तो आप सभी को याद ही होगी जिसमें लक्ष्मी अग्रवाल के साथ साथ कई एसिड अटैक सर्वाइवर की कहानी दिखाई गई थी। उन्ही में से एक थी बाला जिनकी मदद के लिए दीपिका पादुकोण आगे आई हैं। जी हां, दरअसल यूपी के बिजनौर की रहने वाली बाला कि किडनी का ट्रांसप्लांट होना है जिसके लिए कुल 16 लाख रुपए का खर्च आ रहा है। इसलिए उनके इलाज के लिए क्राउड फंडिग भी चल रही है।

दीपिका की दरियादिली :-

deepika padukone

कुछ दिनों पहले बाला को दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां जांच में ये बात सामने आई कि उनकी किडनियों में इंफैक्शन हो गया है और ट्रांसप्लांट की जरूरत है। ऐसे में “छांव फाउंडेशन” के लोग बाला के किडनी ट्रांसप्लांट के लिए क्राउड फंडिंग अभियान शुरू कर 16 लाख रुपए जुटाने में लग गए।

दीपिका ने दिए 15 लाख :-

deepika padukone

मगर जैसे ही दीपिका को इस तीन दिन पहले शुरू हुए अभियान के बारे में पता चला तो उन्होंने इस अभियान में 15 लाख रुपए देकर एक ही दिन में पूरा कर दिया। बता दें कि, दीपिका ने पहले 10 लाख रुपए दिए और शाम में 5 लाख रुपए डोनेट किए। बाला के किडनी ट्रांसप्लांट के लिए अभी तक 16,00,558 रुपए इकट्ठा किए जा चुके हैं।

दीपिका की फ़िल्म में साथ थी बाला :-

deepika padukone

आपको बतादें कि मेघना गुलजार की फ़िल्म छपाक में दीपिका पादुकोण के साथ बाला नजर आई थी और फ़िल्म के प्रमोशन के दौरान बाला ने दीपिका और रणवीर सिंह के साथ काफी समय बिताया था जिससे इनके रिलेशन गहरे हो गए थे। ऐसे में जैसे ही दीपिका को बाला के इलाज के बारे में पता चला तो उन्होंने उनकी मदद की। एक्ट्रेस द्वारा दी गई डोनेशन की जानकारी ‘छांव फाउंडेशन’ के हेड आशीष शुक्ला ने दी है।

मकान मालिक ने किया था एसिड अटैक :-

meghna gulzar and acid attack survivor

बात करें अगर बाला की तो आपको बतादें कि साल 2012 में बाला पर उनके मकान मालिक ने एसिड से अटैक किया था। इस अटैक में बाला के साथ उनके दादा भी थे, जिनकी इस हादसे में मौत हो गई थी। इस अटैक में बाला के चेहरे के साथ-साथ गला और बाल भी जल गए थे। इस हादसे के बाद बाला की कुल 12 सर्जरी हुई थीं।

Leave a Comment