काफी संघर्षों मे बिता है तारक मेहता के इंस्पेक्टर चालू पांडे की ज़िंदगी, लगान से लेकर गंगाजल मे कर चुके हैं काम

बॉलीवुड एक्टर दया शंकर जिसे हम सब आज चालू पांडे के नाम से जानते हैं, उन्होंने अपने जबरदस्त अभिनय से हर किसी का दिल जीता है। भले ही दया शंकर का जन्म और पालन पोषण मुंबई में हुआ हो मगर वह मूल रूप से उत्तर प्रदेश के निवासी है। बता दें कि चालू पांडे उर्फ दया शंकर का गांव भदोही जिले में है और उनकी पत्नी भी वाराणसी के धौकलगंज की रहने वाली है। इतने बड़े स्टार होने के बावजूद भी दया आज तक अपने गांव को नही भूले और हर साल तीन से चार महीने वह अपना जीवन गांव में बिताते हैं। यही नही दया शंकर ने अपनी फ़िल्म धरम और कुछ महीने पहले आई ओटीटी सीरीज ‘रक्तांचल’ की शूटिंग भी वाराणसी में की है।

कौशल और प्रदर्शन पर काम करना सीखा :-

daya shankar pandey

हमेशा ही रिजेक्शन का सामना करने के बाद दया शंकर पांडे ने अपने कौशल और प्रदर्शन पर अधिक काम करना सीखा। एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया था, “मुझे पता है कि मेरे पास पहली नजर में किसी को प्रभावित करने के लिए व्यक्तित्व नहीं है। भगवान ने हमें ऐसा बनाया है। कड़वी सच्चाई यह है कि मैं किसी मेकअप के साथ भी हीरो की तरह नहीं दीखता हूँ। हमें उस वास्तविकता को स्वीकार करने की आवश्यकता है! लेकिन मैं जो कर सकता हूं वह अपने अभिनय कौशल पर अधिक ध्यान केंद्रित करना है।”

कैमरामैन के साथ बतौर असिस्टेंट भी किया काम :-

daya shankar pandey

दया शंकर के एक्टिंग की शुरुवात दूरदर्शन पर फिल्में देखने के बाद अभिनेताओं की नकल करने के साथ हुई। फिर जाकर उन्होंने स्कूल और कॉलेजों में थिएटर में अभिनय करना शुरू कर किया। उसके बाद फिल्म इंडस्ट्री में करियर बनाने के लिए कैमरामैन ज्ञान सहाय के असिस्टेंट के तौर पर काम शुरू किया और छोटे-छोटे रोल करने लगे। ऐसे में दया शंकर की पहली भूमिका ‘गुलाम’ के साथ आई।

फ़िल्म लगान से मिली अलग पहचान :-

film lagaan

इन सब के बाद आमीर खान स्टारर फ़िल्म लगान में दया शंकर का गोली का किरदार उनके करियर का टर्निंग पॉइंट साबित हुआ। इस फ़िल्म के बाद उनके काम को पहचान मिली और फिर उन्हें ‘गंगाजल’, ‘स्वदेश’, ‘रजनीति’ और ‘चक्रव्यूह’ जैसी फिल्मो में काम करते देखा गया।

daya shankar

उसके बाद रचनात्मक सलाहकार के रूप में ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में दया शंकर पांडे को शामिल किया गया और एक एपिसोड के सीरीज में उनको इंस्पेक्टर चालू पांडे की भूमिका दी गई। फिर जब उनका यह किरदार फेमस हुआ तो उन्हें हर घर में चालू पांडे के नाम से पहचान मिल गई। लोग दया शंकर को इसी नाम से जानने लगे। इसके अलावा टीवी सीरियल ‘महिमा शनिदेव की’ में दया की मुख्य भूमिका ने उनकी लोकप्रियता को दूसरे स्तर पर पहुंचा दिया।

Leave a Comment