बीते दिनों बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी के पति और बिज़नेस मैन राज कुंद्रा की पोर्नोग्राफी मामले में हुई गिरफ्तारी के बाद अब शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा की शादी टूटने की चर्चा बॉलीवुड गलियारों में जोरो शोरो पर है। दोनों की मुश्किलें कम होने का नाम नही ले रही है। दोनो एक मुश्किल घड़ी का सामना कर ही रहे थे कि अचानक अब हाल ही में दिल्ली की एक कोर्ट ने बुधवार को सिटी पुलिस से राज कुंद्रा और शिल्पा शेट्टी के अलावा कई अन्य के खिलाफ एक बिजनेसमैन के द्वारा की गई शिकायत मामले में लिए गए एक्शन की रिपोर्ट मांगी है। ऐसा इसलिए क्योंकि बिजनेसमैन ने शिल्पा शेट्टी और उनके पति राज कुंद्रा पर लाखों रुपयों की ठगी का आरोप लगाया है।
ठगी के साथ-साथ पैसों का गलत इस्तेमाल करने का भी लगाया आरोप :-
जी हां, ना सिर्फ ठगी बल्कि बिजनेसमैन विशाल गोयल का यह तक कहना है कि उन पैसों का गलत इस्तेमाल किया गया है। विशाल ने आरोप लगाया है कि शिल्पा और राज कुंद्रा समेत कुछ लोगों ने उनके साथ धोखा किया और साल 2018 में एक मुंबई आधारित कंपनी में लाखों रुपए निवेश करवाए जिसका उन्हें अबतक कोई रिटर्न नहीं मिला है और शेयर प्राइस भी गिर गए।
झूठ बोलकर विशाल गोयल से कंपनी में कराए निवेश :-
शिकायत में यह कहा गया कि आरोपियों ने जानबूझकर विशाल गोयल से 41,33,782 रुपये निवेश करवाए क्योंकि वो इन पैसों का इस्तेमाल गलत कामों के लिए करना चाहते थे। शिकायतकर्ता ने कहा कि राज कुंद्रा और दूसरे लोगों ने अपनी कंपनी में इनवेस्ट करने के लिए उन्हें झूठ बोला और कंपनी को लेकर एक बढ़ा-चढ़ाकर बातें बताई।
कंपनी को लेकर बताई थी गलत बातें :-
फिर उन्हें किसी तरह कंपनी में निवेश करने के लिए राजी किया और बताया कि ये कंपनी गेमिंग, एनिमेशन और ब्यूटी प्रोडक्ट्स जैसी चीजों से जुड़ी हुई होगी। लेकिन विशाल गोयल का कहना है कि उन्हें अभी हाल ही पता चला है कि ये कंपनी अडल्ट फिल्में बनाने और उसे फोन में चलाने का काम करती है।
स्वार्थी मकसद से पैसे छीनने का लगा आरोप :-
वही अधिवक्ता साहिल मुंजाल और रिया गांधी के माध्यम से दर्ज की गई शिकायत में कहा गया है कि इस तरह की बेईमान और दुर्भावनापूर्ण गतिविधियों का नतीजा ये है कि विशाल गोयल को पहले कंपनी में निवेश करने के लिए प्रेरित किया गया था और फिर उन्हें धोखा दिया गया और पैसे स्वार्थी मकसद से छीने गए हैं।
कई धाराओं के तहत शिकायत दर्ज करने कि की गई मांग :-
मालूम हो कि शिकायतकर्ता विशाल गोयल ने शिल्पा शेट्टी व राज कुंद्रा समेत अन्य छह बिजनेसमैन अपराधियों पर धोखाधड़ी और आपराधिक विश्वासघात, सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम, महिलाओं का अश्लील प्रतिनिधित्व (निषेध) अधिनियम और सेबी अधिनियम सहित भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज करने की मांग की है।