राखी विशेष: अरबाज खान-काजोल से लेकर ऐश्वर्या-शाहरुख तक, पर्दे की हिट रही इन भाई-बहन की जोड़ी

रक्षाबंधन यानि कि भाई बहनो का त्यौहार आने में अब बस कुछ ही दिन बचे हैं और बाजारों में इसकी चमक साफ देखी जा सकती है, पूरा बाजार रंग बिरंगे राखियो से सजा हुआ देखा जा सकता है। रक्षाबंधन का त्यौहार बताता है कि कच्चे धागों से बंधी भाई-बहन के रिश्ते की डोर कितनी मजबूत होती है। बचपन से वे कभी आपस मे लड़ते झगड़ते हैं, कभी कभी एक दूसरे से प्यार जताते तो कभी एक दूसरे के राज खोलते हैं। वास्तव मे, भाई-बहन एक ऐसे मित्र होते हैं जिनके बिना जिंदगी अधूरी होती है। सिनेमा जगत मे भी परदे पर कई ऐसे भाई बहन के किरदार दिखाए गए जो यादगार बन गए, तो चलिए आपको बताते हैं पर्दे के कुछ ऐसे ही बेस्ट भाई-बहन की बॉन्डिंग फैंस, जिन्होंने दर्शकों के दिलो पर अपनी छाप छोड़ दी थी।

जेनेलिया डिसूजा- प्रतीक बब्बर

जेनेलिया डिसूजा- प्रतीक बब्बर

जेनेलिया और प्रतीक ने फिल्म “जाने तु या जाने ना में” बहन-भाई का किरदार निभाया था, जो दर्शकों को काफी पसंद आई थी, फिल्म मे दोनों के बीच खूब नोंकझोंक होती रहती थी लेकिन वे दोनों एक दूसरे कि दिल की बात पढ़ लेते थे। फिल्म मे एक ऐसा मोमेंट आता है जब अदिति (जेनेलिया) को खुद पता नहीं होता कि वह जय(इमरान) से प्यार करती है लेकिन उसका भाई(प्रतीक) उसकी दिल की बात समझ जाता है और उसे जय के प्रति प्यार का एहसास दिलाता है।

अरबाज खान-काजोल

अरबाज खान-काजोल

फिल्म ‘प्यार किया तो डरना क्या’ में अरबाज खान को काजोल के बड़े भाई का किरदार निभाने के लिए दिया गया था। इस फिल्म मे माता पिता के गुजर जाने के बाद से विशाल(अरबाज) अपनी छोटी बहन मुस्कान(काजोल) का बहुत ख्याल रखते हैं और उसे जान से भी ज्यादा प्यार करते हैं, वो उसकी हर ख्वाहिश पूरी करता है लेकिन वो अपनी बहन को लेकर ओवरप्रोटेक्टिव है, जिस कारण कोई भी उसके बहन के करीब नहीं जाता। दर्शकों को भाई बहन की यह जोड़ी भी बहुत पसंद आई थी।

ऐश्वर्या -शाहरुख

ऐश्वर्या -शाहरुख ने वैसे तो पर्दे पर एक दूसरे के साथ कई रोमांटिक किरदार निभाए लेकिन फिल्म जोश में उन्होने एक दुसरे के भाई-बहन का किरदार निभाया था। वे एक ऐसे भाई के किरदार मे नज़र आए थे जो खूब मस्ती करते हैं और एक दूसरे के दिल की बात बखूबी समझते हैं। वे वास्तव मे एक ऐसे भाई-बहन के किरदार मे रहते हैं जो असल में एक दूसरे के बेस्ट फ्रेंड हैं।

श्वेता बसु प्रसाद-श्रेयस तलपड़े

श्वेता बसु प्रसाद-श्रेयस तलपड़े

फिल्म इकबाल में श्वेता और श्रेयस ने एक दुसरे के भाई बहन का किरदार निभाया था। फिल्म में श्वेता एक ऐसी बहन के किरदार मे नजर आई थीं जो अपने भाई के सपनों में यकीन रखती है और उसे उसकी मंजिल तक पहुंचाने के लिए उसकी मदद करती है। वह अपने भाई के जिंदगी की सबसे बड़ी प्रेरणा हैं, और उनके जिंदगी का सहारा है। इस किरदार ने दर्शकों के दिल को छू लिया था।

रणवीर सिंह-प्रियंका चोपड़ा

वैसे तो रणवीर और प्रियंका ने परदे पर पति पत्नी के किरदार मे नज़र आ चुके हैं, लेकिन फिल्म ‘दिल धड़कने दो’ में उन्होंने भाई-बहन का किरदार निभाया था। वो दोनों एक ऐसे भाई-बहन किरदार मे थे जो एक दूसरे को अपने माता पिता से बेहतर समझते हैं। आयशा( प्रियंका) को क्या सही नहीं लग रहा या बिजनेस और परिवार में उसका क्या योगदान है ये उसका भाई कबीर(रणवीर ) बहुत अच्छी तरह समझता है। दोनों इस फिल्म मे एक दूसरे के समझदार भाई-बहन की तरह नज़र आते हैं, जिसे दर्शकों ने बहुत पसंद किया था।

Manish Kumar

Leave a Comment