ठाकुर सज्जन सिंह उर्फ अनुपम श्याम का 63 साल की उम्र में निधन, लंबे समय से थे बीमार

छोटे पर्दे पर ठाकुर सज्जन सिंह का रोल कर मशहूर हुए उर्फ अनुपम श्याम का अचानक निधन हो गया है उनके शरीर के कई अंग काम करने बंद कर दिए थे। बता दे अनुपम श्याम टीवी सीरियल की मशहूर कलाकार थे। इन्होंने टीवी सीरियल प्रतिज्ञा में ठाकुर सज्जन सिंह का किरदार निभाकर काफी लोकप्रिय हुए थे। अनुपम श्याम पिछले साल से ही किडनी की बीमारी से जूझ रहे थे। इनके गुजरने से बॉलीवुड को काफी बड़ा नुकसान हुआ है।इनको श्रद्धांजलि देते हुए अशोक पंडित ने ट्वीट कर लिखा कि बहुत दुख हो रहा है कि टीवी के दिग्गज कलाकार अनुपम श्याम का निधन हो गया है।इनके जाने से टीवी इंडस्ट्रीज को काफी बड़ा नुकसान हुआ है। श्रद्धांजलि।

बता दें कि अनुपम श्याम पिछले साल लॉकडाउन से ही बीमार चल रहे थे। वे अस्पताल के आईसीयू में भर्ती थे । जिससे इनकी घर की हालत भी तंगी में गुजर रही थी। इसके लिए उन्होंने कई लोगों से मदद की  गुहार लगाए थे। इसी साल उन्होंने मन की आवाज प्रतिज्ञा के दूसरे सीजन के लिए उन्होंने अभिनय में वापसी भी की थी। वह सूट खत्म होने के बाद हर हफ्ते अपने डायलिसिस कराने जाते थे।गौरमतलब है कि अनुपम श्याम ने कई सारे फिल्मों में भी काम किया है परंतु इनको असली पहचान टेलीविजन से ही मिली। उनकी स्कूली शिक्षा प्रतापगढ़ मे हुई,  इसके बाद उन्होंने लखनऊ के भारतेंदु नाट्य अकादमी से थिएटर की पढ़ाई किए,  इन सबके बाद उन्होंने दिल्ली के श्रीराम सेंटर रंगमंडल में काम किए और देखते ही यह एक बड़े कलाकार के रूप में मुंबई आ गए।

अंतरराष्ट्रीय फिल्म से किए फिल्म की शुरुआत

ऐसे तो अनुपम श्याम का फिल्मी सफर अंतरराष्ट्रीय फिल्म से शुरू हुआ था। उन्होंने सबसे पहले ‘लिटिल बुड्ढा’ की एक फिल्म किए थे। इसके बाद उन्होंने शेखर सुमन की फिल्म बैंडिट क्वीन में काम किया था। इसी तरह इनका फिल्मी सफर आगे बढ़ता गया।

इन फिल्मों और सीरियल मे किया काम

हालांकि इनकी पहचान फिल्मों में उतनी नहीं हो पाई। इनके लुक्स और आंखों की वजह से इन्हें गुंडे और बदमाश के ही रोल मिला करते थे। इन्होंने आगे जाकर कई फिल्मों में छोटे-मोटे रोल किए। इनके उपलब्धि की बात करें तो इन्होंने फिल्मों में बैंडिट क्वीन, स्लमडॉग मिलेनियर, द वारियर, शिव शक्ति क्लब, रक्त चरित्र और जय गंगा जैसी फिल्मों में काम किया है। टीवी सीरियल में मन की आवाज प्रतिज्ञा, कृष्णा चली लंदन और डोली अरमानों की मैं नजर आए हैं।

Manish Kumar

Leave a Comment