बिलकुल हू-बहू इंदिरा गांधी दिख रही लारा दत्ता, एक्ट्रेस ने बताई मेकअप की इनसाइड स्टोरी

बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार और एक्ट्रेस लारा दत्ता की फ़िल्म “बेल बॉटम” का ट्रेलर बीते मंगलवार को रिलीज किया गया जिसके बाद अक्षय कुमार के अलावा जिस रोल की सबसे ज्यादा चर्चा हो रही है वो है इंदिरा गांधी का किरदार। जिसे एक्ट्रेस लारा दत्ता ने निभाया है। बतादें कि यह फ़िल्म 19 अगस्त को बड़े पर्दे पर दस्तक देगी और लोग ट्रेलर में लारा दत्ता को इंदिरा गांधी के किरदार में देख कर बेहद हैरान है।

इंदिरा गांधी का लुक पाने के लिए लारा दत्ता को करनी पड़ी थी काफी मेहनत, कहा - 4 घंटे तक कराना पड़ता था प्रोस्थेटिक मेकअप

यही नही सोशल मीडिया पर लोगों ने लारा दत्ता के मेकअप आर्टिस्ट की भी जमकर तारीफ की है। लम्बे समय तक बड़े पर्दे से दूर रहने के बाद लारा दत्ता ने इस फ़िल्म से वापसी की है और इंदिरा गांधी के लुक के लिए बेहद मेहनत की है। इस लुक को पाने के लिए लारा को अपने मेकअप आर्टिस्ट के साथ कई घण्टे बिताने पड़ते थे।

बिना स्क्रिप्प्ट पढ़े ही फ़िल्म के लिए हाँ कह दिया था लारा ने :-

इंदिरा गांधी का लुक पाने के लिए लारा दत्ता को करनी पड़ी थी काफी मेहनत, कहा - 4 घंटे तक कराना पड़ता था प्रोस्थेटिक मेकअप

एक इंटरव्यू में लारा दत्ता ने बताया कि एक दिन उन्हें एक फोन आया और कहा गया कि वेलोग एक फ़िल्म बना रहे हैं जिसमे उन्हें इंदिरा गांधी का किरदार निभाना है। लारा ने बताया कि यह सुनते ही उन्होंने बिना स्क्रिप्ट पढ़े फ़िल्म के लिए हां कह दिया था। हालांकि बाद में उन्हें ये अहसास हुआ कि उनकी जिमेदारी बेहद बढ़ गई हैं क्योंकि जिसका किरदार वह पर्दे पर निभाने वाली थी वो एक पब्लिक फिगर हैं।

इंदिरा गांधी के किरदार के लिए काफी करना पड़ा था रिसर्च :-

इंदिरा गांधी का लुक पाने के लिए लारा दत्ता को करनी पड़ी थी काफी मेहनत, कहा - 4 घंटे तक कराना पड़ता था प्रोस्थेटिक मेकअप

एक्ट्रेस ने आगे बताया कि इंदिरा गांधी की भूमिका निभाने के लिए उन्हें काफी रिसर्च और स्टडी करना पड़ा था। उन्होंने इंदिरा गांधी से जुड़ी कई किताबें पढ़ी थी, कई वीडिओज़ देखे थे, उनके चलने, बोलने और एक्सप्रेशंस पर बारीकियों से गौर किया था तब जाकर कुछ बात बनी थी।

कई बार हुआ था लुक टेस्ट :-

इंदिरा गांधी का लुक पाने के लिए लारा दत्ता को करनी पड़ी थी काफी मेहनत, कहा - 4 घंटे तक कराना पड़ता था प्रोस्थेटिक मेकअप

इंदिरा गांधी के अपने किरदार के बारे में आगे बात करते हुए लारा दत्ता ने बताया कि उनके मेकअप आर्टिस्ट ने भी इस किरदार के लिए कड़ी मेहनत की है। लारा ने बताया कि आखिरी लुक फाइनल करने से पहले उनका कई बार लुक टेस्ट किया गया था जिसके लिए उन्हें मेकअप लगाकर कई बार अलग-अलग एंगल से तैयार किया गया था और जब उनका लुक फाइनल हो गया तो इसके बाद शूटिंग से पहले हर एक शॉट देने के लिए 4-4 घंटे प्रोस्थेटिक मेकअप कराना पड़ता था।

Leave a Comment