पिता के पिटाई के बाद अक्षय कुमार ने हीरो बनने का लिया था फैसला, 14 फ्लॉप फिल्मों के बाद भी नहीं माने हार

बॉलीवुड के सबसे मशहूर अभिनेताओं में से एक अभिनेता अक्षय कुमार आज किसी पहचान के मोहताज नही है। साल में 3 से 4 फिल्मों में काम करने वाले अक्षय आज जिस मुकाम पर हैं वहां पहुंचने के लिए उन्होंने अपने जीवन में बेहद कड़ी मेहनत की है। आज भले ही खिलाड़ी कुमार की सारी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट होती हो मगर एक वक्त ऐसा भी था जब उनकी कुल 14 फिल्में फ्लॉप हुई थी। जी हां और इस बात का खुलासा खुद अक्षय कुमार ने अपने एक इंटरव्यू के दौरान किया था।

क्लास में फेल होने पर पिता ने की थी जमकर पिटाई :-

अपने इंटरव्यू में अक्षय ने अपने जीवन के उस वक़्त का किस्सा सुनाया था जब उन्होंने पहली बार एक्टर बनने का सोचा था। अक्षय ने बताया कि एक बार उनके पिता ने उनकी किसी क्लास में फेल होने के कारण जमकर पिटाई कर दी थीं। जिसके बाद बस अक्षय ने ये सोच लिया था कि वह एक दिन बड़े हीरो बनेंगे।

खुद से किया था हीरो बनने का वादा :-

पिता की जोरदार पिटाई के बाद अक्षय कुमार ने किया था हीरो बनने का फैसला, 14 फिल्में हुई थी बुरी तरह से फ्लॉप

अक्षय ने ये इंटरव्यू साल 2019 में आयोजित एचटी लीडरशिप समिट में शामिल होने के दौरान दिया था जहां उन्होंने अपने जीवन से जुड़े कई मजेदार किस्सों पर बात की थी। उन्होंने बताया था कि एक बार जब वह 7वीें कक्षा में फेल हो गए थे, तो उनके पिता हरी ओम भाटिया ने उनकी जमकर पिटाई की थी। जिसके बाद अक्षय ने खुद से कहा कि उन्हें ‘हीरो’ बनना है।

काम के प्रति हमेशा ईमानदार रहना चाहिए :-

अक्षय ने आगे अपने इंटरव्यू में कहा कि एक वक़्त था जब उनकी कुल 14 फिल्में बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हुई थी, मगर फिर भी उन्होंने हार नही मानी और कड़ी मेहनत करते गए। अक्षय ने आगे कहा,” अगर आप प्रोफेशनल हैं और एक एक्टर हैं, तो कड़ी मेहनत करिए, तभी आपके पास हमेशा काम रहेगा। यह उन सब लोगों के लिए भी है जो इस इंडस्ट्री में आना चाहते हैं। अपने काम के प्रति ईमानदार रहो।’

कैंसर जैसी बीमारी से जूझ रहे थे अक्षय कुमार के पिता :-

वैसे आपको बतादें कि जिस वक्त अक्षय अपनी फिल्म “वक़्त-द रेस अगेंस्ट टाइम” की शूटिंग कर रहे थे, उस दौरान उनके पिता हरी ओम भाटिया कैंसर जैसी बीमारी से पीड़ित थे। फ़िल्म वक़्त की कहानी भी बिल्कुल वैसी थी जैसी अक्षय की उस दौरान रियल जिंदगी थी। अपने इंटरव्यू में अक्षय ने कहा था कि इस मूवी की हर एक चीज उन्हें बेहद अच्छे से याद है।

उनके पिता कैंसर से लड़ रहे थे और इस मूवी में भी मिस्टर बच्चन को कैंसर पेशेंट बताया गया था। अक्षय ने आगे कहा था कि अगर आप उन दृश्यों को देखोगे, तो वे आपको रियल सीन लगेंगे। मानसिक रूप से उनके लिए ये बहुत ही इमोशनल मूवी थी। ऐसा कई बार हुआ कि कैमरा बंद हो गए लेकिन वह अपने आपको रोक नहीं पाए।

Leave a Comment